भारत में टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं: Top Medical Colleges in India

देश में कई छात्र 12वीं पास के बाद अपना बेहतर करियर बनाने के लिए मेडिकल क्षेत्र में जाते हैं जिसके लिए हर विद्यार्थी का सपना रहता है की वह देश के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर सके। लेकिन मेडिकल में टॉप कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को नीट की परीक्षा ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

देश में कई छात्र 12वीं पास के बाद अपना बेहतर करियर बनाने के लिए मेडिकल क्षेत्र में जाते हैं जिसके लिए हर विद्यार्थी का सपना रहता है की वह देश के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर सके। लेकिन मेडिकल में टॉप कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को नीट की परीक्षा देनी आवश्यक होती है जिसके बाद विद्यार्थियों को उनकी रैंकिंग के अनुसार को कॉलेज दिए जाते हैं। भारत में सबसे कठिन परीक्षा NEET की होती है इसे पास करने के लिए छात्रों को दिन-रात कड़ी मेहनत करनी होती है तब जाकर वे मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं। यदि आप मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपको यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं जहां से आप शिक्षा प्राप्त कर सके। आज हम आपको इस लेख में भारत में टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं (Top Medical Colleges in India) से सम्बंधित जानकारी बताने जा रहें हैं:

भारत में टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं?

भारत में 900 से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें प्राइवेट एवं सरकारी दोनों कॉलेजेस शामिल हैं। प्रत्येक वर्ष छात्र बेहतर मेडिकल कॉलेज से MBBS, BDS, BHMS एवं BMS एवं मेडिकल सम्बंधित कोर्सेज करने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम देते हैं जिससे वे अच्छी रैंक लेकर MBBS जैसे कोर्स के लिए भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर सके।

यह भी पढ़ें- भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन सी हैं?

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए योग्यता

  • विद्यार्थी विज्ञान विषय (PCB) के 12 वीं पास होना चाहिए।
  • विद्यार्थी का 12 वीं कक्षा में 50% अंक लाने अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • एडमिशन लेने के लिए NEET परीक्षा में रैंक हासिल करनी होगी।
  • जो भी जरूरी डाक्यूमेंट्स कॉलेज द्वारा मांगे गए हैं उन्हें जमा करना है।
भारत में टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं: Top Medical Colleges in India
भारत में टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं

Top 10 Medical Colleges List in India

यहां हम आपको भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजेस के रैंक एवं कॉलेजों के नाम की जानकारी देने जा रहें हैं जिसकी जानकारी नीचे टेबल निम्न प्रकार से दी हुई है।

रैंक मेडिकल कॉलेजों के नाम
1अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
2 पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़
3क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर
4राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान बंगलौर
5बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी
6अमृता विश्व विद्यापीठम कोयम्बटूर
7संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ
8जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
9कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मनिपाल
10श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी तिरुवंतपुरम

यह ही पढ़ें- भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज

भारत में टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेज की जानकारी हम यहां विस्तार से देने जा रहें हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

1. ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) दिल्ली

भारत में टॉप मेडिकल कॉलेज के पहले स्थान पर ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) कॉलेज आता है, जो कि दिल्ली में स्थित है। इसकी संस्थान की स्थापना 1956 में हुई थी। इस इंस्टीट्यूट में प्रवेश करने का सपना हर मेडिकल विद्यार्थी का सपना होता है। इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको जी तोड़ मेहनत करनी होगी तब जाकर आप यहां शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें यह कॉलेज भारत में बेहतर मेडिकल कॉलेज के पहले स्थान पर आता है।

डिग्री

  • PG (Post graduation)- M.D, M.S, M.D.S, M.Ch, M.Sc, M.Sc Nursing, M. Biotechnology आदि
  • UG (Under graduation) – MBBS, B.Sc (Hons), Nursing, B.Sc (Hons) Opthalmic Techniques, B.Sc (Hons) medical technology आदि

फीस – MBBS – 12 लाख औसत पैकेज

कॉलेज का नामअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
स्थापना वर्ष1956
कोर्सेजबीएससी, बीएससी (Hons), एमबीबीएम, पीएचडी, एमडी, एमएस, एमएससी, एमडीएस, डीएम, एमसीएच, एमडीएस, B.Optom
स्थाननई दिल्ली
परीक्षाNEET-UG अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए, INI CET पीजी एवं डॉक्टोरल कोर्सेज
इंस्टीट्यूटसार्वजनिक चिकित्सा अनुसंधान विश्वविद्यालय और अस्पताल
स्कोर90.69%

2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़

PGIMER एक पब्लिक मेडिकल यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1962 में हुई थी। यह संस्थान चंडीगढ़ में स्थित है। NIRF के अनुसार यह कॉलेज भारत में दूसरे स्थान पर आता है। इसमें छात्रों के लिए शैक्षिक, चिकित्सा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण सुविधाएँ हैं, जिनमें कई प्रकार की बेहतर सुविधाएं शामिल की गई है। यहाँ से शिक्षा करके आप एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं।

डिग्री

  • PG (Post graduation)- M.D, M.S, M.D.S, M.Ch, M.Sc, M.Sc Nursing, M. Biotechnology आदि
  • UG (Under graduation) – MBBS, B.Sc (Hons), Nursing, B.Sc (Hons) Opthalmic Techniques, B.Sc (Hons) medical technology आदि

फीस – MBBS – 10 -12 लाख औसत पैकेज

कॉलेज का नामपोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
स्थापना वर्ष1962
कोर्सेजबीएससी, बीपीटी, एमएससी, एमडीएस, एमडी, एमसीएच, एमस, डीएम
स्थानचंडीगढ़
परीक्षाINI CET, PGIMER प्रवेश परीक्षा
संस्थानसरकारी, राष्ट्रीय महत्व का संस्थान
स्कोर80.06%

3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर

भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों में क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर का नाम तीसरे स्थान पर आता है यह कॉलेज वेल्लोर तमिलनाडु में स्थित है। वेल्लोर एक निजी, ईसाई समुदाय द्वारा संचालित मेडिकल स्कूल, हॉस्पिटल एवं अनुसंधान संस्थान है। इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1900 में अमेरिकी मिशनरी डॉ इडा.एस द्वारा की गई थी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

डिग्री

  • PG (Post graduation)- M.D, M.S, M.D.S, M.Ch, M.Sc, M.Sc Nursing, M. Biotechnology आदि
  • UG (Under graduation) – MBBS, B.Sc (Hons), Nursing, B.Sc (Hons) Opthalmic Techniques, B.Sc (Hons) medical technology आदि

फीस – MBBS – 10 -12 लाख औसत पैकेज

4. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (बंगलौर)

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में स्थित है। NIRF के द्वारा इस कॉलेज को भारत में 4वीं रैंक हासिल है। इस संस्थान की स्थापना 1954 में हुई थी। यह कॉलेज स्वास्थ्य एम् परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वायत्त रूप से संचालित किया जाता है। भारत की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा चौथा स्थान दिया गया है।

डिग्री –

  • PG (Post graduation)- एमडी, एमएस, एमडीएस, एमएससी, M.phil, एमएच।
  • PhD (Doctorate Programme)– Ph.D Degree in Clinical Psychology, Ph.D Degree in Neurophysiology, Ph.D Degree in Psychiatric Social Work, Ph.D Degree in Speech Pathology एंड Audiology, Ph.D Degree in Biostatistics

फीस – MBBS – 8 – 9 लाख औसत पैकेज

कॉलेज का नामNational Institute of Mental Health & Neuro Sciences (NIMHANS)
स्थापना वर्ष1954
स्थानबंगलौर, कर्नाटक
परीक्षाNEET SS, INI CET
कोर्सेजबीएससी, डिप्लोमा, पीएचडी, डिप्लोमा, एमएच, डीएम, एमएससी, एमपीएच, एमफील
इंस्टीट्यूट प्रकारसरकारी
स्कोर71.56%

5. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी

भारत में NIRF रैंकिंग में बनारस यूनिवर्सिटी को पांचवा स्थान प्रदान किया गया है। यह यूनिवर्सिटी वाराणसी, उत्तरप्रदेश में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1960 में की गई थी। यह एक बेहतरीन इंस्टीट्यूट है जहां छात्रों को बेहतरीन डॉक्टर्स द्वारा ट्रेनिंग प्रदान क जाती है। इस यूनिवर्सिटी को 6 इंस्टीट्यूट में प्रभाजित किया हुआ है।

डिग्री

  • PG (Post graduation)- M.D, M.S, M.D.S, M.Ch, M.Sc, M.Sc Nursing, M. Biotechnology etc.
  • UG (Under graduation) – MBBS, B.Sc (Hons), Nursing, B.Sc (Hons) Opthalmic Techniques, B.Sc (Hons) medical technology, BDS, B.Pharma etc.

फीस – MBBS – 6-8 लाख औसत पैकेज

कॉलेजइंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
स्थापना वर्ष1960
परीक्षाNEET PG, NEET UG
स्थानवाराणसी, उत्तरप्रदेश
संस्थानपब्लिक यूनिवर्सिटी
कोर्सेजबीडीएस, एमडी, एमएस, एमबीबीएस, बीएमएस, बीएससी नर्सिंग, बी.फार्म, एमएच, एमडीएस, पीजी डिप्लोमा, पीएचडी, एमएससी नर्सिंग, एम्.फार्म, डीएम
स्कोर68.12%

6. अमृता विश्व विद्यापीठम (कोयम्बटूर)

अमृता विश्व विद्यापीठम विश्वविद्यालय की स्थापना माता अमृतानंदमयी देवी द्वारा वर्ष 1994 में की गई थी। यह विश्वविद्यालय कोयम्बटूर, तमिलनाडु में स्थित है। यह एक निजी डीम्ड विश्वविद्यालय है। वर्तमान में तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल एवं आंध्रप्रदेश भारीतय राज्यों में 16 घटक स्कूलों के साथ 7 परिसर हैं, इनके केंद्र स्थान तमिलनाडु, कोयम्बटूर एवं एत्तिमदई में है। एनआईआरएफ रैंकिंग में इस विश्वविद्यालय को 6 स्थान दिया गया है। इस यूनिवर्सिटी द्वारा स्वास्थ्य विज्ञान, अभियान्त्रिकी, चिकित्सा, व्यवसाय, कला, साहित्य एवं संस्कृति, वाणिज्य, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, कानून, विज्ञान, आध्यत्मिक में लगभग 207 स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट, दोहरी डिग्री, एकीकृत डिग्री आदि कार्यक्रम प्रदान किए जाते हैं।

डिग्री

  • PG (Post graduation)- M.D, M.S, M.D.S, M.Ch, M.Sc, M.Sc Nursing, M. Biotechnology etc.
  • UG (Under graduation) – MBBS, B.Sc (Hons), Nursing, B.Sc (Hons) Opthalmic Techniques, B.Sc (Hons) medical technology etc.

फीस – MBBS – 7-8 लाख औसत पैकेज

कॉलेज का नामअमृता विश्व विद्यापीठम
स्थापना वर्ष1994
स्थानकोयम्बटूर, तमिलनाडु
संस्थानप्राइवेट डीम्ड विश्वविद्यालय
कोर्सेजविभिन्न स्ट्रीम्स में मेडिकल सम्बंधित कोर्सेज
स्कोर64.39

यह भी देखें: भारत में टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

7. संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ

संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान भारत के टॉप 10 कॉलेजों में शामिल है जिसकी स्थापना वर्ष 1983 में हुई थी। यह संस्थान उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है। यहां आप सुपर स्पेशलिटी कोर्सेज, पीएचडी, पीजी, पोस्ट डॉक्टरोल कोर्सेज तथा पोस्टडॉक्टरल सर्टिफिकेट आदि कोर्सेज को पूरा कर सकते हैं।

डिग्री

  • PG (Post graduation)- M.D, M.S, M.D.S, M.Ch, M.Sc, M.Sc Nursing, M. Biotechnology etc.
  • UG (Under graduation) – MBBS, B.Sc (Hons), Nursing, B.Sc (Hons) medical technology etc.

फीस – MBBS – 8-9 लाख औसत पैकेज

कॉलेजसंजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ
स्थापना वर्ष1983
स्थानलखनऊ, उत्तर प्रदेश
परीक्षाNEET PG MD, MS कोर्स, NEET SS DM तथा M.CH
इंस्टीट्यूट प्रकारस्टेट यूनिवर्सिटी
कोर्सेजसुपर स्पेशलिटी कोर्सेज, पीएचडी, पीजी, पोस्ट डॉक्टरोल कोर्सेज तथा पोस्टडॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्सेज
स्कोर

8. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च

भारत में टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी में जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च कॉलेज 8वें नंबर पर आता है। यह मेडिकल इंस्टिट्यूट पांडुचेरी में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी। मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यह कॉलेज भारत के बेहतर कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है।

डिग्री

  • PG (Post graduation)- M.D, M.S, M.D.S, M.Ch, M.Sc, M.Sc Nursing, M. Biotechnology etc.
  • UG (Under graduation)- MBBS, B.Sc (Hons), Nursing, B.Sc (Hons) Opthalmic Techniques, B.Sc (Hons) medical technology etc.

फीस – MBBS – 10 -12 लाख औसत पैकेज

कॉलेज का नामJawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER)
स्थापना वर्ष1956
स्थानपांडुचेरी
परीक्षाNEET एमबीबीएस, INI CET पीजी
कोर्सेजबीएससी, एमएससी,
इंस्टीट्यूट प्रकारसरकारी
स्कोर63.17%
रैंक8

9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल

भारत में शीर्ष मेडिकल कॉलेजों के स्थान में कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज का नाम भी शामिल है इसकी स्थापना वर्ष 1953 में हुई थी। यह मेडिकल कॉलेज कर्नाटक के मणिपाल में स्थित है। यह एक बेहतर कॉलेज हैं जहाँ बच्चों को विशिष्टता एवं नई गुणवत्ता से साथ ट्रेनिंग दी जाती है। स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई करके यहाँ से एक अच्छा डॉक्टर बना कर अपना बेहतर भविष्य बना हैं।

डिग्री-

  • PG (Post graduation)- M.D, M.S, M.D.S, M.Ch, M.Sc, M.Sc Nursing आदि
  • UG (Under graduation) – MBBS, B.Sc (Hons), Nursing, B.Sc (Hons) Opthalmic Techniques, B.Sc (Hons) medical technology आदि

फीस – MBBS – 8-10 लाख औसत पैकेज

कॉलेजकस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मनिपाल
स्थापना वर्ष1953
स्थानमणिपाल, कर्नाटक
संस्थानप्राइवेट
परीक्षाNEET UG, NEET PG, NEET SS
कोर्सेजएमएस, एमबीबीएस, पीएचडी, एमडी, एमएससी, एमसीएच, डीएम

10. श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी तिरुवंतपुरम

केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम में श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी संस्थान स्थित है जिसकी स्थापना 1973 में हुई थी। यह कॉलेज भारत के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट में शामिल है। आपको बता दे इस संस्थान का नाम त्रावणकोर के अंतिम महाराजा चिथिरा तिरुनल बलराम वर्मा के नाम पर रखा गया है।

फीस – MBBS – 7-8 लाख औसत पैकेज

कॉलेजश्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी तिरुवंतपुरम
स्थापना वर्ष1973
संस्थासरकारी
परीक्षाNEET, NEET SS
स्थानतिरुवंतपुरम, केरल
कोर्सेजपीएचडी, डिप्लोमा, एमसीएच, एमडी, डीएम, एमपीएच

Top Medical Colleges in India से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

भारत में कौन सा मेडिकल कॉलेज नंबर 1 पर है?

भारत में ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली कॉलेज पहले स्थान पर है। इससे पिछले वर्ष भी दिल्ली AIIMS ने टॉप स्थान हासिल किया था।

संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (लखनऊ) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (लखनऊ) की स्थापना वर्ष 1983 में हुई थी।

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर किस प्रकार का इंस्टीट्यूट है?

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर एक प्राइवेट प्रकार का इंस्टीट्यूट है।

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश कैसे लिया जाता है?

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपको NEET परीक्षा देनी होगी।

भारत में मेडिकल कॉलेजों की कितनी संख्या है?

भारत में मेडिकल कॉलेजों की कितनी संख्या करीबन 900 से अधिक है।

Photo of author

Leave a Comment