Army Bharti Rally Uttarakhand | उत्तराखंड आर्मी भर्ती तिथि जारी

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Army Bharti Rally Uttarakhand के लिए गढ़वाल रेजीमेंट के द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन जारी किये गए है, राज्य के जो युवा आर्मी भर्ती के लिए तैयारी कर रहें है वह आर्मी भर्ती उत्तराखंड से संबंधित सभी जानकारी हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। भारतीय सेना के द्वारा समय-समय पर विभिन्न राज्यों के लिये भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही प्रादेशिक सेना भर्ती नोटिफिकेशन आदि की जानकारी यहां से देखें।

Uttarakhand Army Bharti Rally के द्वारा राज्य के युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। राज्य में जिलों के आधार पर आर्मी भर्ती रैली के लिए आवेदन की तिथि घोषित की गयी है। राज्य के सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट में अपना पंजीकरण करा ले।

उत्तराखंड आर्मी भर्ती फॉर्म भरें

उत्तराखंड आर्मी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें? आईये जानते हैं –

  • सबसे पहले joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट पर जायें।
  • अब अब आवेदन फॉर्म भरने से पहले पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन करें।
    • अगर आपने पहले से इस वेबसाइट में अपना पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन किया है तो आप सीधे लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैंउत्तराखण्ड आर्मी भर्ती रैली 2023- Apply online Check eligibility
  • रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद होम पेज पर उपलब्ध JCO / OR Apply Login पर क्लिक करें।
  • अब आपका डेशबोर्ड खुल जायेगा यहां से आप लेटेस्ट भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके लिए आप एलिजिबल हैं।

Army Bharti Rally Uttarakhand

राज्य के सभी दसवीं बारहवीं के छात्र आर्मी भर्ती उत्तराखंड के लिए आवेदन कर सकते है भर्ती प्रक्रिया (Uttarakhand Army Rally Bharti) को डिस्ट्रिक्ट के अनुसार शुरू किया जायेगा। अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु के आधार पर उम्मीदवार आर्मी की विभिन्न भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है ,सभी उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आवेदन joinindianarmy.nic की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Army Bharti Rally Uttarakhand Apply online Check eligibility
Army Bharti Rally Uttarakhand

Uttarakhand Kotdwara Army Rally Bharti Date

गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल केंद्र लैंसडाउन के द्वारा डायस स्टेडियम में होने वाली भर्ती का विवरण जिलों के आधार पर कुछ इस प्रकार निम्नवत है।

तिथि वर्ग राज्य के जिलों के नाम
जल्द घोषित की जायेगीसैनिक GDचमोली एवं उत्तरकाशी जिले के लिए
जल्द घोषित की जायेगी सैनिक GDटिहरी एवं रुद्रप्रयाग जिले के लिए
जल्द घोषित की जायेगी सैनिक GDहरिद्वार एवं देहरादून जिले के लिए
जल्द घोषित की जायेगी सैनिक GDपौड़ी
जल्द घोषित की जायेगी सैनिक ट्रेडमैनकिसी भी राज्य केंद्र शासित प्रदेश
जल्द घोषित की जायेगी सैनिक लिपिक किसी भी राज्य केंद्र शासित प्रदेश लिपिक
केवल गढ़वाल राइफल रेजिमेंट केंद्र के
सेवारत /भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए
जल्द घोषित की जायेगीलिखित परीक्षा सैनिक जीडी , सैनिक ट्रेडमैन , सैनिक लिपिक

आर्मी भर्ती रैली उत्तराखंड

राज्य उत्तराखंड
आर्टिकलArmy Bharti Rally Uttarakhand
योग्यता10th 12th पास
आधिकारिक वेबसाइटjoinindianarmy.nic.in

उत्तराखंड आर्मी भर्ती रैली रिक्ति

  • Soldier General Duty
  • General Duty (IDG),
  • Technical,Soldier Nursing Assistant,
  • Soldier Clerk / Store Keeper Technical / Inventory Management,
  • Soldier Tradesman (All Arms),Soldier Tradesman

आर्मी रैली भर्ती योग्यता मापदंड

उत्तराखंड आर्मी भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता क्या है ? भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता मानदंड शर्तों को पूरा करना होगा –

  1. शैक्षिक योग्यता
    • सोल्जर (जनरल ड्यूटी)
      • जनरल ड्यूटी के पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 45% अंकों के साथ 10 वीं पास होना अनिवार्य है।
      • प्रत्येक विषय में 33% अंक होने अनिवार्य है।
    • सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/Amn Examiner)
      • किसी भी स्ट्रीम में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश) कुल 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और साथ ही प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होने आवश्यक है।
    • सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर/इन्वेंटरी मैनेजमेंट
      • 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा विज्ञान, आर्ट्स, कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए। और प्रत्येक विषय में 50% अंक होने चाहिए।
    • सोल्जर Tdn 10th पास
      • दसवीं में 33% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
    • सोल्जर Tdn 8th पास
      • आठवीं में 33% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 आयु सीमा

  1. सोल्जर (जनरल ड्यूटी)
    • उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए या उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
  2. सोल्जर Tdn 10th पास / सोल्जर Tdn 8th पास
    • उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 से 23 साल के मध्य होनी चाहिए।
  3. सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/Amn Examiner) / सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर/इन्वेंटरी मैनेजमेंट
  4. उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 से 23 साल के मध्य होनी चाहिए।

फिजिकल योग्यता 

  • सोल्जर (जनरल ड्यूटी) / सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एविएशन/Amn Examiner)
    • लम्बाई – 163 सेमी
    • चेस्ट – 77 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
    • वजन –48 किलो
  • सोल्जर Tdn 10th पास / सोल्जर Tdn 8th पास
    • वजन – 48 किलो
    • लम्बाई – 163 सेमी
    • चेस्ट – 76 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
  • सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इन्वेंटरी मैनेजमेंट
    • लम्बाई – 162 सेमी
    • चेस्ट – 77 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
    • वजन – 48 किलो

फिजिकल फिटनेस टेस्ट -उम्मीदवारों को (ग्रुप 1) 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 5 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा और उसके साथ ही उम्मीदवारों को 10 पुल-उप्स करने होंगे जो 60 अंक के आधार पर किया जायेगा।

उत्तराखंड भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेज

Uttarakhand army Rally bharti के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी ? आईये जानते हैं –

यह भी देखेंहेमवती-नंदन-बहुगुणा-यूनिवर्सिटी-रिजल्ट

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी रिजल्ट | HNBGU Result Check B.A B.Sc. B.Com, MA, M.Sc. M.Com

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र / मार्कशीट।
  • निवास प्रमाण पत्र एक तस्वीर के साथ।
  • फोटो के साथ जाति प्रमाण पत्र।
  • एक फोटो के साथ चरित्र प्रमाण पत्र।
  • एक फोटो के साथ अविवाहित प्रमाण पत्र।
  • एनसीसी ए ,बी,सी प्रमाण पत्र।
  • स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो ।

उत्तराखंड आर्मी भर्ती रैली पंजीकरण एडमिट कार्ड

उत्तराखंड राज्य के कुछ चिन्हित जिलों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी की गयी है जिसमे से पौड़ी गढ़वाल,टिहरी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी, हरिद्वार और देहरादून जिले के युवा आवेदन कर सकते है। युवाओं को इंडियन आर्मी की www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट के माध्यम से अपना army bharti online registration करना होगा। राज्य के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

पंजीकरण करने के बाद ही उम्मीदवार VC GBS Camp Kotdwara में भर्ती के लिए उपस्थित हो पाएंगे। आर्मी भर्ती के लिए तिथि समय और आवश्यक दस्तावेज की सूची एडमिट कार्ड में निर्धारित की जाएगी। वेबसाइट में एडमिट कार्ड कुछ दिन बाद जारी किया जायेगा।

Army Bharti Rally Uttarakhand से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

Army Bharti Rally Uttarakhand के राज्य के लिए कितने वर्ष की आयु वाले युवा आवेदन कर सकते है ?

17 वर्ष से 23 वर्ष की आयु वाले युवा Army Bharti Rally Uttarakhand के लिए आवेदन कर सकते है

उत्तराखंड आर्मी भर्ती प्रक्रिया के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी है ?

उत्तराखंड आर्मी भर्ती प्रक्रिया के लिए शैक्षिक योग्यता आठवीं दसवीं और बारवीं में पास है।

क्या उत्तराखंड आर्मी भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है ?

हाँ उत्तराखंड आर्मी भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक इसके बाद ही आप भर्ती रैली के लिए उपस्थित हो पाएंगे।

गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट के द्वारा कौन से पदों के लिए भर्ती जारी की गयी है ?

सैनिक जी.डी, सैनिक ट्रेडमैन, सैनिक लिपिक के पदों के लिए गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट के द्वारा वर्ष हेतु भर्ती जारी की गयी है।

Uttarakhand Army Bharti Rally के लिए जिन उम्मीदवारों के द्वारा पहले आवेदन किया गया था क्या उन्हें फिर से आवेदन करना होगा ?

हाँ जिन उम्मीदवारों के द्वारा पहली भर्ती में आवेदन किया गया था उन्हें फिर से वेबसाइट के माध्यम से Uttarakhand Army Bharti Rally के लिए आवेदन करना होगा। पहले के आवेदन पत्रों को आर्मी के द्वारा रद्द कर दिया गया था।

यह भी देखेंउत्तराखंड मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना - Mukhyamantri Solar Swarojgar Yojana 2023 Apply

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें