टीए आर्मी भर्ती रैली – TA Army Rally Bharti Schedule | TA Bharti Age Height Chest PFT Medical

भारतीय सेना ने प्रादेशिक सेना भर्ती रैली के लिए शेड्यूल (TA Army Bharti Schedule) जारी कर दिया गया है। TA Army में युवा अपनी नागरिक दिनचर्या को बरकरार रखते हुए सेना में भर्ती हो सकते हैं। प्रादेशिक सेना, भारतीय सेना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती होने के बाद युवा वार्षिक सैन्य ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

भारतीय सेना ने प्रादेशिक सेना भर्ती रैली के लिए शेड्यूल (TA Army Bharti Schedule) जारी कर दिया गया है। TA Army में युवा अपनी नागरिक दिनचर्या को बरकरार रखते हुए सेना में भर्ती हो सकते हैं। प्रादेशिक सेना, भारतीय सेना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती होने के बाद युवा वार्षिक सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि वे युद्ध के लिए तैयार हैं। यह तैयारी भारतीय सेना को देश की सुरक्षा की मांग होने पर प्रादेशिक सेना (Territorial Army Service) की सेवा लेने की अनुमति देती है।

टीए आर्मी भर्ती रैली - TA Army Rally Bharti Schedule 2023 | TA Bharti Age Height Chest PFT Medical
टीए आर्मी भर्ती रैली – TA Army Rally Bharti Schedule

भारतीय सेना के द्वारा सैन्य शक्ति में संतुलन के लिये सामान्य भर्ती प्रक्रिया जिसे वर्तमान में अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया कहा जाता है के साथ-साथ टेरिटोरियल आर्मी में भी उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर देश की रक्षा में Territorial Army की सेवाएं ली जा सके।

आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको TA Army Rally Bharti Schedule के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

भारतीय टेरीटोरियल आर्मी भर्ती ऑनलाइन आवेदन

भारतीय टेरीटोरियल आर्मी (TA Army Bharti) के लिए जो युवा आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तथा आवेदन को कर दिए हुए समय और तारीख पर अपने नजदीकी रैली में जा कर टेस्ट दे सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • भर्ती प्रक्रिया के लिये ऑनलाईन आवेदन करने के लिये सबसे पहले टेरिटोरियल आर्मी की आधिकारिक वेबसाईट jointerritorialarmy.gov.in पर विजिट करें।
    Ta Army Bharty Rally 2023-टेरिटोरियल आर्मी भर्ती प्रक्रिया 2023 ऑनलाईन आवेदन
  • कैप्चा कोड भर देने के बाद वेबसाईट का होम पेज प्रदर्शित होगा।
  • वेबसाईट के होम पेज पर उपर की ओर CAREERS के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब ड्रॉप डाउन सेक्शन में Join as an Officer के विकल्प पर क्लिक करें।टीए आर्मी भर्ती रैली 2023- Apply Online
  • इसके बाद योग्यतानुसार Join as an Officer या Join as an JCO/OR के विकल्प पर क्लिक करें।टेरिटोरियल आर्मी भर्ती प्रक्रिया 2023-Indian Teritorial Army 2023
  • इसके बाद आपको रजिस्टर करना होगा। लॉग इन, रजिस्टर करने के लिये विकल्प का चुनाव करें।टीए आर्मी भर्ती रैली में आवेदन कैसे करें - How To Apply For Territorial Army bharti
  • इसके बाद अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे नाम मोबाईल नम्बर और ई मेल आईडी दर्ज करके लॉग इन आईडी बना लें। टीए आर्मी भर्ती के लिये ऑनलाईन रजिस्टर कैसे करें- join As An officer TA Army
  • सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाने के पश्चात अपनी आई डी और पासवर्ड से लॉग इन कर लें।
  • अगले पेज पर मांगी गयी सारी जानकारी दर्ज कर लें।
  • इसके साथ ही अपनी पासपोर्ट साईज फोटो और सिग्नेचन अपलोड कर दें।
  • सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर के निर्धारित फीस का भुगतान कर दें।
  • सफलतापूर्वक भुगतान हो जाने के बाद आपका टेरिटोरियल आर्मी के लिये ऑनलाईन आवेदन पूरा हो जायेगा।

