(Bhav Vachak Sangya) भाववाचक संज्ञा: परिभाषा और उदाहरण

भाववाचक संज्ञा (Bhavvachhak Sangya) वे शब्द होते हैं जो किसी भाव, गुण, अवस्था या क्रिया का बोध कराते हैं। दूसरे शब्दों में, ये संज्ञाएँ किसी वस्तु का नाम नहीं बतातीं, बल्कि किसी वस्तु की विशेषता, भाव या क्रिया का नाम बताती हैं।

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

किसी भी भाषा को समझने के लिए उसका व्याकरण समझना आवश्यक होता है। खासकर जब आप को उस भाषा का नियमित प्रयोग करना हो तो। ऐसे ही हिंदी भाषा समझने के लिए जरूरी होता है कि इसके व्याकरण का ज्ञान हो। तभी आप इसका अच्छे से प्रयोग कर पाएंगे। इसलिए छोटे बच्चों को विद्यालय में भाषा का ज्ञान कराने के लिए व्याकरण पढ़ाई जाती है। जिस में वो संज्ञा व उसके प्रकार सहित अनेक ऐसे महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़ते हैं। जिससे उन्हें भाषा का अच्छा ज्ञान हो सके और वो अपने मनोभावों को व्यक्त करने के लिए सही तरीके से वाक्य रचना का सकें। आइये फिर इस लेख में हम भाव वाचक संज्ञा के बारे में पढ़ेंगे। आज समझेंगे कि भाववाचक संज्ञा क्या होती है और इससे जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी पढ़ेंगे।

भाव वाचक संज्ञा किसे कहते है?

आप ने संज्ञा के बारे में जानते ही होंगे की संज्ञा क्या होती है? यदि नहीं जानते तो आप को बता दें कि किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। संज्ञा के पांच प्रकार के होते हैं –

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा,
  • जातिवाचक संज्ञा,
  • भाववाचक संज्ञा,
  • द्रव्यवाचक संज्ञा और
  • समूहवाचक संज्ञा
भाव वाचक संज्ञा की सम्पूर्ण जानकारी
Bhav Vachak Sangya

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Bhav Vachak Sangya Kise Kahate Hain तो आगे लेख में पढ़ सकते हैं –

भाववाचक संज्ञा की परिभाषा: भाव वाचक संज्ञा उन शब्दों को कहते हैं जिन शब्दों से किसी पदार्थ या प्राणी के दशा, अवस्था, उसके गुण-दोष, धर्म और भाव का बोध होता हो, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं। उदाहरण के लिए – उत्साह, आजादी, थकावट, सुंदरता, बचपन मिठास, साहसी आदि शब्द भाववाचक संज्ञा में आते हैं। जैसे कि आप भाव शब्द से ही समझ सकते हैं कि इसका अर्थ होता है एहसास, मानव की भावनाएं आदि। इसका कोई आकार या रूप नहीं होता। साथ ही इनकी कोई शक्ल नहीं होती और न ही इसे हम देख या छू सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यहाँ समझिये भाव वाचक संज्ञा से संबंधित शब्दों को

आइये अब जानते हैं की आप कैसे किसी शब्द से भाववाचक संज्ञा बना सकते है। इसे पढ़ने के बाद आप भाववाचक संज्ञा को और अच्छी तरह से समझ सकते हैं। नीचे दी गयी टेबल में आप किसी शब्द और उससे उत्पन्न होने वाले भावों को पढ़ सकते हैं। इससे आप किसी शब्द के भाववाचक संज्ञा को समझ सकते हैं –

शब्द भाव वाचक संज्ञा शब्द
सुन्दरसुंदरता
मोटामोटापा
मित्रमित्रता
भलाभलाई
चतुरचतुराई
बुराबुराई
गरीबगरीबी
बूढाबुढ़ापा
मीठामिठास
गर्मगर्मी
ठण्ड / सर्दठंडी / सर्दी
पढ़नापढाई
दोस्तदोस्ती
दुश्मनदुश्मनी
वीरवीरता
अपनाअपनत्व

अभी तक आप ने जाना कि कैसे आप शब्दों से उत्पन्न होने वाले भाव को समझ सकते हैं। ऐसे ही अब आगे समझेंगे की आप कैसे विभिन्न शब्दों से भाव वाचक शब्द बना सकते हैं ?

यह भी पढ़े :- संज्ञा (Sangya) – परिभाषा, भेद और उदाहरण: Sangya in Hindi

भाववाचक संज्ञा शब्दों का निर्माण

आप की जानकारी के लिए बता दें कि भाववाचक संज्ञा शब्दों को बनाने के लिए बहुत तरीके हैं। आप विभिन्न जातिवाचक संज्ञाओं, सर्वनामों और विशेषणों, क्रियाओं, अवयवों से भाववाचक संज्ञा का रचना कर सकते हैं। आइये अब इन्हे समझते हैं –

जाति वाचक संज्ञाओं से भाववाचक संज्ञा की रचना करना :

जातिवाचक संज्ञा भाव वाचक तत्व
किशोरकैशोर्य
गुरुगुरुत्व
ईश्वरईश्वरत्व
ब्राह्मणब्राह्मणत्व
नेतानेतृत्व
शिशुशिशुता, शैशव
पुरुषपुरुषत्व
देवदेवत्व
पशुपशुता, पशुत्व

सर्वनाम शब्दों से भाव वाचक शब्द

अपनाअपनत्व , अपनापन
आपआपा
ममममत्व, ममता
निजनिजता
सर्वसर्वस्व
अहंअहंकार
स्वस्वत्व

विशेषण शब्दों से भाववाचक संज्ञा

अनिवार्यअनिवार्यता
कुलीनकुलीनता
उचितऔचित्य
कुटिलकुटिलता
अधिकअधिकता
ग्राह्यग्राह्यता
कुशाग्रकुशाग्रता
धवलधवलता
दुर्बलदुर्बलता
आस्तिकआस्तिकता

क्रिया शब्दों से भाववाचक संज्ञा

यह भी देखेंUpsarg क्या होते हैं ? इसके भेद और उदाहरण।

उपसर्ग (Upsarg) – परिभाषा, अर्थ, भेद और उदाहरण : Upsarg in Hindi

कसनाकसाव
खीजनाखीज
कमानाकमाई
ठहरनाठहराव
जगमगानाजगमगाहट
फैलनाफैलाव
काटना / कटनाकटाई / कटाव
झुकनाझुकाव
चीखनाचिल्लाहट
पढ़नापढ़ाई
बहनाबहाव
थकनाथकावट
लूटनालूट
नीचनीचता

अवयव शब्दों से भाव वाचक शब्द

नीचेनिचाई
निकटनिकटता
शीघ्रशीघ्रता
मनामनाही
देरदेरी
समीपसमीपता
दूरदूरी
भीतरभीतरी
ऊपरऊपरी
समीपसामीप्य

भाव वाचक संज्ञा से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर

भाव वाचक संज्ञा क्या होती है?

Bhav Vachak Sangya संज्ञा का एक प्रकार है। भाव वाचक संज्ञा उन शब्दों को कहते हैं जिन शब्दों से किसी पदार्थ या प्राणी के दशा, अवस्था, उसके गुण-दोष, धर्म और भाव का बोध होता हो, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के कितने प्रकार होते हैं?

संज्ञा के 5 प्रकार होते हैं।

भाव वाचक संज्ञा का उदाहरण बताइये ?

भाव वाचक संज्ञा का उदाहरण : प्रभुता, ऊँचाई, सामीप्य, कठोरता, कुशाग्रता आदि।

क्रिया शब्दों से भाव वाचक संज्ञा बनाने का उदाहरण दीजिये ?

पढ़ना – पढाई , झुकना – झुकाव, लिखना – लिखाई, झुकना – झुकाव, खीजना – खीज। आदि ऐसे कई अन्य शंब्द हैं। जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

आज इस लेख के माध्यम से हम भाव वाचक संज्ञा व इससे संबंधित कई उदाहरण दिए हैं। उम्मीद है आप को ये लेख उपयोगी लगा होगा। यदि आप ऐसी ही जानकारीपरक लेखों को पढ़ने के इच्छुक हैं तो हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंवाक्य – वाक्य की परिभाषा, भेद और उदाहरण : हिन्दी व्याकरण

वाक्य – वाक्य की परिभाषा, भेद और उदाहरण : हिन्दी व्याकरण

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें