प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना PM-SYM

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिससे की वे पैसे नहीं बचा पाते, असंगठित क्षेत्र में वे लोग आते है जैसे- मोची, श्रमिक, घर में काम करने पर रहे सर्वेंट, ड्राइवर, रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले। ये लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर होते है और बहुत कम आय होने के कारण ये लोग भविष्य के लिए बचत नहीं कर पाते। सरकार गरीब वर्ग के लोगो के लिए दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ योजनाओं को लांच करती है लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना लांच की है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का उम्मीदवार बनने के लिए पहले असंगठित क्षेत्र के लोगों को कुछ पैसे जमा करने होंगे और उनकी 60 वर्ष पुरे होने पर उम्मीदवार को हर महीने 3 हजार रुपये दिए जायेंगे। इस योजना में निवेश करने पर उम्मीदवार को जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी वे अपनी आर्थिक आवश्यकताएं पूरी कर सकते है उन्हें किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। 60 वर्ष के बाद आजीवन आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। आपको बता दे ये योजना किसी एक ही राज्य के लिए नहीं है इस योजना को पुरे देश के असंगठित क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए लागू कर दिया गया है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार इस योजना के तहत अब तक करीब 43.7 लाख लोग जुड़ चुके हैं।

इस योजना की शुरुआत 2019 में कर दी गयी थी। यदि आप भी असंगठित क्षेत्र के है तो आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हम आपको योजना से जुडी और भी जानकारी साझा कर रहे है आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
योजना का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना
किसके द्वारा घोषणा की गयीवित्तीय मंत्री पीयूष गोयल
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के लोग
मंत्रालयश्रम मंत्रालय भारत सरकार
सरकारकेंद्र सरकार
आवेदन करने की तिथिअभी उपलब्ध है
पेंशन की राशि3000 रूपये
आधिकारिक वेबसाइट लिंकmaandhan.in
Pradhan Mantri Shram Yogi Pension Yojana
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना PM-SYM

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इससे कम या ज्यादा उम्र होने पर उम्मीदवार इस योजना का लाभ नहीं ले सकता।
  • उम्मीदवार यदि किसी सरकारी पेंशन का लाभ उठा रहा हो तो वो इस योजना आवेदन करने के पात्र नहीं होगा।
  • असंगठित क्षेत्र के उम्मीदवार की तनख्वाह 15 हजार तक होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार रिक्शा चालक, ड्राइवर, घर में काम करने वाला सर्वेंट, मोची होना चाहिए।
  • उम्मीदवार टैक्स पेयर और कर दाता नहीं होना चाहिए।
PMSYM-yojna-2020

प्रधानमंत्री मोदी श्रम योगी मानधन पेंशन स्कीम के लाभ

  • बूढ़े होने पर लाभार्थी को काम करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस योजना से वृद्ध व्यक्ति को अपने परिवार पर आश्रित नहीं होना पढ़ेगा।
  • लाभार्थी अपनी सारी आवश्यकताओं की चीजे खरीद सकते है।
  • लाभार्थी को हर महीने 3 हजार रूपये दिए जायेंगे।
  • लाभार्थी की मृत्यु के बाद आपकी पत्नी को इस योजना का भागीदार बनाया जायेगा और 1500 रूपये पेंशन दी जाएगी।
  • यह मासिक पेंशन उम्मीदवार के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर किये जायेंगे।
  • ये योजना एक भारतीय जीवन बीमा एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।
  • उम्मीदवार जितने रूपये जमा करेगा उसे बाद में पेंशन के रूप में उतने ही रूपये प्राप्त होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उम्मीदवार का बैंक में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए
  • लाभार्थी के पास आधार नंबर होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पत्र व्यवहार का पता

इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवार को हर माह कितने पैसे जमा करने होंगे?

