नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है? JNV Admission Process in Hindi

नवोदय विद्यालय भारत सरकार द्वारा शुरू की पूरी तरह से आवासीय विद्यालय हैं, छात्रों को विद्यालय परिसर में ही रहने और भोजन करने की, और सभी चीजों की सुविधा प्रदान की जाती है। Navodaya Vidyalaya केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली से Affiliated है।

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में भला कौन नहीं जानता, लेकिन Navodaya Vidyalaya me Admission Kaise Len? इस बारे में सभी अभिभावक नहीं जानते, सभी लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे नवोदय विद्यालय में पढ़ें खासकर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के माता-पिता यह चाहते हैं। कि उनके बच्चे नवोदय में पढ़ें, लेकिन Navodaya Vidyalaya me Admission Kaise Hota Hai? इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती हैं।

नवोदय में अच्छी पढ़ाई लिखाई और बच्चों के लिए अच्छी सुविधा के कारण ही नवोदय विद्यालय प्रसिद्ध हैं, इसीलिए हर कोई नवोदय में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहता है। तो इस लेख में हम आपको बताएंगे की जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन कैसे होता है (Navodaya Vidyalaya Admission Class 6) साथ ही कक्षा 9 और कक्षा 11 में एडमिशन की क्या आवेदन प्रक्रिया है।

नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है? Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Process in Hindi
नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?
Contents show

जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना

ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए व अवसर प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अंतर्गत ऐसे आवासीय विद्यालयों की परिकल्पना की गयी हैं जिनको Jawahar Navodaya Vidyalaya (JNV) का नाम दिया गया हैं। ग्रामीण परिवारों के वे छात्र/छात्राएं जो उत्तम श्रेणी की शिक्षा प्राप्त करने के लिए फीस देने में असमर्थ रहते हैं ऐसे छात्र/छात्राओं को अवसर प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय (JNVST) की शुरुआत की गयी हैं। 1

नवोदय विद्यालय की सहायता से गरीब व ग्रामीण परिवार के विद्यार्थी भी शहरी क्षेत्र एवं अच्छे परिवारों के विद्यार्थियों की भांति अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और तेजी से आगे बढ़कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकेंगे। सम्पूर्ण देश के ग्रामीण क्षेत्रों में नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidhyalaya Sangathan- NVS) की स्थापना की गयी हैं ताकि वहां के छात्र/छात्रा भी पढ़-लिख सकें और आगे बढ़ सके।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं। नवोदय विद्यालय क्या हैं ? इसके उद्देश्य क्या हैं ? कौन सी कक्षाओं में प्रवेश लिए जा सकते हैं आदि अन्य जानकारी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रहें हैं। Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Class 6 से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से जुड़े रहिये।

यह भी पढ़े :- जवाहर नवोदय विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म 2024-25

जवाहर नवोदय विद्यालय क्या है?

भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश के प्रत्येक जिले में एक नवोदय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। इस विद्यालय में शयन कक्ष, भोजन कक्ष, कर्मचारी कक्ष, आवास कक्ष और खेलने के लिए ग्राऊंड व अन्य बहुत सुविधायें उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अतिरिक्त इन विद्यालयों में लाइब्रेरी, खेल का मैदान, प्रयोगशाला आदि की सुविधा भी दी जाएंगी।

Navodaya Vidyalaya देश के हर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किये जाने हैं। मुख्य रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को उनकी प्रतिभा दिखने का अवसर प्रदान करने के लिए यह विद्यालय स्थापित किये गए हैं। जेएनवी में कक्षा 6, 9 और 11 (NVS Admission 2024) में अभ्यर्थी एडमिशन ले सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

यहाँ हम आपको नवोदय विद्यालय से संबंधित विशेष तथ्यों के विषय में सूचित करने जा रहें हैं। Jawahar Navodaya Vidyalaya से जुड़े इन विशेष तथ्यों के बारे में जानने के लिए नीचे दी गयी सारणी देखिये –

आर्टिकल का नाम जवाहर नवोदय विद्यालय
चयन आधार प्रवेश परीक्षा
प्रवेश स्तर राष्ट्रीय स्तर
प्रवेश कक्षा 6, 9 और 11
लाभार्थी देश के सम्पूर्ण विद्यार्थी
उद्देश्य उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना
आवेदन मोड ऑनलाइन
कक्षा 6 परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी
वर्तमान सत्र वर्ष 2024
आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in

नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?

जवाहर नवोदय विद्यालय में हर साल कक्षा 6 कक्षा 9 और कक्षा 11 के लिए आवेदन मांगें जाते हैं जिसमें अधिकतर कक्षा 6 में ही शीटें उपलब्ध होती हैं अन्य कक्षाओं में शीटें रिक्त होने पर ही आवेदन मांगें जाते हैं, जवाहर नवोदय विद्यालय समिति हर साल सितम्बर से दिसंबर के दौरान सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म {jnvst entrance exam form} जारी करता है। सभी छात्र अपनी पात्रता के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, ऑनलाइन फॉर्म भरने के पश्चात प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का रिजल्ट मेरिट और आरक्षण के आधार पर जारी किया जाता है,

प्रवेश परीक्षा के बाद जिन छात्रों का चयन होता है उन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन दिया जाता है, यहां हमने नवोदय विद्यालय में सभी कक्षाओं में एडमिशन की प्रक्रिया दे रखी है, आप जिस कक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं उस कक्षा की सम्पूर्ण जानकारी देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

जानें जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे लें

यहाँ हम आपको नवोदय विद्यालय के विषय में सूचना प्रदान करने जा रहें हैं कि किस प्रकार आप कक्षा 6, 9 और 11 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बारे में जानने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें। आइये Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission class 6th, 9th, 11th online apply process जानते हैं दिए गए कुछ स्टेप्स के माध्यम से –

JNV कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको Click Here to Class VI Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने सर्टिफिकेट पीडीएफ खुलकर आ जाएगा। इसके बाद आप इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर भर लें ।
  • उसके बाद आपको वापस उसी पेज पर जाना होगा, और पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको पासपोर्ट साइज फोटो, फॉर्म और सिग्नेचर स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
  • उसके बाद आपको Submit & Preview के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा भरा गया फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारी की जाँच कर लें, सभी जानकारी सही होने पर फाइनल सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आपकी आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

कक्षा 9 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक www.nvsadmissionclassnine.in पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको क्लास 9th एडमिशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक सूचना भरें।
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कक्षा 11 में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कैसे करें – रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया हैं –navodaya-vidhyalya
  • पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको for candidate के अनुभाग में जाना होगा।
  • अब आपको candidate to click here for REGISTRATION phase I के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा। आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं –jawahar-navodaya-vidhyalya
  • यहाँ सबसे पहले आपको अपने स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, कैंडिडेट का नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि भरनी होंगी।
  • और अब कैप्चा कोड भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड दे दिया जायेगा।
  • और इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

लॉगिन कैसे करें?

  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन अनुभाग में जाना होगा।
  • यहाँ आपको अपना यूजर नाम/रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना पासवर्ड भी दर्ज करना होगा।
  • और अब आपको फॉर्म में दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा।
  • लास्ट में आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
  • यहाँ आपको click here to phase 2 registration के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दी गयी इमेज में दिखाया गया हैं-
    नवोदय विद्यालय एडमिशन
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आजयेगा।आपको अपनी personal details और communication details भरनी होगा।
  • डिटेल्स भरने के बाद आपको फॉर्म सेव करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से देख सकते हैं-
    नवोदय विद्यालय एडमिशन
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यहाँ आपको फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारी एक बार चेक कर लें। जानकारी सही होने पर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दें।

अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म फेज 3 में पूछी गयी सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होंगी। यहाँ आपको कक्षा 10 से जुडी सूचनायें भरनी होंगी –

  • सबसे पहले आपको marks या grade जो आपने दसवीं कक्षा में प्राप्त किये हो उसका चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको 10वीं कक्षा के विषय और प्राप्तांक फॉर्म में भरने होंगे।
  • और अपनी 10वीं की मार्कशीट अपलोड करनी होगी। जिसका साइज 100 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको सेव डाटा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका फेज 3 रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

अब आपकी स्क्रीन पर CLICK HERE TO DOWNLOAD APPLICATION FORM का एक लिंक आएगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपको प्रिंट एप्लीकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपका फॉर्म प्रिंट हो जायेगा। आप इस फॉर्म को सुरक्षित अपने पास रख लें।

जेएनवी (जवाहर नवोदय विद्यालय) में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधायें

  • शिक्षा
  • यूनिफार्म
  • भोजन की सुविधा
  • शयन कक्ष की सुविधा
  • लेखन सामग्री की सुविधा जैसे -पेन, पेंसिल, नोट बुक, पुस्तक, रबर आदि
  • खेल के मैदान की सुविधा
  • दैनिक प्रयोग की सामग्री की व्यवस्था की सुविधा

नवोदय विद्यालय द्वारा इन सुविधा के अतिरिक्त विद्यार्थियों पर होने वाले अन्य खर्च भी वहन किये जाते हैं। इन खर्चों के विषय में जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स देखिये –

  • विद्यार्थियों की यात्रा के लिए एयर कंडियों बस/ट्रैन की व्यवस्था पर खर्च
  • केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड शुल्क
  • चिकित्सा आदि पर खर्च

विद्यार्थियों को कुछ अन्य सुविधायें और सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा विद्यालय विकास निधि से खर्च वहन किये जाते हैं। जिसके बारे में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताने जा रहें हैं। आइये देखते हैं-

  • सार्वजनिक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे
  • विद्यालयों में विद्यार्थी के अनुरक्षण के लिए सीसीटीवी कैमरे
  • कॉउंसलर की नियुक्ति
  • सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति

अन्य दी जाने वाली सुविधायें

  • सुरक्षा और संरक्षा
  • स्वास्थ्य देखभाल
  • आपातकालीन चिकित्सा
  • डाक्टरों और नर्स की व्यवस्था
  • अग्नि सुरक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?

  1. प्रतिभाशाली ग्रामीण विद्यार्थियों को उनकी आर्थिक स्थिति पर ध्यान न देते हुए बल्कि उनकी गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए उन्हें कुछ कर दिखाने व अपना भविष्य उज्जवल बनाने का अवसर प्रदान करना।
  2. सम्पूर्ण देश में एक समान माध्यम जैसे इंग्लिश और हिंदी के शिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराना।
  3. विद्यालय में रहने वाले विद्यार्थियों के रख-रखाव, आवास और अन्य प्रबंध करना।
  4. शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं अनुभव और सुविधाओं के द्वारा स्कूल शिक्षा के सुधार के केंद्र बिंदु के रूप में कार्य करना।
  5. राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना।

जेएनवी में एडमिशन के लिए पात्र कौन हो सकते हैं ?

सभी अभ्यर्थियों के लिए

  • जिस जिले के विद्यालय में प्रवेश (ADMISSION) प्रासम्भ हुए हैं केवल उसी जिले के रहने वाले उक्त विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं।
  • कक्षा 6 (Navodaya Vidyalaya Admission class 6) के विद्यार्थी की उम्र 9 से 13 साल के बीच होनी चाहिए और विद्यार्थी ने कक्षा 5 मान्यता प्राप्त स्कूल ने उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • प्रवेश के लिए कक्षा 9 के विद्यार्थी की उम्र 13 से 16 साल के बीच होनी चाहिए और विद्यार्थी ने कक्षा 8 मान्यता प्राप्त स्कूल से प्राप्त की होनी चाहिए।
  • कक्षा 11 के विद्यार्थी की उम्र 14 से 18 साल के बीच होनी चाहिए और विद्यार्थी ने कक्षा 10 केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • कोई भी परीक्षार्थी एंट्रेंस एग्जाम ने दूसरी बार बैठने के योग्य नहीं हैं।

