Khatu Shyam Ji Darshan Registration 2023 Online Booking at shrishyamdarshan.in

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

Khatu Shyam Ji Darshan Registration 2023 Online Booking- जैसे की हम सभी जानते हैं की कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान के प्रसिद्ध धाम खाटू श्याम जी के मंदिर के कपाट को बंद कर दिए गए थे किन्तु अब इक्छुक भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन कर पाएंगे। भक्तों को ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

आपको इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण श्री श्याम दर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर करना होगा। जिला प्रशासन तथा श्री श्याम मंदिर कमेटी राजस्थान द्वारा संयुक्त निर्णयानुसार कुछ नियम शर्तों के अधीन खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों के लिए कपाट खोले गये हैं।

यदि आप भी दर्शन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी बुकिंग करनी होगी। वेबसाइट के माध्यम से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसमे आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

फॉर्म को भरने के बाद इसमें अपनी दर्शन की तिथि और समय को अंकित करना है जिसके बाद आपके दर्शन के कन्फोर्मशन हो जाने पर आपको मेसेज के माध्यम से इसका पता लग जाएगा साथ ही आपको बुकिंग आईडी भी प्राप्त हो जाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Khatu Shyam Ji Darshan Registration Online Booking at shrishyamdarshan.in
Khatu Shyam Ji Darshan Registration Online Booking at shrishyamdarshan.in

आज के इस आर्टिकल में हम आपको खाटू श्याम ऑनलाइन बुकिंग 2023, Khatu Shyam Ji दर्शन Online Booking कैसे करें, Khatu Shyam Ji Darshan Registration की प्रक्रिया आदि के बारे में बताने जा रहे हैं. Khatu Shyam Ji Darshan Registration Online Booking ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

आप सभी ने बागेश्वर धाम के बारे में तो सुना ही होगा। अगर आप भी वहां पर जाना चाहते है। तो यहाँ जानिए कैसे बागेश्वर बालाजी जाएँ पूरी जानकारी

Khatu Shyam Ji Darshan Registration

आर्टिकलKhatu Shyam Ji Darshan Booking
अथॉरिटीश्याम मंदिर कमेटी
मंदिर का नामबाबा खाटू श्याम जी
पंजीकरण माध्यमऑनलाइन
अवस्थितिराजस्थान
जिलासीकर
वर्ष2023
दर्शन चरण2
प्रति चरण दर्शनार्थी संख्या7500
आधिकारिक वेबसाइटshrishyamdarshan.in

खाटू श्याम जी से सम्बंधित जानकारी :-

खाटू श्याम जी के कुछ अन्य नामबर्बरीक ,मोरवीनंदन ,मोरछड़ी धारक ,लखदातार
वाहननीला घोडा
मंदिर निर्माताराजा रूप सिंह चौहान
मंदिर अवस्थितराजस्थान
पिता का नामघटोत्कच्छ
मातामोरवी

खाटू श्याम दर्शन से पूर्व ध्यान रखने योग्य बातें –

यदि आप भी Khatu Shyam Ji Darshan करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से करना होगा पंजीकरण से पूर्व कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा। –

  • श्री श्याम मंदिर को भक्तों के लिए दर्शन हेतु खोला जा रहा है जिसके लिए आपको covid -19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
  • दर्शन के लिए इक्छुक व्यक्तियों को अपना ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकृत होने पर ही आपको खाटू श्याम जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।
  • covid -19 दिशा-निर्देश का पालन करते हुए जिला प्रशासन तथा स्थानीय पुलिस द्वारा दर्शन के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी!
  • covid -19 से सदिंग्ध व्यक्ति की सूचना स्वस्थ्य विभाग या जिला प्नशासन को देनी होगी।
  • शुक्ल एकादशी, शुक्ल द्वादशी तथा साप्ताहिक अवकाश के समय आम दर्शनार्थ के लिए मंदिर के पट्ट बंद रहेंगे। आप चाहें तो shri shyam darshan की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन दिनों श्याम जी के दर्शन ऑनलाइन कर सकते है।
  • आप यदि अपना पंजीकरण करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खाटू श्याम जी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.shrishyamdarshan.in पर जाना होगा।

दर्शन का समय

सुबह 06:00 से लेकर दिन के 1:00 बजे तक
दिन के 04:00 बजे से शाम के 09:00 बजे तक

दर्शानार्थियों को अनिवार्य रूप से निम्न बातों का ध्यान रखना होगा

कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्वयं तथा अन्य लोगों के बचाव के लिए भक्तों को विशेष ध्यान देना होगा तथा किन-किन बातों को दर्शानार्थियों द्वारा ध्यान में रखना आवश्यक होगा आईये जानते हैं-

  • मंदिर में दर्शनार्थियों को प्रसाद, फूलों की माला, ध्वजा, नारियल जैसी सामग्री को ले जाना वर्जित किया गया है
  • दर्शन के लिए पंक्ति में लगने से पहले पंजीकरण निरिक्षण केंद्र में आपके पास दर्शन पंजीकरण, आधार कार्ड तथा आपके कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है जिसकी जाँच की जाएगी तभी आपको दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
  • कोरोना संदिग्ध होने पर आपको परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • यदि आपको कोरोना टीके का दूसरा डोज नहीं लगा है तो आपको अपनी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट को साथ रखना होगा।
  • दर्शन से पहले सभी भक्तों को अपने हाथ पैर साबुन से धोकर ही प्रवेश करना होगा।
  • मंदिर परिसर में किसी भी वस्तु को आवश्यक न छुएं अपने साथ सेनेटाइजर रखें।
  • भक्तों को अपने जूते तथा चप्पलों को अपनी गाड़ी या रुकने के स्थान पर उतार कर ही अंदर आने की अनुमति होगी।
  • प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा साथ ही दर्शनार्थियों द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
  • मंदिर परिसर में अनावश्यक तौर पर भीड़ बढ़ने से बचें। और दर्शन के बाद अपने गंतव्य की और निकल जाएँ।
  • सभी भक्तों को दर्शन पंजीकरण करना अनिवार्य है इसके बिना आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • दर्शन पंजीकरण से एक दिन में एक बार ही दर्शन का मौका दिया जाएगा पुनः दर्शन के लिए आपको प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • वह सभी बच्चे जिनकी आयु 10 साल से कम हो ,गर्भवती महिलाओं ,60 साल से अधिक आयु के लोगों तथा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को यात्रा न करने की सलाह है जब हालत सामान्य हों तभी दर्शन करें।

खाटू श्याम जी की आरती का समय

आरती सर्दियों का समय गर्मियों का समय
मंगल आरतीप्रातः 5:30 बजेप्रातः 4 :30 बजे
श्रृंगार आरतीप्रातः 8 बजेप्रातः 7 बजे
भोग आरतीदोपहर 12:30 बजेदोपहर 1:30 बजे
संध्या आरतीशाम 6:30 बजेशाम 7:30 बजे
रात्रि आरतीरात्रि 9 बजेरात्रि 10:00 बजे

Khatu Shyam Ji Darshan ONLINE Registration 2023

यदि आप भी खाटू श्याम जी के दर्शन के अभिलाषी हैं तो आपको इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। Khatu Shyam Ji Darshan Registration 2023 Online Booking कैसे करें इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा –

  • सबसे पहले आपको Khatu Shyam Ji Darshan Registration की Online Booking के लिए श्री श्याम दर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट shrishyamdarshan.in में जाना होगा।
  • वेबसाइट में जाते ही आपके सामने वेबसाइट का पेज ओपन होगा जिसमे आपको जनरल बुकिंग, तत्काल बुकिंग, और फॉर्नर बुकिंग का विकल्प दिखाई देगा।
  • यहाँ से आपको श्रेणी का चयन कर लेना है इन श्रेणी में से आपको GENERAL BOOKING वाले तब पर क्लिक कर देना है।
  • GENERAL BOOKING पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको पंजीकरण का फॉर्म दिखाई देगा जो कुछ इस प्रकार से होगा –KHATU SHYAAM PANJIKARN
  • इस पंजीकरण फॉर्म में आपको डेट (दिनांक),टाइम स्लॉट, टोटल सदस्य, आपका नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर मोबाइल नंबर ,आदि को भरना होगा।
  • इसके बाद आपको BOOK DARSHAN के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आपका कुछ आसान स्टेप्स की सहायता से दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हो जाएगा।

Shegaon Gajanan Maharaj Online Booking

खाटू श्याम दर्शन टिकट ऑनलाइन कैसे खोजें ?

वेब पोर्टल पर आपको टिकट को खोजने की प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

यह भी देखेंUP बाल कन्या वृद्धि योजना

UP बाल कन्या वृद्धि योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म | लाभ व पात्रता

  • सबसे पहले आपको खाटू श्याम जी दर्शन के आधिकारिक वेबसाइट shrishyamdarshan.in पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट पर आपको होम पेज दिखाई देगा।
  • इस होम पेज पर आपको पंजीकरण पृष्ठ के ऊपर दाहिनी तरफ खोज टिकट (SEARCH TICKET ) पर क्लिक करना होगा, जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।-KHTU SHYAAM ऑनलाइन पंजीकरण
  • अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको संबंधित क्षेत्र में टिकट नंबर को टाइप करना होगा।
  • नंबर दाल लेने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन अपर आपको टिकट विवरण दिखाई देगा।

Khatu Shyam Ji Darshan ONLINE Registration से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

खाटू श्याम जी मंदिर के कपाट दशनार्थियों के लिए कब से खोले गए हैं ?

खाटू श्याम जी मंदिर के कपाट दशनार्थियों के लिए 3 फरवरी 2022 से खोल दिए गए हैं।

श्री श्याम दर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

श्री श्याम दर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट shrishyamdarshan.in है।

खाटू श्याम जी का मंदिर कहाँ है ?

खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान,भारत में स्थित है।

Khatu Shyam Ji Darshan Registration Online Booking कैसे करें?

Khatu Shyam Ji Darshan Registration Online Booking के लिए आपको स्टेप-बाई स्टेप आर्टिकल में बताया गया है।

पंजीकरण निरिक्षण केंद्र में आपके पास किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

पंजीकरण निरिक्षण केंद्र में आपके पास दर्शन पंजीकरण ,आधार कार्ड तथा आपके कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र का होना आवश्यक हैतभी आपको प्रवेश करने दिया जाएगा।

ऑनलाइन खाटू श्याम दर्शन टिकट कैसे खोजें सकेंगे ?

ऑनलाइन खाटू श्याम दर्शन टिकट को सर्च करने की प्रक्रिया को आर्टिकल में बताया गया है।

खाटू श्याम जी की आरती का समय क्या है ?

खाटू श्याम जी की आरती का समय सर्दियों तथा गर्मियों में अलग अलग है। जिसके बारे में हमने आर्टिकल में बताया हुआ है।

खाटू श्याम जी दर्शन के लिए पंजीकरण कैसे कर सकेंगे ?

खाटू श्याम जी दर्शन के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको shrishyamdarshan.in की वेबसाइट में जाना होगा इसकी प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता दी है जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपना पंजीकरण ऑनलाइन करा सकेंगे।

संपर्क पता –

खाटू श्याम जी मंदिर का पता
Village of Khatushyamji,
जिला -सीकर (राजस्थान ,भारत )

आशा करते हैं आप सभी को Khatu Shyam Ji Darshan Registration 2023 के बारे में जानकारी मिल गयी होगी यदि फिर भी आपको इससे सम्बंधित कुछ अन्य सवाल पूछने हैं तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।हम आपके हर सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद !

यह भी देखेंराजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना | Rajasthan Transport Voucher Scheme: रजिस्ट्रेशन | आवेदन फॉर्म

राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना | Rajasthan Transport Voucher Scheme: रजिस्ट्रेशन | आवेदन फॉर्म

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें