भारत के टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म लिस्ट | Top 10 Online Learning Platforms in India 2023

शिक्षा एक व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती है। शिक्षा से न केवल आप ज्ञान प्राप्त करते हैं बल्कि आप के जीवन को बहुत आसान भी कर देती है। आज के समय में जब शिक्षा प्राप्त करने के लिए सभी को बराबर अधिकार दिया गया है तो ऐसे में अब शिक्षित करने के लिए ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

शिक्षा एक व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती है। शिक्षा से न केवल आप ज्ञान प्राप्त करते हैं बल्कि आप के जीवन को बहुत आसान भी कर देती है। आज के समय में जब शिक्षा प्राप्त करने के लिए सभी को बराबर अधिकार दिया गया है तो ऐसे में अब शिक्षित करने के लिए बहुत से डिजिटल माध्यम भी इस तरफ अपना काम कर रहे हैं। समय के साथ-साथ इन सभी डिजिटल प्लेटफार्म (Top 10 Online Learning Platforms) का प्रचलन बढ़ा है। खासकर जब से कोविड महामारी के चलते सभी शिक्षण संस्थान भी बंद कर दिए गए थे। उस समय ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई पूरी कराई गयी थी।

भारत के टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग  प्लेटफार्म / India Top 10 Online Learning Platforms
India Top 10 Online Learning Platforms

आज इस लेख के माध्यम से हम आप को भारत के टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दे रहे हैं। साथ ही आप को इन संस्थानों की सूची प्रदान कर रहे हैं, जिन्होंने वर्तमान समय में बहुत से छात्रों को घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा दी है। जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें –

यह भी पढ़े ;- भारत में टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं: Top Medical Colleges in India

Top 10 Online Learning Platforms

आज एक समय में ऐसे बहुत से ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म है जो विद्यार्थियों और हर जिज्ञासु को घर बैठे ही विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारी प्रदान करवाते हैं। साथ ही उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली शिक्षण सामग्री व अन्य उपयोगी जानकारी और प्लेटफार्म की उपयोगिता के आधार पर उन्हें समय-समय पर टॉप 10 की सूची में स्थान दिया जाता है। जितने ज्यादा आइये अब जानते हैं भारत की टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म के बारे में –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

1 – Byju’s Learning App

बायजूस एक ऑनलाइन लर्निंग एप्लीकेशन है। इसका पूरा नाम Byju’s The Learning App है। इस app के माध्यम से कक्षा-1 से लेकर कक्षा 12 तक का सिलेबस के कांसेप्ट रोचक तरीके से समझाया जाता है। वर्तमान में इसे देश के सबसे अच्छे ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म / भारत की सबसे बड़ी “एड-टेक” कंपनी के रूप में जाना जाता है।

  • आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके शिक्षा दी जाती है।
  • सबसे लोकप्रिय ‘स्कूल लर्निंग ऐप’ का भी निर्माता है, जिसके माध्यम से कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के एनसीईआरटी की पढ़ाई भी करायी जाती है।
  • विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – JEE, IAS, NET आदि की तैयारी भी कराई जाती है।
  • ऑनलाइन लाइव क्लासेज जिसमे लाइव डाउट सॉल्विंग फीचर भी शामिल है, टेस्ट और क्विज, दो शिक्षक आदि अनेक ऐसी ही सुविधाएं विद्यार्थियों को दी जाती है।
  • इसमें पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या  50 मिलियन (5 करोड़) से भी अधिक है और 3.5 मिलियन (35 लाख) सशुल्क (paid) सदस्यता के साथ इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं।
  • byjus में पर्सनलाइज्ड लर्निंग, तकनीक आधारित शिक्षण व्यवस्था, और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और आकर्षक सामग्री के जरिये पढाई कराने के लिए जाना जाता है। जो की इसकी खासियत है।

2 – अनएकेडमी स्टडी (Unacademy)

  • Unacademy App / Platform भारत में बड़े लर्निंग प्लेटफार्म में से एक है, जिसे अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए जाना जाता है।
  • इसमें विद्यार्थियों को दो अलग-अलग तरह के कोर्स मिलते हैं, जिनमें से एक पेड कोर्स होते हैं और दूसरे निशुल्क / फ्री कोर्सेज।
  • इसमें यदि आप किसी विषय का अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आप भी घर से ही अनएकेडमी में पढ़ा सकते हैं।
  • Unacademy को अपन बेस्ट टीचरों के लिए भी जाना जाता है।
  • इसमें बहुभाषी शिक्षा प्रदान करने वाला प्लेटफार्म है, जहाँ इंटरैक्टिव लाइव ऑनलाइन कक्षाएं प्रदान की जाती हैं।
  • अनएकेडमी में 60 हजार से अधिक शिक्षक और 7 लाख से ज्यादा सक्रिय विद्यार्थी हैं।
  • Unacademy अपने विद्यार्थियों को शीर्ष शिक्षकों द्वारा बनाए गए पाठ्यक्रमों तक असीमित पहुँच प्रदान करता है।
  • इसके साथ ही साप्ताहिक मॉक टेस्ट, इंटरएक्टिव लाइव क्लासेस, लाइव शंका समाधान, व्यक्तिगत अध्ययन योजनाकार आदि सुविधा उपलब्ध कराता है।

3- वेदांतु (Vedantu)

  • ये भी जाना माना ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म है जिसमें प्री स्कूल यानी कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक की सभी शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
  • इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है।
  • वेदांतु के जरिये विद्यार्थी सीबीएससी और आईसीएसई दोनों बोर्डों के लिए तैयारी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य बड़े बोर्डों को भी इसमें शामिल किया गया है। जैसे कि – सीबीएसई, आईसीएसई, आईजीएससीई, आईबी और राज्य बोर्ड
  • साथ ही विद्यार्थियों के लिए Recorded और Live के अतिरिक्त सूक्ष्म पाठ्यक्रम चुनने की भी सहूलियत देता है।
  • इस ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म में बच्चों के लिए मैप एंड कोडिंग, अंग्रेजी और क्रैश कोर्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

4 – वाइट हैट जूनियर (Whitehat jr)

  • Whitehat jr ने बहुत जल्द ही खुद को जाने माने लर्निंग एप्प की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है।
  • इस प्लेटफार्म के जरिये आप बच्चों को कोडिंग सीखा सकते हैं।
  • इसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए / 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कार्यक्रम निर्धारित किये गए हैं।
  • इस प्लेटफार्म में बच्चों को कोडिंग और प्रोग्रामिंग सिखाने के लिए व्यक्तिगत शिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराता है। इसमें एक छात्र के लिए एक शिक्षक असाइन होता है।
  • इसके अतिरिक्त 4 छात्रों के लिए 1 शिक्षक के साथ समूह शिक्षण कार्यक्रम भी उपलब्ध हैं।
  • इसमें बच्चे कोडन सीखने के बाद गेम एनीमेशन आदि भी बना सकते हैं।
  • इसमें विद्यार्थियों को पहले फ्री ट्रायल भी उपलब्ध कराया जाता है जिसके लिए पहले छात्रों को अपना पंजीकरण कराना होता है।

5 – मेरीटनेशन (MeritNation)

  • मेरीटनेशन की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी।
  • इस प्लेटफार्म में आप को सभी क्लासेज यानी कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
  • इसमें भी आप को लाइव क्लासेस और और पोस्ट क्लासेज आदि भी मिलती है।
  • मेरिटनेशन आकाश कोचिंग की ही एक यूनिट है।
  • इस प्लेटफार्म पर सीबीएसई, आईसीएसई और कर्नाटक, केरल,महाराष्ट्र, गुजरात, और तमिलनाडु के राज्य बोर्ड जैसे बोर्ड शामिल किये गए हैं।
  • Merit Nation के जरिये सभी विद्यार्थी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में से एक द्वारा इंटरैक्टिव कक्षाओं में पढ़ सकते हैं।
  • साथ ही विद्यार्थी Premium Plus सुविधाओं के साथ पाठ्यक्रम को खरीद सकते हैं।
  • इसमें मैसेजिंग एप्प उपलब्ध कराई गयी है जिसके माध्यम से विद्यार्थी और शिक्षक जुड़ सकते हैं।
  • यानी की मैसेजिंग एप्लीकेशन के माध्यम से 24*7 संदेह समाधान सुविधा प्रदान की गयी है।

6 – एक्स्ट्रामार्क्स (Extra Marks)

  • Extra Marks एप्प या प्लेटफार्म का पूरा नाम Extra Marks Learning Solutions है।
  • एक्स्ट्रा मार्क्स अपने विद्यार्थियों को ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेज उपलब्ध कराता है।
  • नर्सरी से कक्षा 12 तक की पढाई कराई जाती है।
  • ऑनलाइन स्टडी पैकेज मैटेरियल्स के जरिये एनिमेटेड कोर्स उपलब्ध कराया गया है।
  • सभी छात्रों को बाकी एप्लीकेशन की तरह लाइव क्लासेज की सुविधा दी गई है।
  • साथ ही इसमें विस्तृत रिपोर्ट भी प्राप्त करने का विकल्प उपलब्ध है।
  • सभी इच्छुक छात्र जो सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं उन्हें पहले 7 दिन के लिए निशुल्क ट्रायल की सुविधा भी दी जाती है।
  • सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स और End to End Learning Solutions की सुविधा उपलब्ध है।

7 – माय सीबीएसई गाइड (myCBSEGuide)

  • My CBSE Guide के नाम से समझ सकते हैं कि इसमें सीबीएससी बोर्ड के स्टूडेंट के लिए सभी कोर्स उपलब्ध होंगे।
  • माय सीबीएसई गाइड में विद्यार्थियों को प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए सभी कोर्स के कांसेप्ट क्लियर कराये जाएंगे।
  • कॉम्पिटिटिव परीक्षा JEE और NEET, UG की भी तैयारी के लिए आवश्यक शिक्षण सामग्री यहाँ मौजूद होगी।

8- टॉपर (Toppr)

टॉपर Toppr एक ऐसा लर्निंग प्लेटफार्म है जहाँ एक एप के माध्यम से विद्यार्थियों को बेसिक क्लासेज जैसे कि कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को लाभ मिलेगा। Toppr App को वर्ष 2019 में ‘बेस्ट टेक इन एजुकेशन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसमें अपनी क्लास और बोर्ड का नाम सेलेक्ट करने के बाद आप संबंधित विषय के बारे में पढ़ और समझ सकते हैं।

टॉपर ऐप्प के माध्यम से आप IIT NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं। इसके लिए सभी आवश्यक पाठ्यक्रमनुसार आप को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही कोडिंग फिजिक्स स्कूल ऑपरेटिंग सिस्टम होमवर्क हेल्प आदि सभी महत्वपूर्ण कक्षायें भी उपलब्ध होंगी और विद्यार्थी आसानी से अपने कांसेप्ट क्लियर कर सकेंगे। इसकी विशेषताएं –

  • Vedio Classes / वीडियो क्लासेस
  • चरणबद्ध समाधानों के लिए चैट सहायता
  • पेसिंग विकल्पों के साथ अनुकूली शिक्षण
  • 24*7 Live Tutor की सुविधा
  • Wide Syllabus Coverage /वाइड सिलेबस कवरेज

9 – स्टडी आईक्यू (Study IQ) / टेस्टबुक (Testbook)

स्टडी आईक्यू (Study IQ) :

स्टडी आईक्यू भी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती है। जैसे कि –

  • यूपीपीएससी
  • एसएससी
  • बैंक स्टेट एग्जाम
  • डिफेंस एसएससी
  • डीएमआरसी
  • आरबीआई
  • रेलवे
  • यूजीसी टीचिंग क्लास वन से लेकर कक्षा 12 तक