ग्रामीण अभ्यर्थियों के लिए

  • न्यूनतम 75% स्थान ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यार्थियों और शेष 25% स्थान शहरी क्षेत्र के विद्यार्थिओं द्वारा भरे जायेंगे।
  • उम्मीदवार छात्र/छात्रा ने कक्षा 5वीं उक्त जिले से ही उत्तीर्ण की होनी चाहिए जहाँ वह प्रवेश लेने का इच्छुक हैं।
  • अभ्यर्थी को जिलाधिकारी, तहसीलदार या खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जारी किया गया, इस आशय का प्रमाण देने होगा कि वह ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हैं।

शहरी अभ्यार्थियों के लिए

  • जिन अभ्यर्थियों ने किसी भी शहरी क्षेत्र में कक्षा तीन,चार व पांचवीं ही हैं वह शहरी क्षेत्र का अभ्यर्थी मन जायेगा।
  • जो 2011 की जनगणना के या अन्य किसी सरकारी अधिसूचना के द्वारा निर्धारित किया गया हैं।

JNV (नवोदय विद्यालय में प्रवेश) लेने हेतु प्रमुख दस्तावेज कौन से हैं

  1. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  2. जेएनवी की शर्तों के अनुसार योग्यता प्रमाण पत्र
  3. विद्यार्थी के हस्ताक्षर
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. अभिभावक के हस्ताक्षर
  6. एनएओएस से अध्ययन करने वालो के लिए निर्धारित निवास प्रमाण पत्र
  7. अगर कोई अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए दिया जाने वाला स्थान आरक्षण
  1. हर जिले में कम से कम 75% स्थान ग्रामीण विद्यार्थियों और शेष स्थान शहरी क्षेत्रो विद्यार्थियों के लिए रखा गया हैं।
  2. कुल स्थानों में से लगभग 1/3 भाग बालिकाओं द्वारा भरा जायेगा।
  3. जिले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्ग के विद्यार्थियों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षित किया जायेगा।
  4. ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
  5. दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा 3% सीटें आरक्षित रखी गयी हैं।
प्रवेश परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड
  • नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • आपको selection test admit card 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड भरना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • अब आपको इसको डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखे।
  • इस प्रकार आपकी यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा/चयन परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रवेश देने हेतु एक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। प्रति वर्ष लाखो की संख्या में छात्र/छात्रा नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रवेश परीक्षा देते हैं। नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए सभी छात्रों को चयन परीक्षा देनी होगी। जो छात्र/छात्रा इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्ही छात्र को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा। 30 अप्रैल 2024 को कक्षा 6 के छात्र/छात्राओं के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

(JNV) जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा रिजल्ट

जवाहर नवोदय विद्यालय की सिलेक्शन एग्जाम के बाद समिति द्वारा इसका रिजल्ट जारी किया जाता हैं। रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही की जाती हैं। जेएनवी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आप नीचे दिए गयी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

  • nvsadmissionclassnine.in
  • cbseitms.nic.in (कक्षा 6 का रिजल्ट 2024 देखने के लिए)
  • nvsadmissionclasssix.in (कक्षा 9 का रिजल्ट देखने के लिए)
  • cbseit.in

जवाहर नवोदय विद्यालय से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

जेएनवी कक्षा 6 के लिए आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं ?

अगर आप कक्षा 6 में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं तो आप आवेदन करने की प्रोसेस हमारे लेख में देख सकते हैं और आसानी से सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस क्या हैं?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस विस्तारपूर्वक जानने के लिए आप हमारा लेख देख सकते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा रिजल्ट कैसे देख सकते हैं?

अगर आप अपना या अपने बच्चे का नवोदय विद्यालय रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा होगा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। आपके सामने एक फॉर्म आएगा आपको अपना रोल नंबर आदि जानकारी भरनी होंगी। आपका रिजल्ट आ जायेगा।

Jawahar Navodaya Vidyalaya से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

जवाहर नवोदय विद्यालय से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 0120 – 2405968, 69, 70, 71, 72, 73 है। इनमें से किसी भी नंबर पर सम्पर्क करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा चयन परीक्षा के आधार पर कैंडिडेट को प्रवेश दिया जाता है।

  1. जनवि की स्थापना (navodaya.gov.in) ↩︎
Photo of author

Leave a Comment