उम्मीदवार ध्यान दे इस योजना में भाग लेने पर आपको अपनी उम्र के हिसाब से पैसे जमा करने होंगे। हम आपको नीचे एक लिस्ट दे रहे है ताकि आप आसानी से समझ सके की आप हर महीने अपने उम्र के हिसाब से कितने रूपये देने होंगे।

प्रवेश आयु (वर्ष में)अधिवर्षिता आयु (मैचयूरिटी आयु)सदस्यों का मासिक अंशदान (प्रीमियम)केंद्र सरकार का मासिक अंशदानकुल मासिक अंशदान
(1)(2)(3)(4)(5)=(3) + (4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

PMSYM योजना का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का उद्देश्य यही है की जितने भी असंगठित क्षेत्र के व्यक्ति है सरकार द्वारा इन्हे वृद्ध होने पर पेंशन दी जाएगी। ताकि लाभार्थी अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सके और बुढ़ापे में कहीं काम न करना पड़ें। सरकार द्वारा ये एक प्रकार का बीमा है जिसमे असंगठित क्षेत्र के उम्मीदवार को अपनी उम्र के हिसाब से प्रतिमाह कुछ पैसे जमा करने होते है तथा बूढ़ा होने पर वही जमा किये हुए पैसे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किये जाते है। इससे लाभार्थी आत्मनिर्भर बनेगे। और वृद्ध होने पर उन्हें किसी के सामने नहीं झुकना पड़ेगा। सरकार द्वारा ये एक बहुत ही अच्छी पहल है।

लाभार्थियों के द्वारा बुढ़ापा जीवन व्यतीत करने के लिए समय से पहले अपने कुछ धन को अर्जित करने का PMSYM स्कीम के तहत एक बेहतर तरीका है जिससे वह अपना बुढ़ापें का जीवन बिना किसी आर्थिक परेशानी के खुशहाल से व्यतीत कर सकते है उन्हें किसी भी अन्य व्यक्ति पर बुढ़ापा जीवन जीने के लिए आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत वह खुद की जरूरतों की पूर्ति सुगमता से उपलब्ध कर पाएंगे। असंगठित क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के लिए भारत सरकार के द्वारा यह एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गयी है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • जो इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते वे अपने निकट जान सेवा केंद्र जाकर आवेदन कर सकते है।
  • आप अपने साथ अपने दस्तावेज लेकर भी जाएँ।
  • इसके बाद दस्तावेज सीएससी सेंटर के मालिक के पास सारे दस्तावेज भी जमा कर दे। जन सेवा केंद्र का अधिकारी आपका फॉर्म भर देंगे।
  • इसके बाद वे आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर आपके पास दे देंगे। आप भविष्य के लिए फॉर्म संभाल कर रख दे।
  • इस तरह आपका PMSYM योजना में आवेदन हो जायेगा।

PMSYM स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

उम्मीदवार घर बैठे -बैठे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं हम आपको आवेदन करने की पूर्ण प्रक्रिया बता रहे है आप हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते है और आवेदन को पूर्ण कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। PMSY-SCHEME
  • आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको क्लिक हियर तो अप्लाई NOW पर क्लिक करना होगा।
    PMSYM-SCHEME
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जायेगा आपको सेल्फ एनरोलमेंट पर क्लिक करना होगा। प्रधानमंत्री-श्रम-योगी-मानधन-पेंशन-योजना
  • सेल्फ एनरोलमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और प्रोसेड पर क्लिक करना होगा।
    PMSYM-SCHEME-RGISTRESION-2020
  • उसके बाद आपको अपना पंजीकरण करना होगा। आपको अपना नाम ई-मेल और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। उसके बाद आप जनरेट ओटीपी पर क्लीक कर दे जो आपने मोबाइल नंबर दर्ज किया होगा उस पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और प्रोसेड पर क्लिक कर दे। प्रधानमंत्री-श्रम-योगी-मानधन-पेंशन-योजना
  • प्रोसेड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया डेशबोर्ड पेज खुल जायेगा। आपको एनरोलमेंट सेक्शन पर जाना होगा उसके बाद आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पर क्लिक कर दे। pradhan-mantri-shram-yogi-pension-yojana
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। प्रधानमंत्री-श्रम-योगी-मानधन-पेंशन-योजना
  • आपको अपने फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे -आधार नंबर, उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल, जन्मतिथि, लिंग, राज्य, जिला, पिनकोड, श्रेणी की सही-सही जानकारी दर्ज कर दे। और फॉर्म सब्मिट कर दे। और आप सब्सक्राइबर आईडी संभाल के रखे।

आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से खुद को इस योजना का भागीदार बना सकते हो। ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही सरल प्रक्रिया है।

PMSYM स्कीम से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके जवाब

मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट- maandhan.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

PMYSYM का लाभ किन लोगो को मिलेगा ?
PMYSYM का लाभ जैसे मोची, मजदुर, ईंट भट्टी में काम करने वाले, घर में काम करने वाले सर्वेंट, कूड़ा बीनने वाले, ड्राइवर, रिक्शा चालक आदि लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा।

यह भी देखेंUP Vridha Pension Yojana - यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें

वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें: UP Vridha Pension list 2024

प्रधानमंत्री मोदी योगी श्रम मानधन योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे ?
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
पत्र व्यवहार का पता
उम्मीदवार का बैंक में सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए।
लाभार्थी के पास आधार नंबर होना चाहिए।

PMYSYM योजना में हम किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?
हमने आपको आर्टिकल में आवेदन की पूरी प्रक्रिया साझा कर रखी है। आप आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

इस योजना के तहत उम्मीदवार को 60 वर्ष पुरे होने के बाद कितनी पेंशन दी जाएगी ?
इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवार को निर्धारित 60 वर्ष पुरे होने पर प्रति माह 3 हजार रुपये पेंशन आवंटित की जाएगी।

PMSYM योजना में भागीदार बनने के लिए उम्मीदवार की मासिक आय कितनी होनी चाहिए?
PMSYM योजना में भागीदार बनने के लिए उम्मीदवार की मासिक आय 15000 रूपये तक होनी चाहिए।

उम्मीदवार के लिए इस योजना में आवेदन करने के लिए कितनी उम्र निर्धारित की गयी है ?
उम्मीदवार के लिए इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गयी है।

यदि कोई उम्मीदवार कर देता हो तो क्या वो प्रधानमंत्री मोदी योगी श्रम मानधन योजना में आवेदन करने के पात्र है।
जी नहीं यदि कोई उम्मीदवार कर देता हो तो वो इस योजना की पात्र नहीं होगा।

PMSYM योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ?
आवेदक अपने निकट जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है।
आप अपने सभी दस्तावेज जन सेवा केंद्र में लेकर जाएँ।
इसके बाद सीएससी सेंटर के मालिक के पास सारे दस्तावेज भी जमा कर दे। जन सेवा केंद्र का अधिकारी आपका फॉर्म भर देंगे। और आप को आवेदन पत्र का एक प्रिंट दे देंगे। इसे आप सम्हाल कर भविष्य के जरूरत के लिए रख दें
इस तरह आपका PMSYM योजना में आवेदन हो जायेगा।

PMSYM योजना से असंगठित क्षेत्र के व्यक्तियों को क्या लाभ होगा ?
उम्मीदवार को हर महीने 3 हजार रुपये दिए जायेंगे।
लाभार्थी के खाते में पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे।
यदि लाभार्थी का देहांत हो जाता है तो उसके बाद पत्नी को पेंशन मिलेगी।
बूढ़े होने पर लाभार्थी को बाहर जा के काम नहीं करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी योगी श्रम मानधन योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
यदि आपको इस योजना से जुडी या आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्प लाइन पर फोन कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 18002676888

तो जैसे की हमने आपको प्रधानमंत्री मोदी योगी श्रम मानधन योजना से जुडी सारी जानकारी साझा कर दी है की इस योजना में आपको कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी या आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन आवेदन कितनी आसान विधि से कर सकते हैं। आशा है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो व् योजना से जुडी जानकारी भी समझ आयी हो। यदि आपको इस योजना से जुडी कोई भी समस्या हो या आपको कोई भी जानकारी चाहिए होगी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में मेसेज कर सकते हैं।

यह भी देखेंविधवा पेंशन योजना उत्तराखंड आवेदन फॉर्म |

विधवा पेंशन योजना उत्तराखंड आवेदन फॉर्म | How To Apply For Vidhva Pension Yojana Uttarakhand

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें