SECC 2011 लिस्ट: एसईसीसी डाटा की सूची, SECC Final List डाउनलोड ऑनलाइन

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

SECC Final List : सरकार द्वारा एसईसीसी डाटा को अब ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार SECC 2011 लिस्ट को चेक करना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से इस लिस्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं। एसईसीसी डाटा की सूची में जिन भी उम्मीदवारों का नाम आएगा वे सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। सभी उम्मीदवार SECC (Socio Economic and Caste) Final List को secc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। लिस्ट चेक करने से सम्बन्धित पूरी प्रक्रिया और लिंक को आर्टिकल में भी दिया जा रहा है जिसकी सहायता से सभी उम्मीदवार लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के SECC 2011 लिस्ट में अपना नाम बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं। एसईसीसी (सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना) डाटा की सूची चेक करने सम्बन्धित अधिक जानकारी को लेख में नीचे दीया जा रह है।

SECC 2011 लिस्ट: एसईसीसी डाटा की सूची, SECC Final List डाउनलोड ऑनलाइन
SECC 2011 लिस्ट: एसईसीसी डाटा की सूची, SECC Final List डाउनलोड ऑनलाइन

एसईसीसी डाटा की सूची

सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना में ग्रामीण क्षेत्रों के जिन नागरिकों के नाम है। वे अपना नाम ऑनलाइन माध्यम से सईसीसी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं। इस पोर्टल पर सभी जिलों की SECC Final List को उपलब्ध कराया गया है। यह सूची वर्ष 2011 में हुई जनगणना के आधार पर दी गयी है। जिन उम्मीदवारों का नाम सूची में दर्ज होगा उन्हें सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। सईसीसी डाटा की सूची सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- SECC 2011 लिस्ट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ? Socio Economic and Caste Final List / SECC 2011 Final List Online Download (SECC Data Final List) को कैसे चेक करें आदि को लेख में दिया जा रहा है। पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

SECC 2011 लिस्ट

आर्टिकलसईसीसी डाटा की सूची
लाभार्थीदेश के नागरिक
पोर्टलसामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना 2011
उद्देश्यनागरिकों के लिए SECC 2011 लिस्ट ऑनलाइन
उपलब्ध करवाना
सत्र2023
डाउनलोड माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट secc.gov.in

SECC Final List का उद्देश्य

Socio Economic and Caste list में जिन उम्मीदवारों का नाम होगा उन्हें सरकार द्वारा जारी की गयी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कर दी है ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अब सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना लिस्ट को घर पर बैठ कर आसानी से देख सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिससे लाभार्थियों के समय व पैसे दोनों की ही बचत होगी। हाल ही में सरकार द्वारा बताया गया है की 2021 में होने वाली जनगणना को ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा इसमें सभी लोगों की जनगणना मोबाइल के माध्यम से करवाई जाएगी।

यह भी देखें :- बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट ऐसे निकालें ऑनलाइन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एसईसीसी 2011 डाटा की सूची डाउनलोड कैसे करे

SECC 2011 लिस्ट को सभी उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। एसईसीसी 2011 डाटा की सूची डाउनलोड करने की पूरी प्रकिया लेख में आपको नीचे दी जा रही है। सभी उम्मीदवार जो लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के SECC Final List को डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी प्रकिया के लिए नीचे दी गयी सूची को अवश्य पढ़ें।

  • आपको एसईसीसी 2011 डाटा की सूची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले secc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • वहां खुले पेज में आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट खुल कर आ जाती हैSECC-Final-List
  • अब लिस्ट में से आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है।
  • यहाँ लिस्ट में अपने राज्य के लिंक पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने राज्य के सभी जिलों की लिस्ट खुल कर आ जाती है।
  • अब वहां से आप अपने जिले के नाम पर क्लिक कर दें ।
  • जैसे ही आप जिले पर क्लिक करते हैं इसके बाद आपकी स्क्रीन पर तहसील की सूची खुल कर आ जाती है।
  • अब वहां आपको अपनी तहसील का चयन कर लेना है।
  • जिसके पश्चात आपके सामने SECC Final List खुल कर आ जाती है।
  • वहां खुले पेज में उम्मीदवार सेव रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर के सूची को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकता है।

एसईसीसी 2011 Data Summary कैसे देखें

एसईसीसी 2011 Data Summary को देखने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • एसईसीसी 2011 Data Summary  चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर होम पेज में आपको व्यू रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा आपको इसपर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपको खुले हुए पेज में स्टेट वाइज एंड जोन वाइज के विकल्पों पर जाना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर एसईसीसी 2011 Data Summary का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है । SECC Final List check
  • इसके बाद आपके सामने सूची खुल कर आ जाती है।
  • सूची में उम्मीदवारों को सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे – संघ राज्य क्षेत्रों के नाम व कोड, क्षेत्र, जिले की संख्या, तहसीलों संख्या, कुल ग्रामीण परिवारों की संख्या, शहरों की संख्या, शहरी परिवारों की कुल संख्या, थाने/तहसील की संख्या आदि की जानकारी को देख सकते हैं।

टाइप ऑफ हाउसहोल्ड कैसे चेक करें

  • टाइप ऑफ हाउसहोल्ड ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको social economic and caste census की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • जैसे ही आप वेबसाइट आपके सामने इस पेज में आपको व्यू रिजल्ट के विकल्प पर जाकर उसपर क्लिक कर देना है। Socio-Economic-and-Caste-list
  • इसके बाद आपको खुले हुए पेज में स्टेट वाइज एंड जोन वाइज के ऑप्शन पर जाना है।
  • वहां आपको टाइप ऑफ हाउसहोल्ड का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प का चयन आपको करना है।
  • अब आपके सामने सम्बन्धित सभी राज्यों की सूची खुल कर आ जाती है। Socio-Economic-and-Caste
  • वहां आप अपने राज्य के विकल्प पर क्लिक कर के टाइप ऑफ हाउसहोल्ड की स्थिति को आसानी से चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन प्रोफाइल ऑनलाइन कैसे देखें

एजुकेशन प्रोफाइल ऑनलाइन कैसे देखें इसके प्रक्रिया को नीचे स्टेप -बाई स्टेप बताया गया है इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें –

यह भी देखेंई-चालान - E Challan Status Pay Challan Online - e Challan Payment @echallan.parivahan.gov.in

ई-चालान - E Challan Status Pay Challan Online - e Challan Payment @echallan.parivahan.gov.in

  • SECC पोर्टल पर एजुकेशन प्रोफाइल ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां होम पेज में आपको व्यू रिजल्ट का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब खुली हुई लिस्ट में आपको स्टेट वाइज एंड जोन वाइज का ऑप्शन दिखेगा वहां क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने रूरल एजुकेशन प्रोफाइल का विकल्प आएगा वहां क्लिक करें। SECC-education-profile
  • फिर आपके समाने सम्बन्धित सूची खुल जाती है।
  • वहां से आप अपने स्टेट के नाम पर क्लिक कर के एजुकेशन प्रोफाइल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
जेंडर प्रोफाइल ऑनलाइन कैसे देखें
  • पोर्टल पर जेंडर प्रोफाइल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले SECC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां खुले होम पेज में आपको व्यू परिणाम का विकल्प दिखेगा वहां क्लिक करें।
  • अब स्टेट वाइज एंड जोन वाइज आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • फिर जेंडर प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें। SECC-2011-Data
  • इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की सूची खुल जाती है।
  • वहां से आप अपने राज्य के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर सम्बन्धित जानकारियां खुल जाती हैं।
SECC (Socio Economic and Caste) State Wise Final List
राज्यटोटल BPL कार्ड धारकलिंक
झारखंड60,41,931http://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation
आंध्र प्रदेश1,22,70,164http://www.apcivilsupplies.gov.in/
छत्तीसगढ57,14,798http://khadya.cg.nic.in/pdsonline/RationCardRPT.aspx
महाराष्ट्र2,29,62,600http://164.100.128.64/EPDS_MAHARASHTRA/
तमिलनाडु1,75,21,956https://www.tnrd.gov.in/databases.html
राजस्थान1,31,36,591https://food.raj.nic.in/DistrictWiseCategoryDetails.aspx
ओडिशा99,42,101http://www.pdsodisha.gov.in/TPDS/Reports/FinalPriorityListReport.aspx
मध्य प्रदेश1,47,23,864http://samagra.gov.in/SamagraPortals/BPL/BPL_Register.aspx
गुजरात1,16,29,409https://fcsca.gujarat.gov.in/
त्रिपुरा8,75,621http://fcatripura.gov.in/dept-statistics
कर्नाटक1,31,39,063https://ahara.kar.nic.in/
मणिपुर5,78,939http://164.100.128.97/MANIPUR_PDS/
गोवा3,02,950http://www.goacivilsupplies.gov.in/
हरियाणा 46,30,959http://epos.haryanafood.gov.in/
उत्तर प्रदेश3,24,75,784https://fcs.up.gov.in/
अरुणाचल प्रदेश2,60,217http://www.panchayatiraj.arunachal.gov.in/
दादरा और नगर हवेली66,571http://dnh.nic.in/Departments/FoodAndCS.aspx
दमन और दीव44,968http://pgrams.daman.nic.in/nfsadaman/
केरल76,98,556http://115.124.107.85/food/
मेघालय5,54,131http://164.100.128.97/MEGHALAYA_PDS/
पंजाब50,32,199https://epos.punjab.gov.in/index.jsp
जम्मू और कश्मीर20,94,081http://164.100.128.97/JAMMU_PDS/
अंडमान और निकोबार द्वीप92,717https://data.gov.in/
उत्तराखंड19,68,773http://fcs.uk.gov.in/
दिल्ली33,91,313https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/ViewRcDetails.aspx
लक्षद्वीप10,929http://lakshadweep.nic.in/
सिक्किम1,20,014http://164.100.72.83/SIKKIM/epds/?publicreport=REPORTS
हिमाचल प्रदेश14,27,365http://hprural.nic.in/Bpllist.htm
पश्चिम बंगाल2,03,67,144https://wbpds.wb.gov.in/(S(vmpzb54xmwuzuhoi0fmmchvr))/index.aspx
बिहार2,00,74,242http://urban.bih.nic.in/bpl-list.htm
चंडीगढ़2,14,233http://chandigarh.gov.in/how_ration.htm
पांडिचेरी2,79,857http://dcsca.puducherry.gov.in/
मिजोरम2,26,147https://fcsca.mizoram.gov.in/page/bpl-aay-apl
नगालैंड3,79,164http://fcsnagaland.gov.in/BPL%20Beneficiaries%20List.html
असम64,27,614http://164.100.128.97/ASSAM_PDS/

डिसेबिलिटी प्रोफाइल कैसे देखें

  • रूरल डिसेबिलिटी प्रोफाइल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले SECC पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां खुले होम पेज में आपको व्यू परिणाम के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब पेज में आपको “स्टेट वाइज एंड जोन वाइज” के ऑप्शन पर जाना है।
  • वहां आपको रूरल डिसेबिलिटी प्रोफाइल के विकल्प पर जाना है। SECC-disavility-profile
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सम्बन्धित लिस्ट खुल जाती है वहां से आप सम्बन्धित जानकारी चेक कर सकते हैं।

रूरल कास्ट प्रोफाइल चेक करें

  • एसईसीसी पोर्टल पर रूरल कास्ट प्रोफाइल देखने के लिए सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां खुले होम पेज में आपको व्यू रिजल्ट का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपको खुले विकल्पों में State Wise and Zone Wise के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने कास्ट प्रोफाइल (रूरल) का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें। State-Wise-and-Zone-Wise-cast-profile
  • अब आपके सामने सभी राज्यों की सूची खुल जाती है।
  • खुले हुए पेज से उम्मीदवार सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

LGD के आधार पर रिपोर्ट कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आप को SECC 2011 की आधिकारिक वेबसाइट Socio-Economic Caste Census-2011 (secc.gov.in) पर जाना होगा।
  • इस लिंक को फॉलो कर के आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहाँ आप को View Results के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आप के सामने अगला पेज खुलेगा।
  • यहाँ आप को LGD wise Report पर क्लिक करना होगा।
एसईसीसी रिपोर्ट
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे। यहाँ आप को अपने राज्य , जिले और ब्लॉक का चयन करना होगा।
  • ये जानकारी भरते ही आप के सामने समबड़नहित जानकारी आ जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर

एसईसीसी डाटा की सूची देखने की पूरी प्रकिया आर्टिकल में दे दी गयी है। यदि उम्मीदवारों को SECC Final List देखने सम्बन्धित या अन्य कोई और जानकारी प्राप्त करनी है तो आप ईमेल आईडी – secc2011pmu.nisg@gmail.com पर मेसेज कर सकते हैं।

SECC Final List से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

एसईसीसी की फुल फॉर्म क्या है ?

एसईसीसी की फुल फॉर्म सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (Socio Economic and Caste) है।

एसईसीसी डाटा की सूची कैसे चेक कर सकते हैं ?

Socio Economic and Caste लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले SECC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ वहां पर आपको सभी राज्यों की सूची दिख जायेगी वहां से आप अपने जिले के विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद अपने तहसील का चयन कर के आपके सामने सम्बन्धित जानकारी खुल जाती है। पूरी प्रकिया आर्टिकल में दी गयी है। उम्मीदवार दिए गए लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

SECC Final List चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

लिस्ट चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट https://secc.gov.in है।

क्या हम पोर्टल पर Data Summary देख सकते हैं ?

हाँ, पोर्टल पर Data Summary देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से आप Data Summary चेक कर सकते हैं। डाटा समरी देखने का पूरा विवरण आर्टिकल में दिया गया है।

यदि लाभार्थियों को SECC Final List सम्बन्धित कोई और जानकारी प्राप्त करनी है तो उनको कहाँ सम्पर्क करना होगा ?

एसईसीसी डाटा सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को विभाग को ईमेल आईडी secc2011pmu.nisg@gmail.com पर मेसेज करना होगा यहां उम्मीदवार अपने प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखेंचार धाम यात्रा के नाम और इतिहास | Char Dham yatra name in hindi

चार धाम यात्रा के नाम और इतिहास | Char Dham yatra name in hindi

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें