वर्तमान में भारत के रेल मंत्री कौन है? राज्य मंत्री, प्रथम एवं महिला मंत्री

कौन संभाल रहा है भारतीय रेलवे की कमान? रेल मंत्री की भूमिका, उनके साथ जुड़े राज्य मंत्री, और भारतीय रेल का ऐतिहासिक सफर, जो हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए है बेहद जरूरी। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें!

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

वर्तमान में भारत के रेल मंत्री कौन है? राज्य मंत्री, प्रथम एवं महिला मंत्री

हम सामान्य ज्ञान की बात करें या सरकारी भर्ती हेतु होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की कभी न कभी और कहीं न कहीं हमसे यह प्रश्न पूछ ही लिया जाता है की Who is the Present Railway Minister of India? यदि आप में से कोई सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है तो भारत में वर्तमान में कौन क्या है की जानकारी होना आवश्यक है।

यदि आपको नहीं पता की देश के वर्तमान रेल मंत्री कौन हैं? तो कोई बात नहीं हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम रेल मंत्रालय (Indian Railway) से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें।

Indian Railway Overview (भारत के रेल मंत्री)

भारतीय रेल की स्थापना मार्च 1905
क्षेत्राधिकार (Jurisdiction)भारत सरकार
मुख्यालय (Headquarters)रेल भवन 1, रायसेन रोड, नई दिल्ली भारत
भारतीय रेल में कर्मचारियों (Employees) की संख्या 1.4 million (14 लाख)
Annual Budget (वार्षिक बजट)₹1,40,367.13 करोड़ (US$18 billion)
वर्तमान में भारतीय रेल मंत्री (Minister responsible)अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw)
वर्तमान में भारतीय रेल राज्य मंत्री (Deputy Ministers responsible)श्री रावसाहेब पाटिल दानवे (Raosaheb Patil Danve)
श्री मति दर्शना जरदोश (Darshana Jardosh)
रेल मंत्रालय के कार्यकारी अध्यक्ष (Chairman) एवं सीईओ (CEO) श्री अनिल कुमार लाहोटी (IRSME)
रेल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in
रेलवे बोर्ड से संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट indianrailways.gov.in/railwayboard/

भारतीय रेल मंत्रालय में वर्तमान में कौन क्या है ?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे और दर्शना जरदोश
Chairman and CEO श्री अनिल कुमार लाहोटी
Member Infrastructure रूप एन. सुनकर
Member (Traction and Rolling stock)राहुल गुलाटी
Member (Operation and Business development)जया वर्मा सिन्हा
Member Financeअंजलि गोयल
Finance Commissionerयह पद समाप्त किया जा चुका है
Director General (RPF)संजय चंदर, आईपीएस (IPS)
Director General (HR)मोहित सिन्हा
Director General (Safety)ब्रिज मोहन अग्रवाल
Secretary (सचिव)सुशांत कुमार मिश्रा

कौन हैं श्री रावसाहेब पाटिल दानवे

आपकी जानकारी के लिए बता दें बीजेपी से संबंध रखने वाले रावसाहेब पाटिल दानवे वर्तमान में रेल मंत्रालय के तहत रेल राज्यमंत्री के पद पर कार्यरत हैं मंत्री जी के संबंध में जानकारी हमने आपको टेबल के माध्यम से दी है।

पूरा नाम रावसाहेब पाटिल दानवे
जन्म18 मार्च 1955
जन्म स्थानजावखेडा (के.डी.), जि‍ला-जालना (महाराष्ट्र)
शिक्षाGraduate (स्नातक)
पत्नीनिर्मला ताई दानवे
राजनीतिक दलबीजेपी (भारतीय जनता पार्टी)
आयु67 वर्ष

कौन हैं श्री मती दर्शना जरदोश

पूरा नाम दर्शना जरदोश
जन्म21 जनवरी 1961
पिता जी का नाम श्री कांति नायक
माता जी नाम श्रीमती अमिता नायक
जन्म स्थानसूरत, गुजरात
शिक्षाB. Com (अर्थशास्‍त्र और बैकिंग)
NIIT कम्‍प्‍यूटर में सर्टिफि‍केट कोर्स
पति का नाम विक्रम जरदोश
राजनीतिक दलबीजेपी (भारतीय जनता पार्टी)
आयु61 वर्ष

भारतीय रेल में कितने कुल कितने जोन हैं ?

आपको बता दें की वर्तमान में भारतीय रेल में कुल 17 Zone (क्षेत्र) हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे टेबल में बताया
है –

क्रमांकनामसंक्षेपस्थापना समयमुख्यालयमंडल
1उत्तर रेलवेउरे14 अप्रैल, 1952दिल्लीअंबाला, फिरोजपुर, लखनऊ, मुरादाबाद
2पूर्वोत्तर रेलवेउपूरे1952गोरखपुरइज्जत नगर, लखनऊ, वाराणसी
3पूर्वोत्तर सीमांत रेलवेपूसीरे1958गुवाहाटीअलीपुर द्वार, कटिहार, लामडिंग, रंगिया, तिनसुकिया
4पूर्व रेलवेपूरेअप्रैल, 1952कोलकाताहावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा
5दक्षिणपूर्व रेलवेदपूरे1955कोलकाताआद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर, राँची
6दक्षिण मध्य रेलवेदमरे2 अक्टूबर, 1966सिकंदराबादसिकंदराबाद, हैदराबाद, गुंटकल, गुंटूर, नांदेड़, विजयवाड़ा
7दक्षिण रेलवेदरे14 अप्रैल, 1951चेन्नईचेन्नई, मदुरै, पालघाट, तिरुचुरापल्ली, त्रिवेंद्रम, सलेम (कोयंबतूर)
8मध्य रेलवेमरे5 नवंबर, 1951मुंबईमुंबई, भुसावल, पुणे, सोलापूर, नागपुर
9पश्चिम रेलवेपरे5 नवंबर, 1951मुंबईमुंबई सेंट्रल, वदोदरा, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर
10दक्षिण पश्चिम रेलवेदपरे1 अप्रैल, 2003हुबलीहुबली, बैंगलोर, मैसूर
11उत्तर पश्चिम रेलवेउपरे1 अक्टूबर, 2002जयपुरजयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर
12पश्चिम मध्य रेलवेपमरे1 अप्रैल, 2003जबलपुरजबलपुर, भोपाल, कोटा
13उत्तर मध्य रेलवेउमरे1 अप्रैल, 2003इलाहाबादइलाहाबाद, आगरा, झांसी
14दक्षिणपूर्व मध्य रेलवेदपूमरे1 अप्रैल, 2003बिलासपुरबिलासपुर, रायपुर, नागपुर
15पूर्व तटीय रेलेवेपूतरे1 अप्रैल, 2003भुवनेश्वरखुर्दा रोड, संबलपुर, विशाखापत्तनम
16पूर्वमध्य रेलवेपूमरे1 अक्टूबर, 2002हाजीपुरदानापुर, धनबाद, मुगलसराय, सोनपुर, समस्तीपुर
17कोंकण रेलवे†केआर26 जनवरी, 1998नवी मुंबईकोई नहीं

कोंकण रेलवे जोन सीधे भारत की केंद्र सरकार के आधीन कार्य करने वाले रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।

देश के दूसरे प्रधानमंत्री (PM) लाल बहादुर शास्त्री जी के कार्यकाल में रह चुके रेल मंत्री कौन थे ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के कार्यकाल के समय में एस. के. पाटिल जी को रेल मंत्री बनाया गया था। जिनका रेल मंत्री (Railway Minister) पद पर रहते हुए कार्यकाल का समय 9 जून 1964 से 12 मार्च 1967 तक रहा।

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi) के समय रहे रेल मंत्रियों की सूची

हम आपको बता दें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गाँधी जी के कार्यकाल के समय केंद्र सरकार के कैबिनेट में कुल 8 रेल मंत्री (Indian railway minister) रह चुके हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे टेबल में बताया है –

क्रम संख्या रेल मंत्री (Indian railway minister)कार्यकाल का समय
1 सी. एम. पुनाचा 13 मार्च 1967 से 14 फरवरी 1969 तक
2राम सुभाग सिंह 14 फरवरी 1969 से 4 नवम्बर 1969 तक
3पि गोविन्द मेमन 4 नवम्बर 1969 से 18 फरवरी 1970 तक
4गुलजारी लाल नंदा 18 फरवरी 1970 से 17 मार्च 1971 तक
5के हनूमन थइया 18 मार्च 1971 से 22 जुलाई 1972 तक
6टी ए पाई 23 जुलाई 1972 से 4 फरवरी 1973 तक
7ललित नारायण मिश्र5 फरवरी 1973 से 2 जनवरी 1975
8कमलापति त्रिपाठी 11 फरवरी 1975 से 23 मार्च 1977 तक

PM नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में कौन रह चुके हैं रेल मंत्री जानें

क्रमांक रेल मंत्री (Indian railway minister)कार्यकाल का समय
1डी.वी सदानंद गौड़ा26 मई 2014 से 9 नवंबर 2014 तक
2सुरेश प्रभु10 नवंबर 2014 से 4 सितंबर 2017 तक
3पीयूष गोयल4 सितंबर 2017 से 7 जुलाई 2021 तक
4अश्विनी वैष्णव8 जुलाई 2021 से अब तक

देश में 1946 से 2001 तक रहे रेलमंत्री एवं उनके कार्यकाल की सूची

हमने सूची के माध्यम से सन 1946 से वर्ष 2001 तक केंद्र सरकार कैबिनेट रेल मंत्री

क्रम स.रेलमंत्री (Indian railway minister)कार्यकाल का समय
1अशरफ अली 2 सितम्बर 1946 से 14 अगस्त 1947 तक
2जॉन मथाई15 अगस्त 1947 से 22 सितम्बर 1948 तक
3एन गोपालस्वामी आयंगर22 सितम्बर 1948 से 13 मई 1952 तक
4लाल बहादुर शास्त्री13 मई 1952 से 7 दिसबंर 1956 तक
5जगजीवन राम7 दिसबंर 1956 से 10 अप्रैल 1962 तक
6स्वर्ण सिंह10 अप्रैल 1962 से 21 सितम्बर 1963 तक
7एच.सी दासप्पा21 सितम्बर 1963 से 8 जून 1964 तक
8एस. के पाटिल9 जून 1964 से 12 मार्च 1967 तक
9सी.एम पूनचा13 मार्च 1967 से 14 फरवरी 1969 तक
10राम सुभाग सिंह14 फरवरी 1969 से 4 नवंबर 1969 तक
11पी. गोविन्द मेनन4 नवंबर 1969 से 18 फरवरी 1970 तक
12गुलजारीलाल नंदा18 फरवरी 1970 से 17 मार्च 1971 तक
13के. हनमुन्थैया18 मार्च 1971 से 22 जुलाई 1972 तक
14टी. ए पई23 जुलाई 1972 से 4 फरवरी 1973 तक
15ललित नारायण मिश्रा5 फरवरी 1973 से 2 जनवरी 1975 तक
16 कमलापति त्रिपाठी11 फरवरी 1975 से 23 मार्च 1977 तक
17 मधु दंडवते26 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक
18टी. ए. पई30 जुलाई 1979 से 13 जनवरी 1980 तक
19कमलापति त्रिपाठी 14 जनवरी 1980 से 12 नवंबर 1980 तक
20केदार पांडे 12 नवंबर 1980 से 14 जनवरी 1982 तक
21प्रकाश चंद्र सेठी 15 जनवरी 1982 से 2 सितम्बर 1982 तक
22गनी खां चौधरी 2 सितम्बर 1982 से 31 सितम्बर 1984 तक
23बंसी लाल 31 दिसम्बर 1984 से 4 जून 1986 तक
24मोहसिना किदवई 24 जून 1986 से 21 अक्टूबर 1986 तक
25माधवराव सिंधिया 22 अक्टूबर 1986 से 1 दिसंबर 1989 तक
26जॉर्ज फर्नांडिस 5 दिसम्बर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक
27जनेश्वर मिश्र21 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक
28सी के जाफर शरीफ 21 जून 1990 से 16 अक्टूबर 1995 तक
29राम विलास पासवान 1 जून 1996 से 19 मार्च 1998 तक
30नितीश कुमार 19 मार्च 1998 से 5 अगस्त 1999 तक
31राम नाइक 6 अगस्त 1999 से 12 अक्टूबर 1999 तक
32ममता बनर्जी 13 अक्टूबर 1999 से 15 मार्च 2001 तक

भारत की पहली महिला रेल मंत्री

क्या आप जानते हैं की भारत की पहली महिला रेल मंत्री (Indian Railway Minister) कौन रहीं हैं ? यदि नहीं तो चलिए हम आपको बता देते हैं की भारत की पहली महिला रेल मंत्री वर्तमान में पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी जी रह चुकी हैं। ममता बनर्जी के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गयी टेबल में जानकारी देख सकते हैं।

पूरा नाम ममता बनर्जी
उपनाम दीदी, पश्चिम बंगाल की दीदी
जन्म5 जनवरी 1955
जन्म स्थानकोलकाता, भारत
शिक्षाकोलकाता विश्वविद्यालय
वर्तमान में पद पर कार्यरत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
उपाधिकलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर से डॉक्टरेट की उपाधि
आयु67 वर्ष
भारत की पहली महिला रेल मंत्री के तौर पर कार्यकाल का समय 26 मई 2009 से 19 मई 2011 तक

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के संबंध में कुछ रोचक तथ्य

  • देश की सबसे तेज Train वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) है जिसकी स्पीड लगभग 180 KM/H है। यह ट्रेन भारत की राजधानी नई दिल्ली स्टेशन से वाराणसी के बीच चलती है।
  • भारतीय रेल का सबसे लम्बा रुट (Route) असम राज्य के डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच है जिसकी कुल लम्बाई लगभग 4,286 किलोमीटर है। इस रुट को तय करने में 82 घंटे 30 मिनट से अधिक का समय लगता है। रुट के बीच में लगभग 57 स्टेशन पड़ते हैं।
  • भारत की पहली Electric ट्रेन 3 फरवरी 1925 को मुंबई के बॉम्बे विक्टोरिया टर्मिनल से कुर्ला हार्बर स्टेशन के बीच चलाई गयी थी।
  • भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म उत्तर प्रदेश का गोरखपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म है जिसकी कुल लम्बाई 1,366 मीटर (लगभग डेढ़ किलोमीटर) है। इसके बाद दूसरा स्थान पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन का है जिसकी कुल लम्बाई 1,072 मीटर है।

वर्तमान भारत के रेल मंत्री से संबंधित FAQs

भारत में रेलवे मंत्रालय का प्रमुख कौन होता है ?

आपको बता दें की केंद्र सरकार की कैबिनेट में जो भी रेल मंत्री का पद संभालते हैं वह रेलवे मंत्रालय के प्रमुख होते हैं।

वर्तमान भारत के रेल मंत्री कौन हैं?

अश्विनी वैष्णव वर्तमान में भारत के रेलमंत्री हैं।

भारतीय रेलवे मंत्रालय की स्थापना कब हुई ?

भारतीय रेलवे मंत्रालय की स्थापना 18 फरवरी 1905 में हुई थी।

देश के पहले रेल मंत्री कौन थे?

देश के पहले रेल मंत्री अशरफ अली थे जिनका कार्यकाल 2 सितम्बर 1946 से 14 अगस्त 1947 तक रहा।

रेलवे मंत्रालय की official website क्या है ?

रेलवे मंत्रालय की official website indianrailway.gov.in है।

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें