पीएफ अकाउंट के नियम 2024 | EPF account Rules in Hindi

प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने 12 फीसदी हिस्से का भाग काटा जाता है। जिसे कि पीएफ फंड कहते हैं, इसके साथ ही नियोक्ता द्वारा भी इतना ही योगदान दिया जाता है जो कि कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा होता है एवं रिटायरमेंट होने के पश्चात एक पेंशन ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने 12 फीसदी हिस्से का भाग काटा जाता है। जिसे कि पीएफ फंड कहते हैं, इसके साथ ही नियोक्ता द्वारा भी इतना ही योगदान दिया जाता है जो कि कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा होता है एवं रिटायरमेंट होने के पश्चात एक पेंशन के रूप में कर्मचारी को प्राप्त होता है। लेकिन कई कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से सम्बंधित कई जानकारियों के लिए कंफ्यूज रहते हैं कि प्रत्येक महीने कितना पीएफ कटता है या इसमें कितना ब्याज मिलता है और पीएफ बैलेंस कब निकाल सकते हैं लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है इस लेख में हम आपको पीएफ अकाउंट के नियम 2024 (EPF account Rules in Hindi) से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को बताने जा रहें है अतः आपको यह लेख अंत तक जरूर देखना है।

पीएफ अकाउंट के नियम 2024 | EPF account Rules in Hindi
पीएफ अकाउंट के नियम 2024 | EPF account Rules in Hindi

पीएफ अकाउंट के नियम 2024

आपको यदि आप ठीक-ठाक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी से हर माह पीएफ कटौती की जाती होगी। क्योंकि भारत सरकार द्वारा अब नियम बना दिया गया हैं कि जिस कम्पनी में 20 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं उस कंपनी का ईपीएफ स्कीम रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। यहां पर हम पीएफ अकाउंट के नियम 2024 की जानकारी देने जा रहें हैं।

यह भी देखें- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) Activate Kaise Kare

पीएफ कैसे कटता है?

कर्मचारी की सैलरी से हर महीने 12 प्रतिशत राशि की कटौती करके पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है। इसके साथ ही ठीक इतना ही योगदान अर्थात 12 प्रतिशत हिस्सा कंपनी अथवा नियोक्ता द्वारा दिया जाता है। यह राशि आपको आपके रिटायरमेंट के पश्चात एक पेंशन के रूप में मिलती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी देखें- UAN एक्टिवेट कैसे करें? मोबाइल से ऑनलाइन, जानें

पीएफ पेंशन के लिए कितनी राशि जमा होती है?

कंपनी द्वारा कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में 12 प्रतिशत योगदान दिया जाता है जो कि पीएफ अकाउंट में जमा होता है लेकिन आपको बता दे इस राशि से ही 8.33 फीसदी राशि को पीएफ पेंशन अकाउंट में जमा कर दी जाती है। तथा 3.67 फीसदी राशि को पीएफ खाते में जमा कर दिया जाता है। इस तरह से आपके पीएफ अकाउंट में 15.67 प्रतिशत राशि जमा हो जाती है और बाकी आपके पेंशन के लिए जमा होती है।

पीएफ अकाउंट में सरकार द्वारा ब्याज भी मिलता है

आपको बता दे ईपीएफ अकाउंट में जमा राशि में ब्याज भी दिया जाता है अर्थात ब्याज राशि भी पीएफ राशि से जुड़ती है हर वर्ष पीएफ राशि में सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है। वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि प्राइवेट क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ईपीएफ पर 8.1% ब्याज दिया जाएगा।

नौकरी छोड़ने के पश्चात पीएफ निकाले

यदि किसी कर्मचारी को नौकरी छोड़े हुए 2 महीने हो गए हैं और आप किसी जरुरी कार्य के लिए अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपने पीएफ अकाउंट से सम्पूर्ण पैसा निकाल सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आप कुछ ही राशि निकालना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। आप नौकरी छोड़ने के एक महीने पश्चात एडवांस पीएफ निकासी कर सकते हैं।

यह भी देखें- EPFO: किस काम आता है Form 15G? कब और क्यों जरूरी होता है?

रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलेगी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि कोई कर्मचारी किसी कंपनी में 10 वर्ष तक नौकरी करता है तो वह पेंशन पाने का हकदार हो जाता है। यह पेंशन आपको 58 वर्ष की आयु के बाद दी जाती है। यदि कार्य के समय कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन राशि को उसके परिवार को दी जाती है।

पीएफ अकाउंट से आधार नंबर लिंक कराना

जिन भी कर्मचारियों का पीएफ कटता है उन्हें अपने आधार नंबर से अपने ईपीएफ अकाउंट को लिंक कराना जरुरी हो गया है यह सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों पर लागू कर दिया गया है। क्योंकि आधार नंबर से लिंक होने पर कर्मचारी को कई सुविधाएं प्राप्त होती है। जब आप अपने पीएफ अकाउंट से पीएफ निकालते हैं तो आपके अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर करने में कोई भी परेशानी नहीं होती है। सरकार द्वारा यह घोषित कर दिया गया है कि जिस कर्मचारी का पीएफ अकाउंट आधार नंबर से लिंक नहीं होगा उनके पीएफ अकाउंट में राशि को जमा नहीं किया जाएगा।

पीएफ अकाउंट के नियम 2024 से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

क्या उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं?

जी हाँ, भारत सरकार द्वारा उमंग ऐप को शुरू किया गया इसके तहत कर्मचारी अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं?

पीएफ क्या होता है?

निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी से प्रत्येक महीने 12 फीसदी राशि की कटौती की जाती है इसे ही पीएफ फंड कहते हैं इसके साथ ही कंपनी की नियोक्ता द्वारा बराबर ही योगदान दिया जाता है और यह कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा होता है।

FORM 31 क्यों भरा जाता है?

यदि कोई कर्मचारी किसी आवश्यक कार्य के लिए अपने पीएफ अकाउंट से एडवांस पीएफ राशि को निकालना चाहता है तो इसके लिए उसको FORM 31 भरना होता है।

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए UAN अकाउंट का एक्टिवेट होना आवश्यक है?

जी हाँ, यदि आप अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना UAN अकाउंट एक्टिवेट करना होगा उसके पश्चात ही आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

एसएमएस प्रक्रिया से कैसे पीएफ बैलेंस चेक करें?

इसके लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN मैसेज को टाइप करके 7738299899 नंबर पर सेंड कर देना है। उसके थोड़ी देर बाद तुरंत ही आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा इसमें आपके पीएफ बैलेंस एवं अकाउंट से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी दी हुई होगी।

EPF account Rules in Hindi से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हमने इस लेख में साझा कर दिया है यदि आपको लेख से जुड़ी अन्य जानकारी या कोई प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना मैसेज लिख सकते हैं हमारी टीम द्वारा जल्द ही आपके प्रश्रों का उत्तर दिया जाएगा। इसी तरह के अन्य लेखों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी साइट से ऐसे ही जुड़े रहें। आशा करते कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में सहायता हुई धन्यवाद।

Photo of author

Leave a Comment