टीए आर्मी भर्ती रैली – TA Army Rally Bharti Schedule

टेरीटोरियल आर्मी के लिए भी अलग-अलग पद के लिए भर्तियाँ निकाली जाती है जिसमें आपको सभी योग्यता और चरण पुरे करने पर ही सेना में नियुक्त किया जाएगा। Territorial Army के लिए अधिकारी और जूनियर कमीशन अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं। आजकल लगभग युवा सभी सेना में जाने को तत्पर है क्योंकि भारतीय सेना को एक आकर्षक वेतन के साथ-साथ अन्य प्रकार की सुविधाएँ, अलाउंस दिए जाते हैं।

रैली में चयनित के बाद आपका फिजिकली टेस्ट लिए जायेगा, उसके बाद मेडिकल टेस्ट लिया जायेगा। अंत में आपको लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। टीए आर्मी भर्ती रैली का हिस्सा बनने के लिए पहले आपको आवेदन करना होगा और पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। हालांकि आवेदन करने के लिए आपको आयु एवं पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे। आप ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

TA Army Rally Bharti Schedule

आर्टिकल का नाम TA Army Rally Bharti Schedule
किसके द्वारा आयोजित की जाती हैप्रादेशिक सेना
पदों का नामजीडी, क्लर्क, ट्रेड्समैन
परीक्षा श्रेणीआठवीं, दसवी, बारहवीं और आईटीआई
परीक्षा का स्तरराष्ट्रीय
परीक्षा चरणोंस्क्रीनिंग (लिखित परीक्षा और साक्षात्कार),
एसएसबी, अंतिम चयन के लिए मेडिकल बोर्ड  
पूर्व सैनिकलिखित परीक्षा और साक्षात्कार
परीक्षा की अवधि2 घंटे
परीक्षा का प्रकारऑफलाइन
Territorial Army selection as an officer
आवेदन तिथि
Territorial Army selection as an officer
exam date
Territorial Army officer selection Notification
आवेदन शुल्क500 रुपये
आधिकारिक वेबसाइटjointerritorialarmy.gov.in

भारतीय प्रादेशिक सेना

आजादी के आंदोलन के दौरान बने सैन्य स्वयं सेवकों के आधार पर टेरिटोरियल आर्मी की स्थापना की गयी थी। टेरिटोरियल आर्मी अपने वर्तमान स्वरूप में 18 अगस्त 1948 को आयी। इसी दिन प्रादेशिक सेना अधिनियम लागू किया गया था। टेरिटोरियल आर्मी एक प्रकार की नागरिक सेना है। जिसमें कि आम नागरिक को सेना में एक स्वयं सेवक के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाता है। 9 अक्तूबर को प्रत्येक वर्ष प्रादेशिक सेना दिवस मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1949 में तत्कालीन भारतीय गवर्नर चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के द्वारा टेरिटोरियल आर्मी का आधिकारिक उद्घाटन किया गया था।

भारतीय टेरीटोरियल आर्मी चयन प्रक्रिया

टीए आर्मी की चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से की जाती है जो लाभार्थी इन सभी टेस्टों में पास होते है वही आर्मी में भर्ती होता है।

  • Physical Test शारीरिक परीक्षण
  • Physical Measurement शारीरिक माप टेस्ट
  • Document Verification दस्तावेजों का सत्यापन
  • Medical Test मेडिकल परीक्षण
  • Written Test लिखित परीक्षा
  • Merit List मेरिट लिस्ट
TA भर्ती के लिए ट्रेड्स

TA भर्ती ट्रेड्स के लिए अलग-अलग पद के लिए भर्तियां निकाली जाती है। जिन पर उनकी योग्यताओं के अनुसार चयन किया जाता है। सोल्जर ट्रेड्स में बहुत से कैटेगिरी होती है। जो इस प्रकार है। केटेगिरी के अनुसार ही युवाओं को आगे की परीक्षा के लिए शामिल किया है जिसमें आपको आयु पात्रता को सुनिश्चित करना होगा।

  • सैनिक सामान्य ड्यूटी – सोल्जर जीडी के लिए आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए।
  • सैनिक क्लर्क – सैनिक क्लर्क में उम्मीदवार की आयु 18 से 42 तक तय की गयी है।
  • सोल्जर ट्रेड्समैन– सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए भी आयु 18 से 42 वर्ष सुनिश्चित की गयी है।

TA Army Rally Bharti Schedule शारीरिक माप टेस्ट (Physical Measurement)

Territorial Army Bharti के लिए लम्बाई, वजन, छाती के लिए कुछ मापन शामिल की गयी है। जो भारत के सभी राज्यों में एक समान है। आपकी Hight, weight, chest कुछ इस प्रकार होनी चाहिए।

  • उम्मीदवार की लम्बाई 160 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए। इससे कम होने पर आपको बाहर कर दिया जायेगा।
  • आपका वजन 50 किलो से अधिक होना चाहिए।
  • आपकी छाती 77 से 82 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए।

Education Qualification TA Bharti Rally

  • Soldier General Duty– उम्मीदवार ने कक्षा 10 उत्तीर्ण किया होना चाहिए और आपके 45 प्रतिशत अंक तक होने चाहिए। और हर विषय में 33 से अधिक अंक होने चाहिए।
  • Soldier Clerk– इसके लिए आप बारहवीं पास होने चाहिए आपने हायर सेकेंडरी की परीक्षा साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स से परीक्षा पास की हो और प्रत्येक विषय में 50 से अधिक होने चाहिए। 60 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए।
  • Tradesman– ट्रेड्समैन के लिए दसवीं, बारहवीं, स्नातक और आईटीआई में सामान्य नंबर से पास होना जरुरी है।

PFT-फिजिकल फिटनेस टेस्ट टीए भर्ती

आर्मी भर्ती की तरह ही टीए भर्ती के लिए भी दौड़ लगवाई जाती है जिसमें आपको सभी प्रकार के शारीरिक परीक्षण देने होते हैं। इसके बाद ही आपको अगली चरण में जाने का मौका मिलेगा अगर आप दौड़ में ही बाहर हो जाते हैं तो आपको पहले ही बाहर कर दिया जायेगा। फिजिकली टेस्ट में आपको दौड़, पुस-अप, कूद, जिग-जेग बैलेंस में पास होना होगा।

  • दौड़– दौड़ में आपको 1600 मीटर की रेस में दौड़ाया जाता है। दौड़ 2 भागों में कराई जाती है। जिनको पास करने पर आपको अलग-अलग मार्क्स दिए जाते हैं।
    • group I- इस में आपको 5 मिनट 30 सेकेण्ड दौड़ पर 60 अंक दिए जाते हैं।
    • group II इस में आपको 5 मिनट 30 सेकेण्ड से 5 मिनट 45 सेकेण्ड तक दौड़ने पर 40 अंक दिए जाते हैं।
  • पुल-अप्स– उम्मीदवार युवा को 10 पुल-अप्स करने जरुरी होंगे हर 1 बीम करने पर आपको निर्धारित अंक दिए जायेंगे। 6 पुस-अप्स करने पर आपको पास कर दिया जायेगा।
    • 10 पुल-अप्स- 40 अंक
    • 9 पुल-अप्स- 33 अंक
    • 8 पुल-अप्स- 27 अंक
    • 7 पुल-अप्स- 21 अंक
    • 6 पुल-अप्स- 16 अंक
    • 06 पुल-अप्स से कम मारने पर आपको बाहर कर दिया जायेगा।
  • बैलेंसिंग बीम के चरण आपको पास करने के लिए एक पतली सी पट्टी पर बेलेंस बनाकर चलना होगा। इसके लिए आपको कोई अंक नहीं दिए जायेंगे।
  • 9 फीट डिच– इसमें आपको 9 फिट गड्डे में कूद लगानी होगी। इसको पास करना जरुरी होगा। हालाँकि इसके लिए आपको कोई भी अंक नहीं दिए जायेंगे।

मेडिकल टेस्ट

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

शारीरिक परीक्षा को पास करने के बाद ही आप मेडिकल टेस्ट में जा सकते हैं। मेडिकल टेस्ट के लिए आपके शरीर की जांच की जाती है। और आपके शरीर के सभी अंगो की जांच की जाती है। मेडिकल टेस्ट पास होने के बाद ही आप लिखित टेस्ट के लिए चुने जाते है। यदि आपका मेडिकल पास नहीं होता है तो आप इस भर्ती से बाहर हो जाते हैं।

लिखित परीक्षा (TA Written Test)

मेडिकल जांच के बाद आपको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा देने पर आपकी मेरिट लिस्ट लगेगी और जो योग्य होंगे उनका मेरिट लिस्ट में नाम आएगा। परीक्षा में कुछ तथ्यों के आधार पर आपसे प्रश्न किये जायेंगे। आपको प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा। और नेगेटिव मार्किंग भी है अगर अपने गलत उत्तर दिया तो आपके नंबर काट लिए जाएंगे।

पेपरअनुभागसमय अवधि कुल प्रश्न कुल मार्क्स
पेपर 1भाग 1: रीज़निंग
भाग 2: प्राथमिक गणित
2 घंटे5050
पेपर 2भाग 1: सामान्य ज्ञान
भाग 2: अंग्रेजी
2 घंटे5050
Territorial Army Bharti Zone

टीए भर्ती के लिए 4 जॉन बनाये गए है इन चार जोन में अलग-अलग राज्यों को सम्मिलित किया गया है। इसके साथ ही विभाग द्वारा जोन के हिसाब से भर्ती जारी की जाती है। उम्मीदवार जिस जोन में है उसी जोन की भर्ती में शामिल हो सकते हैं किसी अन्य जोन में शामिल नहीं हो सकते हैं। आप तालिका के माध्यम से समझ सकते हैं की आपका राज्य कौन से zone में हैं।

भर्ती जोन राज्य
TA भर्ती जोन 1हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़
TA भर्ती जोन 2उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश
TA भर्ती जोन 3मणिपुर, असम, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मेघालय, नागालैंड,
त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार
TA भर्ती जोन 4राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी,केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक,
गोवा, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, दादर नागर हवेली, दमन द्वीप

टीए के साक्षात्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज

सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन करना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने साथ ओरिजनल दस्तावेज के साथ-साथ स्कैन किये हुए दस्तावेज भी ले जाने होंगे।

उम्मीदवार ध्यान दे आप पहले ही अपने सभी सरकारी और गैर सरकारी दस्तावेज तैयार करके रख दें क्योंकि अगर आपके दस्तावेज में कोई भी कमी रह जाती है तो आपको निरस्त कर दिया जाता है। दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है।

  • 10th की मार्कशीट
  • 12th की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • आईटीआई का प्रमाण पत्र, मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अंतिम शिक्षा संस्थान से 6 महीने से अधिक पुराना न होने वाला चरित्र सर्टिफिकेट
  • एनसीसी का प्रमाण पत्र
  • स्पोर्ट्स प्रमाण पत्र
  • एफिडेविट प्रामण पत्र

टीए आर्मी भर्ती रैली से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-FAQ

टीए आर्मी भर्ती कब निकाली जायेगी ?

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिये अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन रिलीज नहीं किया गया है। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा।

टेरीटोरियल आर्मी के लिए नोटिफिकेशन कैसे जारी किया जायेगा?

भर्ती रैली के लिए टीए की आधिकारिक वेबसाइट – jointerritorialarmy.gov.in पर जारी किया जाएगा।

टीए की भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

इसके लिए आप दसवीं, बारहवीं या ग्रेजुएशन पास होने चाहिए जिसमें आपके निर्धारित अंक होने चाहिए।

TA आर्मी का पूरा नाम क्या है ?

TA आर्मी का पूरा नाम Territorial Army है।

रैली का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी निर्धारित की गयी है?

आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 से 42 वर्ष सुनिश्चित की गयी है।

जो पहले से ही सैनिक है क्या उन्हें भी इन्हीं सब चरणों से गुजरना होगा?

जी नहीं आपको सिर्फ लिखित परीक्षा देनी होगी और दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

टीए भर्ती के लिए क्या सिर्फ जोन के हिसाब से ही आवेदन कर सकते हैं ?

जी हाँ टेरीटोरियल आर्मी के लिए चार जोन बनाये गए है। जिस जोन के लिए भर्ती आयोजित की जायेगी उसी जोन के राज्य के युवा आवेदन कर सकते हैं।

टेरीटोरियल आर्मी से सम्बंधित जानकारी के लिए क्या करें ?

टेरीटोरियल आर्मी से सम्बंधित जानकारी के लिए आप इसकी हेल्पलाइन नंबर 9017516001 पर Monday to Friday 11:00 AM to 4:00 PM संपर्क कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment