उन्नत भारत अभियान योजना क्या है कैसे है हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे। दोस्तों इस अभियान की शुरूवात 11 नवंबर 2014 को की गयी। जब भी भारत सरकार कोई भी योजना देश में लागू करती है। उसके पीछे देश की जनता के लिए कुछ-न-कुछ लाभ होता ही होता है चाहे वह योजना किसी क्षेत्र से सम्बंधित हो। देश में किसी भी योजना को लागू करने के पीछे कई मुख्य उद्देश्य होते है। उन्नत भारत अभियान योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य देश की उन्नति से है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से लेकर है शिक्षा के क्षेत्र को उन्नत करना है। हमें गांव में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है। उन्नत भारत अभियान योजना | Unnat Bharat Abhiyan उद्देश्य लाभ व विशेषताएं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़े।
यह भी पढ़े :- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (एबीआरवाई) | Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana
Unnat Bharat Abhiyan क्या है?
भारत सरकार द्वारा Unnat Bharat Abhiyan योजना की शुरूवात भारत देश के ग्रामीण इलाके (क्षेत्र) में उन्नति हो सके इसके लिए की गयी है जिसके तहत प्रत्येक गांव के स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति की जाएगी। दिल्ली के आईआईटी ने इस योजना को प्रारम्भ किया है तथा भारत सरकार के अनुमति मिलने पर देश में लागू होने वाले अभियान में बदल दिया गया है।
उच्च शिक्षा सस्थानों को Unnat Bharat Abhiyan के तहत गांव में भी जोड़ा जायेगा। वे अपनी ज्ञान की शिक्षा को गांव में भी वितरित करेंगे। इस योजना के तहत उच्च शिक्षा संस्थान जिलों से प्रारम्भ करके विकास खंडो में होने वाले कार्यों को आगे बढ़ा रहे है। नेशनल कॉर्डिनेंटिंग इंस्टिट्यूट के तहत भारतीय प्रोद्योगिक सस्थान दिल्ली को योजना के तहत बनाया गया है। आपको बता दे यहाँ संस्था इस कार्य के अलावा अन्य कार्य (प्रोग्राम) भी करती है जैसे मशरूम खेती, हस्त शिल्प, ग्रामीण ऊर्जा, स्वास्थ सेवा, धुवां रहित चिमनी, जल प्रबंधन, ग्रामीण आवास और अन्य विकासात्मक पहलुओं में मदद करती है।
उन्नत भारत अभियान योजना के मुख्य बिंदु
उन्नत भारत अभियान योजना के सम्बन्ध में नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु-
योजना का नाम | उन्नत भारत अभियान योजना |
शरू हुई | 11 नवंबर 2014, 25 अप्रैल 2018 |
विभाग | मानव संसाधन, विकास मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय |
उद्देश्य | उच्च शिक्षा संस्थानों को सभी गांव से जोड़ना |
स्टेटस | यू बी ए 2.0 जारी है |
लाभार्थी | भारत के सभी गांव |
ऑफिसियल वेबसाइट | unnatbharatabhiyan.gov.in |
वर्ष | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
श्रेणी | केंद्रीय सरकारी योजनाएं |
Unnat Bharat Abhiyan योजना 2.0
25 अगस्त 2018 को उन्नत भारत अभियान योजना का दूसरा संस्करण MHRD द्वारा प्रारम्भ किया गया है। भारत में हम मानव संसाधन सिर्फ विकास मंत्रालय तक ही जानते थे परन्तु अब हम इसे शिक्षा मंत्रालय के नाम से भी बुलाया जायेगा। 2.0 संस्करण उन्नत भारत में है इस योजना में अलग-अलग संस्थाओं को बुलाया गया था ताकि वे इस योजना में U B A 1.0 में सम्मलित हो सके। अब इस योजना में कई तरह के बदलाव आ गए है अब इस योजना में पंजीकरण तब होगा जब संस्थान के 750 शिक्षण संस्थानों के छात्र इस योजना में सम्मलित होंगे तथा उन छात्रों द्वारा कम-से-कम पाँच गांव को गोद लिया जायेगा तथा वे गांव में विकास कर तरक्की लाएंगे उनका पूरा फोकस गांव के शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देना होगा।
Unnat Bharat Abhiyan योजना के उद्देश्य
उच्च शिक्षा संस्थान अपने अनुभव का ज्ञान देश के सभी गांव में वितरित करेंगे अपने ज्ञान के माध्यम से वे उनके प्रश्नो का हल निकालेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव गांव के शिक्षा स्तर को मजबूत बनाना है। इस योजना में नीचे दिए गए मुख्य उद्देश्य आप पढ़ सकते है।
- इस योजना के माध्यम से उच्च शिक्षण के तहत गांव को शिक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
- मुख्य उद्देश्य गांव में विकास करना और विकास को रोकने वाली समस्याओं का हल निकलना।
- इस योजना में हम उच्च संस्थानों की मदद लेकर सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाएं एवं प्रोग्रामों की जानकारी जान सकते है।
- इस योजना के तहत गांव में योजना को समझने से पहले उच्च शिक्षा के डिपार्टमेंट और विद्यार्थी (छात्रों) को गांव के विषय की जानकारी देनी है तब जाकर उनको पता लगेगा की हमे किस तरह से इसमें भागरदारी देनी है।
- योजना के तहत इस प्रोग्राम में हमे अपनी नयी तकनीक का चुनना है और उनका इस्तेमाल करके जो हमने तकनीक चुनी थी उसमे हमे कुछ बदलाव कर फिर से इस्तेमाल करने लायक बनाना है।
Unnat Bharat Abhiyan योजना की विशेषतायें एवं लाभ
Unnat Bharat Abhiyan योजना से सम्बंधित कुछ विशेषताएं एवं लाभ नीचे बताये गए है आप नीचे पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते है-
- दोस्तों इस योजना में मानव विकास और वस्तुगत विकास के दो डोमेन जोड़े हुए है जिसके अंतर्गत समग्र ग्रामीण विकास होगा।
- UBA भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय की शुरूवात इसलिए की गयी है ताकि देश के सभी गांव शिक्षा तथा अन्य क्षेत्र में विकसित हो सके।
- इस योजना को भारत सरकार इस मुख्य उद्देश्य से लायी है ताकि देश के प्रत्येक गांव में शिक्षा का स्तर बढ़ सके।
- 25 अप्रैल 2018 को उन्नत भारत अभियान 2.0 की शुरूवात की गयी थी। इस योजना अभियान के अंतर्गत कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी जोड़ा गया है।
- भारत सरकार द्वारा योजना के अभियान में शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया जायेगा तथा शिक्षा विकास से सम्बंधित काम भी कराएं जायेगे।
- नेशनल कॉर्डिनेंटिंग इंस्टिट्यूट के तहत भारतीय प्रोद्योगिक सस्थान दिल्ली को योजना के तहत बनाया गया है।
- उच्च संस्थान के 750 शिक्षण संस्थानों के छात्र इस योजना में सम्मलित होंगे तथा उन छात्रों द्वारा कम-से-कम पाँच गांव को गोद लिया जायेगा तथा वे गांव में विकास कर तरक्की लाएंगे उनका पूरा फोकस गांव के शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देना है। ताकि वे अन्य क्षेत्र की तरह गांव को भी मजबूत बना सके शिक्षा के अलावा वे अन्य कामों पर भी कार्य करेंगे गांव में विकास न होने की समस्या का हल करेंगे।
- इस योजना में हम उच्च संस्थानों की मदद लेकर सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाएं एवं प्रोग्रामों की जानकारी जान सकते है।
Unnat Bharat Abhiyan योजना में पंजीकरण हेतु पात्रता
Unnat Bharat Abhiyan योजना में यदि आप अपने संसथान का आवेदन करना चाहते है तो पहले आपको नीचे दी गयी पंजीकरण की पात्रता को ध्यान से पढ़ लेना है-
- पंजीकरण भी उसी संस्थान का होगा जो 5 गावों को गोद ले सकता है वो भी अपने आस-पास के इलाके में।
- इस योजना में मंत्रालय द्वारा संस्थानो का चुनाव किया जायेगा चयन करने पर जिस संस्थान को सबसे ज्यादा उच्च रेंको से चुना जायेगा उसका ही चुनाव होगा।
- भारत देश के ही संस्थान इस योजना में पंजीकरण कर सकते है।
- इस योजना में आवेदन वे संस्थान करा सकते है इस योजना अभियान के में दिलचस्पी (रूचि) रखें तथा संस्था के तौर पर काम करें।
- इस योजना अभियान के विकास में जुड़ने के लिए संस्था में 2 निकाय सदस्य होने जरुरी है।
Unnat Bharat Abhiyan के इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स (दस्तावेज)
यदि आप उन्नत भारत अभियान में आवेदन करना चाहते है तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज पूर्ण होने चाहिए। दस्तावेजों को जानकारी आप नीचे देख सकते है।
- ईमेल आईडी
- मोबाईल नम्बर
- लेटर टू डीसी
- ए आई एस एच् ई कोड
- संस्थान द्वारा जिस गांव को गोद लिया जायेगा उस गांव का नाम और नम्बर आदि
- संस्थागत बैंक विवरण
- ग्रामीणों की संख्या
- जनादेश प्रपत्र
- सूचना संस्थान तथा समन्यवक के प्रमुख
Unnat Bharat Abhiyan (UBA) ऑनलाइन पंजीकरण करें
Unnat Bharat Abhiyan (UBA) ऑनलाइन योजना के तहत यदि आप भी आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताई गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
- सर्वप्रथम आपको Unnat Bharat Abhiyan (UBA) योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- होमपेज खुलते ही आपके सामने एक ज्वाइन यू बी ए का एक ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपके पेज पर एक इंटरफ़ेस खुलेगा उसमे पंजीकरण के लिए पात्रता दी गयी होगी उसे आप पढ़ें और पंजीकरण करने के लिए इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स बताये होंगे।
- नीचे आपके सामने एक प्रोसीड का एक ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म निकलकर आ जायेगा।
- इस पेज पर कुछ जानकारियां पूछी जाएँगी जो संस्थान से सम्बंधित होंगी इसमें आपके संस्थान का नाम, राज्य का नाम, पता तथा AISHE CODE आदि।
- अब आपको संसथान में आवेदन करने के लिए जानकारी भरनी होगी।
- अब आपको एक सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
संस्थान का पंजीकरण हो गया है अब इसकी सूची को कैसे देखें?
यदि आप Unnat Bharat Abhiyan योजना में संस्थान पंजीकरण की स्थिति को देखना चाहते है तो आपको नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको Unnat Bharat Abhiyan (UBA) योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके होमपेज पर प्रोग्रेस के सेक्शन में से पार्टिसिपेटिंग इंस्टिट्यूट का ऑप्शन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने कुछ जानकारी पूछी जाएँगी जैसे- राज्य, ऑर्डर बय, जिला, सॉर्टिंग तथा गांव आदि के ऑप्शन आयेंगे उनका आपको चुनाव करना है। अब अप्लाई फ़िल्टर का एक ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते है आपको संसथान के भाग की सूची खुलकर दिखाई देगी।
सब्जेक्ट एक्सपर्ट ग्रुप लॉगिन किस प्रकार करें
यदि आप Unnat Bharat Abhiyan योजना में सब्जेक्ट एक्सपर्ट ग्रुप लॉगिन करना चाहते है तो आपको नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको Unnat Bharat Abhiyan (UBA) योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- होमपेज खुलते ही आपके सामने SEG का एक टैब आएगा उस पर जाकर आपको क्लिक करना होगा।
- SEG पर क्लिक करते ही सब्जेक्ट एक्सपर्ट ग्रुप लॉगिन का एक लिंक आएगा उस पर आप क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया होमपेज खुलकर आ जायेगा उस पर EMAIL ID तथा पासवर्ड भरने के लिए आएगा आप उनको भरें।
- अब आपको एक सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आप प्रक्रिया पूरी कर के लॉगिन कर सकेंगे।
रीज़नल को ऑर्डिनेशन इंस्टीट्यूट लॉगिन किस प्रकार करें
यदि आप Unnat Bharat Abhiyan योजना में रीज़नल को ऑर्डिनेशन इंस्टीट्यूट लॉगिन करना चाहते है तो आपको नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको Unnat Bharat Abhiyan (UBA) योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- होमपेज खुलते ही आपके सामने RCI का एक टैब आएगा उस पर जाकर आपको क्लिक करना होगा।
- RCI पर क्लिक करते ही रीज़नल को ऑर्डिनेशन इंस्टीट्यूट लॉगिन का एक लिंक आएगा उस पर आप क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया होमपेज खुलकर आ जायेगा उस पर यूजर नाम तथा पासवर्ड भरने के लिए आएगा आप उनको भरें।
- आपके सामने साइन इन का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इस तरह आप प्रक्रिया पूरी कर के लॉगिन कर सकेंगे।
पार्टिसिपेटिंग इंस्टिट्यूट लॉगिन किस प्रकार करें
यदि आप Unnat Bharat Abhiyan योजना में पार्टिसिपेटिंग इंस्टिट्यूट लॉगिन करना चाहते है तो आपको नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको Unnat Bharat Abhiyan (UBA) योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- होमपेज खुलते ही आपके सामने PI का एक टैब आएगा उस पर जाकर आपको क्लिक करना होगा।
- PI पर क्लिक करते ही पार्टिसिपेटिंग इंस्टिट्यूट लॉगिन का एक लिंक आएगा उस पर आप क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया होमपेज खुलकर आ जायेगा उस पर यूजर नाम तथा पासवर्ड भरने के लिए आएगा आप उनको भरें।
- अब आपके सामने लॉगिन का एक साइन आएगा उस पर आप क्लिक करें।
- इस तरह आप प्रक्रिया पूरी कर के लॉगिन कर सकेंगे।
उन्नत भारत अभियान योजना सम्बंधित प्रश्न
Unnat Bharat Abhiyan क्या है?
भारत सरकार द्वारा Unnat Bharat Abhiyan योजना की शुरूवात भारत देश के ग्रामीण इलाके (क्षेत्र) में उन्नति हो सके इसके लिए की गयी है जिसके तहत प्रत्येक गांव के स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति की जाएगी। दिल्ली के आईआईटी ने इस योजना को प्रारम्भ किया है तथा भारत सरकार के अनुमति मिलने पर देश में लागू होने वाले अभियान में बदल दिया गया है।
उन्नत भारत अभियान योजना की शुरुवात कब की गयी थी?
उन्नत भारत अभियान योजना की शुरुवात की शुरूवात 11 नवंबर 2014 को की गयी।
Unnat Bharat Abhiyan (UBA) ऑनलाइन पंजीकरण की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Unnat Bharat Abhiyan (UBA) ऑनलाइन पंजीकरण की ऑफिसियल वेबसाइट ये unnatbharatabhiyan.gov.in है।
उन्नत भारत अभियान योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उन्नत भारत अभियान योजना का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों को सभी गांव से जोड़ना है।