इस एप्प के माध्यम से आप को 24 घंटे सभी प्रकार की स्टडी मटेरियल उपलब्ध होगा। आप की सुविधा के अनुसार आप इसमें पढ़ाई कर सकते हैं। इसमें यदि चाहें तो पेड कोर्सेज भी ले सकते हैं। फिर निशुल्क छात्र भी इसमें पढ़ सकते हैं।

टेस्टबुक (Testbook) :

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ये टेस्टब्यूल ऐप्प भी सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी है। इसमें सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवश्यक पढ़ाई की सामग्री प्राप्त हो जाती है। इसकी खासियत होती है टेस्ट बुक जिससे विद्यार्थी ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। आप जिस भी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं आप को उसकी टेस्टबुक मिल जाएगी। जिसे सोल्वे करके आप पानी प्रैक्टिस जारी रख सकते हैं।

10 – यूट्यूब (Youtube)

यूट्यूब उन छात्रों और विद्यार्थियों के लिए सबसे अधिक लाभकारी है जिनके पास अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए या किसी प्रकार की तैयारी करने के लिए पैसे नहीं हैं। ऐसे में वो सभी छात्र यूट्यूब की मदद ले सकते हैं। इसमें लगभग सभी तरह के कोर्स या सब्जेक्ट से संबंधित जानकारी मिल ही जाती है। आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने किसी भी टॉपिक को सर्च बॉक्स में टाइप करना होता है। जिस के बाद संबंधित विषय के बारे में जानकारी खुल जाती है। इसमें से आप को अपने पसंद या आवश्यकता के अनुसार संबंधित वीडियो पर क्लिक करना होता है और आप फिर अपनी जानकारी हासिल कर सकते हैं। बिलकुल निशुल्क होता है और इसीलिए बहुतायत में यूट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है।

भारत के टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफोर्म से संबंधित प्रश्न उत्तर

सबसे अच्छा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म कौन सा है ?

हमारे देश में बहुत से अच्छे लर्निंग प्लेटफार्म हैं। जिनमे से आप अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार किसी का चयन कर सकते हैं। इस लेख में आप को टॉप 10 की सूची में शामिल ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म मिल जाएंगे। जिनमे से सबसे ऊपर byjus का नाम चल रहा है। बाकि आप अपनी जरुरत के अनुसार इनमे से किसी का भी चयन कर सकते हैं।

विद्यार्थियों के लिए कौन सी लर्निंग एप्प बेहतर जानकारी / ज्ञान प्रदान करती है ?

स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए बहुत से लर्निंग एप्प हैं जिनसे बच्चे अपने सिलेबस के कांसेप्ट आसानी से समझ सकते हैं। जैसे कि – Byjus , Tata Study, myCBSEGuide, Topr, Meritnation आदि एप्लीकेशन।

ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म क्या हैं?

ये एक ऑनलाइन जरिया है जिसके माध्यम से घर बैठे ही शिक्षा संबंधी किसी विषय/ कांसेप्ट को समझा जा सकता है। दुसरे शब्दों में कहें तो ये एक प्रकार का ऑनलाइन शिक्षण मंच है जहां शैक्षिक सामग्री और संसाधन उपलब्ध हैं। और इसी एक मंच के माध्यम से विद्यार्थी व्याख्यान, संसाधन, अन्य छात्रों के साथ मिलने और चैट करने के अवसर आदि को एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकता है।

दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म कौन सा है?

पूरी दुनिया में सबसे बड़ा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म Udemy है। जिसके जरिये बड़ी संख्या में आज भी देश विदेश के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

आज इस लेख के माध्यम से आप ने Top 10 Online Learning Platforms के बारे में जानकारी हासिल की है। उम्मीद है आप को ये लेख उपयोगी लगा होगा। ऐसे ही अन्य उपयोगी लेखों के बारे में पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment