आर्मी में सैलरी कितनी होती है – Indian Army Pay & Allowance

भारतीय सेना के द्वारा समय समय पर सैनिकों को दिये जाने वाले वेतन और अन्य सुविधाओं में बदलाव किया जाता है। वर्तमान में भारतीय सेना सबसे उचित वेतन प्रदान करने वाले संस्थानों में से एक है। देशभर में लागू हुये सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैनिकों के वेतन और भत्तों में बढोत्तरी की गयी है। ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

भारतीय सेना के द्वारा समय समय पर सैनिकों को दिये जाने वाले वेतन और अन्य सुविधाओं में बदलाव किया जाता है। वर्तमान में भारतीय सेना सबसे उचित वेतन प्रदान करने वाले संस्थानों में से एक है।

देशभर में लागू हुये सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैनिकों के वेतन और भत्तों में बढोत्तरी की गयी है। भारतीय सेना में रैंक और कमीशन के आधार पर भी सैनिकों के वेतन में बढोत्तरी की गयी है।

भारतीय सेना के द्वारा सैनिकों को अपने वेतन की जानकारी ऑनलाईन देखने की भी सुविधा प्रदान की जाती हैं।

सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के लागू होने के बाद भारतीय सेना में सैनिकों का वेतन जानने के लिये नीचे दी गयी सूची देखें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आर्मी में सैलरी कितनी होती है - Indian Army Pay & Allowance
आर्मी में सैलरी कितनी होती है – Indian Army Pay & Allowance

भारती सेना सैलरी सूची Pay & Allowance Indian Army

पद मूल वेतन सैन्य सेवा वेतन पूर्ण वेतन
सिपाही520026,900+डीए+अन्य भत्ता
नायक25,500520030,700+डीए+अन्य भत्ता
हवलदार29,200520034,400+डीए+अन्य भत्ता
नायब सूबेदार35,400520040,600+डीए+अन्य भत्ता
सूबेदार44,900520050,100+डीए+अन्य भत्ता
सूबेदार मेजर47,600520052,800+डीए+अन्य भत्ता
लेफ्टिनेंट56,100 से 1,77,50015,500डीए+अन्य भत्ता
कैप्टेन61,300 से 1,93,90015,500डीए+अन्य भत्ता
मेजर69,400 से 2,07,20015,500डीए+अन्य भत्ता
लेफ्टिनेंट कर्नल1,21,200 से 2,12,40015,500डीए+अन्य भत्ता
कर्नल1,30,600 से 2,15,90015,500डीए+अन्य भत्ता
ब्रिगेडियर1,39,600 से 2,17,60015,500डीए+अन्य भत्ता
मेजर जनरल1,44,200 से 2,18,200डीए+अन्य भत्ता
लेफ्टिनेंट जनरल1,82,200 से 2,24,100डीए+अन्य भत्ता
लेफ्टिनेंट जनरल+एचजी स्केल2,05,400 से 2,24,400डीए+अन्य भत्ता
लेफ्टिनेंट जनरल2,25000 निर्धारितडीए+अन्य भत्ता
जनरल2,25000 निर्धारितडीए+अन्य भत्ता

Indian Army Pay Scale 7th CPC

भारतीय सेना के वेतन को आप नीचे दी हुयी तालिका के माध्यम से समझ सकते हैं। सातवीं सीपीसी मैट्रिक टेबल के अनुसार आप जान सकते हैं की कौन से रेंक के अनुसार कितना वेतन भत्ता बढ़ाया जाता है। ये समझना अब आपके लिए काफी आसान हो गया है।

Indian-Army-Pay-Scale-7th-CPC

Pay & Allowance Indian Army Pay Scale 7th CPC

जैसे की आपने देखा होगा की सेना में अलग-अलग पद होते हैं यानी की हर एक पद के लिए अलग-अलग वेतन दिया जाता है। यहां तक की अगर आप किसी नक्सली इलाके में तैनात है तो उसके हिसाब से भी आपको अलाउंस दिया जाएगा।

और आपका ग्रेड पे भी शामिल किया जाता है। जो युवा आर्मी में जाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए ये जानना बहुत जरुरी है की किस सैन्य पद से उनको वेतन दिया जाएगा।

7 वां केंद्रीय वेतन आयोग सीपीसी

आर्टिकल Pay & Allowance Indian
Army Pay Scale 7th CPC
विभागडिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेंस
सत्र2023
आयोगसातवां वेतन आयोग
सीपीसीसेंट्रल पे कमीशन
आधिकारिक वेबसाइट mod.gov.in

7th सीपीसी क्या है ?

सेंट्रल पे कमीशन एक आयोग है जो प्रत्येक 10 साल में अपने कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने की सिफारिशें करते हैं। सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 29 जून 2016 से स्वीकारा गया था।

जिसे 1 जनवरी 2017 से लागू किया जा चुका है। शोध के अनुसार जिसमें 50 लाख सरकारी कर्मचारी, 58 लाख पेंशन भोगी में कुल 23.55 प्रतिशत बढ़ोतरी की गयी।

Allowance क्या है ?

क्या आप जानते है अलाउंस क्या होता है ? Allowance एक प्रकार का वेतन से मिलने वाला अलग-अलग गतिविधियों के लिए सरकार द्वारा मिलने वाला भत्ता है।

जिसमें आपका व्यय अधिक हो। सैनिकों को इस तरह से अलाउंस दिए जाते हैं जैसे घर का किराया, परिवहन सुविधाएँ दी जाती है। इंडियन आर्मी में भी एक सैनिक को अलग-अलग तरीके से हर महीने के वेतन से अलग भत्ते दिए जाते हैं। जैसे –

किट रख रखाव के लिए400 रूपये प्रतिमाह
परिवहन भत्ता1,600 से 3,200 रूपये
स्पेशल फोर्सेज9,000 रूपये
पैराशूट पे9,000 रूपये प्रतिमाह
फ्लाईंग पे1,200 रूपये
सियाचिन14,000 रूपये
ऊंचाई वाले स्थान पर तैनाती के लिए5,600 रूपये

Indian Army Salary Slip कैसे डाउनलोड करें?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आप भारतीय सेना में कार्यरत हैं तो आपके लिये यह जानना बेहद आवश्यक है कि इंडियन आर्मी सैलरी स्लिप कैसे डाउनलोड करें।

यदि आप भारतीय सेना में कार्यरत कर्मचारियों की सैलरी स्लिप ऑनलाईन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको चरणबद्व तरीके से इन स्टेप्स का पालन करना होगा।

  • इंडियन आर्मी सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले हमराज पोर्टल पर विजिट करें।
  • हमराज पोर्टल पर विजिट करने के लिये यहां क्लिक करें
  • पोर्टल के होम पेज पर जाने के लिये सैन्य कर्मचारी को अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।इंडियन आर्मी सैलरी स्लिप कैसे डाउनलोड करें-Pay & Allowance Indian Army
  • सैलरी स्लिप देखने के लिये कर्मचारी की प्रोफाईल के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप जिस महीने की सैलरी स्लिप देखना चाहते हैं। उस महीने की तिथि, महीना और वर्ष चुन लें।
  • इसके बाद कर्मचारी कोड दर्ज करें और इंडियन आर्मी सैलरी स्लिप के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इंडियन आर्मी सैलरी स्लिप के विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सैलरी स्लिप प्रदर्शित हो जायेगी।
  • आप इस सैलरी स्लिप को डाउनलोड अथवा प्रिंट भी कर सकते हैं।
Army Pay Scale 7th CPC से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर
7th सीपीसी क्या है ?

सेंट्रल पे कमीशन एक आयोग है जो प्रत्येक 10 साल में अपने कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने की सिफारिशें करते हैं।

CPC की FULL FORM क्या है ?

CPC की FULL FORM- Central pay Commission

क्या सेन्ट्रल पे कमीशन का लाभ सभी पात्र सैनिकों को समान रूप में प्रदान किया जाता है ?

नहीं सेन्ट्रल पे कमीशन के माध्यम से सैनिकों को उनकी पोस्ट और रैंक के आधार पर अलग-अलग रूप में भत्ते का लाभ प्रदान किया जाता है।

7th सीपीसी का लाभ कौन से सैनिकों को प्रदान किया जायेगा ?

दुर्गम क्षेत्रों में जिन सैनिकों के द्वारा अपनी सेवाएं दी जाती है उन्हें 7th सीपीसी के माध्यम से भत्ते का लाभ प्रदान किया जाता है।

7th CPC कौन से विभाग से संबंधित है ?

डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेंस (रक्षा विभाग) से 7th CPC संबंधित है।

7th CPC किस प्रकार कार्य करती है ?

7th CPC एक सरकारी आयोग है जो हर 10 वर्ष के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्ता को बढ़ाने के लिए अर्जियां करते हैं।

सातवां वेतन आयोग कब लागू किया गया था ?

सातवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 को लागू कर दिया गया था।

क्या रैंक और पद के अनुसार वेतन दिया जाता है ?

जी हाँ सैनिक के रेंक और पद के अनुसार उन्हें वेतन दिया जाता है।

आर्मी में कितने पद होते हैं?

इंडियन आर्मी में कुल पदों के अनुसार 17 रैंक होती है। तो कुल मिलकर 17 पद होते हैं।

Photo of author

Leave a Comment