सुधांशु पांडेय का जीवन परिचय ।Sudhanshu Pandey Biography in hindi

Sudhanshu Pandey: – दोस्तों नमस्कार, दोस्तों बॉलीवुड हो या इंडियन टीवी के कलाकार उनके बारे में जानने के लिए उनके क्रेज़ी फैंस हमेशा ही जिज्ञासु रहते हैं।कलाकार को अपना आइडियल मानने वाले क्रेज़ी फैंस को अपने फेवरेट एक्टर के बारे में वह सब जानना चाहते हैं जिसके बारे में एक्टर शायद ही किसी इंटरव्यू या किसी मैगज़ीन में बात करते हों। दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल भी एक ऐसे ही टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर के बारे में है जिनका नाम है सुधांशु पांडेय

आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड और इंडियन टीवी फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध मॉडल, गायक, एक्टर और अनुपमा फेम सुंधांशु पांडेय के शिक्षा के बारे में, उनके फ़िल्मी करियर के बारे में, उनके निजी जीवन (Biography) के बारे में आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। यदि आप भी सुधांशु के फैन हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। यहां हम आपसे कहेंगे की अपने फेवरेट एक्टर सुधांशु पांडेय के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें।

यह भी देखें :- श्रीनिधि शेट्टी का जीवन परिचय

सुधांशु पांडेय,Subhashu Pandey Biography in hindi
सुधांशु पांडेय का जीवन परिचय ।Sudhanshu Pandey Biography in hindi

Sudhanshu Pandey Biography (सुधांशु पांडेय का जीवन परिचय)

पूरा नाम सुधांशु पांडेय (Sudhanshu Pandey)
निक नेम अंश
जन्मतिथि 22 अगस्त 1974
आयु 48 वर्ष
जन्मस्थान लखनऊ, उत्तर प्रदेश
हाइट 6 फुट 1 इंच
वजन (weight) 85 KG
धर्म हिन्दू
शैक्षिक योग्यता स्नातक (Graduate)
स्कूल आर्मी(Army) स्कूल
कॉलेज कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल (उत्तराखंड)
फिजिकल फिटनेस छाती (Chest) – 44 इंच
कमर – 34 इंच
बाइसेप्स – 16 इंच
आखों का रंग भूरा (Brown)
बालों का रंग काला (Black)
पेशा (Profession)एक्टर, गायक, मॉडल
वैवाहिक स्थिति विवाहित
डेब्यू बॉलीवुड मूवी खिलाड़ी 420 (वर्ष :- 2000)
डेब्यू हिंदी टीवी सीरियल झाँसी की रानी (वर्ष :- 2011)

सुधांशु पांडेय के परिवार (Family) के बारे में जानकारी

पिता जी का नाम (Father’s Name) हरीश चंद्र पांडेय
माता जी का नाम (Mother’s Name)
भाई (Brother)पीयूष पांडेय
पत्नी (Wife)मोना पांडेय
बच्चे (Children)बेटे – निर्वाण पांडेय, विवान पांडेय

सुधांशु पांडेय की फेवरेट चीज़ें :-

Hobby (शौक)बैडमिंटन खेलना, Song लिखना और गाना
Colour (रंग)काला, सफेद, नीला, ग्रे, लाल
फेवरेट खेल बैडमिंटन (Badminton)
फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन
फेवरेट एक्ट्रेस मधुबाला, माधुरी दीक्षित
फेवरेट फ़ूड छोले भठूरे, पंजाबी खाना
फेवरेट डेस्टिनेशंस गोवा, लन्दन, मालदीव
सुधांशु पांडेय का प्रारंभिक जीवन :-

दोस्तों आपको बताते चलें की सुंधांशु पांडेय का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। सुंधांशु पांडेय एक हिन्दू परिवार से संबंध रखते हैं। सुंधांशु पांडेय से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित आर्मी स्कूल से की। इसके बाद सुधांशु ने अपने आगे की पढ़ाई कुमाऊं विश्वविद्यालय की और अपना स्नातक का कोर्स पूरा किया। दोस्तों आपको बताते चलें की सुधांशु अपने कॉलेज के दिनों में एक अच्छे एथिलीट थे और उन्होंने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में बैडमिंटन खेलकर अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया है।

सुधांशु की इच्छा थी कि वे भारतीय सेना को ज्वाइन करें। लेकिन किस्मत उन्हें पहले दिल्ली ले गयी दिल्ली में सुधांशु ने एक्टिंग और मॉडलिंग की ट्रेनिंग ली। बाद में सुधांशु मुंबई चले गए जहाँ सुधांशु ने एक रैंप मॉडल के तौर पर अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। धीरे – धीरे सुंधाशु ने कई विज्ञापनों और टीवी कार्यक्रमों में काम किया और अपने करियर को एक नई दिशा दी। वर्ष 1996 में सुधांशु ने मोना पांडेय से विवाह किया। इस जोड़ी मोना और सुधांशु के दो बेटे हैं जिनके नाम निर्वाण पांडेय और विवान पांडेय है।

सुंधांशु पांडेय के सोशल मीडिया एकाउंट्स लिंक्स :-

facebook 47K followers यहां क्लिक करें
Twitter 3K followersयहां क्लिक करें
Instagram 933K followers यहां क्लिक करें

सुधांशु पांडेय का फ़िल्मी करियर

सुधांशु शुरू से ही इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जिसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री को ओर प्रेरित किया। कॉलेज के दिनों में सुधांशु पांडेय फिल्मों में आने से पहले अपने बैंड एबीओबी (ए बैंड ऑफ बॉयज़) के लिए सिंगिंग करते थे। यह बैंड सुधांशु ने अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था। इस बैंड के द्वारा गाये गए गानों में गोरी और मेरी नींद जैसे हिट Song थे। इस बैंड को भारत का पहला बॉय ग्रुप माना जाता है।

एबीओबी (ए बैंड ऑफ बॉयज़) के सदस्यों के नाम

इस बैंड में पांच सदस्य थे जिनके नाम इस प्रकार से है

  1. सुधांशु पांडे
  2. करण ओबेरॉय
  3. सिद्धार्थ हल्दीपुर,
  4. चिंटू भोसले
  5. शेरिन वर्गीस

लेकिन बाद में सुधांशु ने एक्टर बनने के लिए बॉलीवुड का रुख किया और बैंड छोड़कर एक्टिंग सीखने पर अपना फोकस किया। उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म अक्षय कुमार की खिलाड़ी 420 थी। इस फिल्म में सुधांशु ने एक राहुल नाम के व्यक्ति का रोल किया था। इसके बाद सुधांशु ने कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। जब सुधांशु बॉलीवुड फिंल्मों में काम कर रहे थे। तब उन्हें तमिल फिल्मों से ऑफर मिलन लगे। जिसके बाद सुधांशु ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2018 तक बहुत सारी साउथ इंडियन मूवी में काम किया।

Year (वर्ष)Title (टाइटल)Role (भूमिका)
2000 खिलाड़ी 420 राहुल
2004 किस किस को सुधांशु माथुर
मदहोशी स्टूडेंट
2005 पहचान : The Face of Truth मिलिंद डी. खन्ना
2005 द मिथ डसर टेम्पल गार्ड कप्तान
2005 यकीन कबीर
2006 मनोरंजन विक्की
2007दस कहानियां आदित्य सिंह
2008सिंह इज किंग रफ़्तार
2011सिंघम राकेश कदम
2011मर्डर 2 इंस्पेक्टर साडा
2012बिल्ला 2 अब्बासी
2013राजधानी एक्सप्रेस मुनीश
2014Meaghamann (तमिल)राणे
2015 चूड़ियां अमन बरार
2017 इंद्रजीत (तमिल)कपिल शर्मा
2018 2.0 (तमिल)धीरेन्द्र बोरा
2019 बाईपास रोड नारंग कपूर
2021 Kotigobba 3 (कन्नड़)
2021 राधे दिलावर
2021जेल (तमिल)
2022 जर्सी रणविजय

Sudhanshu Pandey का इंडियन टीवी (Television) करियर

Year (वर्ष)Title (टाइटल)Role (भूमिका)
1999 कन्यादान
2001 से 2003 तक दिशाएं समीर (बाबा)
2004 ये मेरी लाइफ है विक्रम रॉय
2011 झांसी की रानी युवराज
2012 से 2013 तकएक वीर की अरदास वीरा सम्पूर्ण सिंह
2015 English Magic – TeleshoppingHost
2015 सियासत सलीम जहांगीर
2015 से 2016 तक चक्रवर्ती अशोक सम्राट कीचक
2016 तम्मना दिवाकर लिमाये
201624 (सीजन 2)वेदांत आचार्य
2016भारतवर्ष शिवजी
2020 से अब तक अनुपमा वनराज शाह
2022 रविवार With स्टार परिवार वनराज शाह
Sudhanshu Pandey का Web Series करियर :-
Year (वर्ष)Title (टाइटल)Role (भूमिका)
2019 जमाई 2.0 चीरम
2020 हंड्रेड प्रवीण शुक्ल
2020 द कसीनो शैलेंदर सिंह मारवाह
2022 अनुपमा नमस्ते अमेरिका वनराज “गुठलू साह”

सुधांशु पांडेय के पुरस्कार

टीवी इंडस्ट्री के बड़े अवार्ड (ITA) से सुधांशु पांडेय को नवाजा जा चूका है जो की सुधांशु को मोस्ट पॉपुलर इंडियन टीवी एक्टर की श्रेणी के तहत दिया गया है।

नेट वर्थ सुधांशु पांडेय (Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth 2023)लगभग 1 मिलियन डॉलर
भारतीय रुपयों में कुल संपत्ति लगभग 7 से 10 करोड़ रूपये
चार्ज (fees)लगभग 20 से 50 लाख रूपये

Sudhanshu Pandey से संबंधित FAQs

सुधांशु पांडेय कौन हैं ?

सुधांशु पांडेय एक भारतीय फिल्म एक्टर, मॉडल और सांग राइटर हैं।

सुधांशु पांडेय की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म कौन सी है ?

सुधांशु पांडेय की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म खिलाड़ी 420 है। जिसमें सुधांशु के साथ फिल्म एक्टर अक्षय कुमार ने काम किया है।

सुधांशु पांडेय की नेट वर्थ कितनी है ?

सुधांशु पांडेय की नेट वर्थ लगभग 7 से 10 करोड़ रूपये है।

Sudhanshu Pandey की पत्नी का नाम क्या है ?

Sudhanshu Pandey की पत्नी का नाम मोना पांडेय है।

प्रसिद्ध टीवी सीरियल अनुपमा में सुधांशु ने कौन सा रोल किया है ?

प्रसिद्ध टीवी सीरियल अनुपमा में सुधांशु ने वनराज साह का रोल किया है।

Actor सुधांशु पांडेय कितने साल के हैं ?

सुधांशु पांडेय का जन्म 22 अगस्त 1974 को लखनऊ में हुआ और वह 48 वर्ष के हैं।

Photo of author

Leave a Comment