पीएफ का क्लेम फॉर्म 10C क्या होता है? पेंशन के लिए कैसे भरा जाता है? EPF Claim Form 10C in Hindi?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों के भविष्य के लिए रिटायरमेंट योजना बनाई है, इस योजना के तहत कर्मचारी की सैलरी से प्रत्येक माह एक निश्चित भाग की कटौती की जाती है तथा कंपनी द्वारा भी कर्मचारी के ईपीएफ खाते में भी उतना ही योगदान दिया जाता है जो ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों के भविष्य के लिए रिटायरमेंट योजना बनाई है, इस योजना के तहत कर्मचारी की सैलरी से प्रत्येक माह एक निश्चित भाग की कटौती की जाती है तथा कंपनी द्वारा भी कर्मचारी के ईपीएफ खाते में भी उतना ही योगदान दिया जाता है जो कि ईपीएफ के रूप में जमा होता है। यदि आपने कुछ ही समय पहले नई कंपनी में ज्वाइनिंग की है और आप अपने पुरानी कंपनी के पीएफ खाते को नई कंपनी में नहीं जुड़वाना चाहते है और इस पीएफ को कुछ कार्य के लिए निकालना चाह रहें हैं तो आपको पीएफ का क्लेम फॉर्म 10C भरना होता है जिसके माध्यम से आप अपना पैसा निकाल कर अपने खाते में ट्रांसफर करा सकते हैं।

यहां हम जानेंगे पीएफ का क्लेम फॉर्म 10C क्या होता है? पेंशन के लिए कैसे भरा जाता है? (EPF Claim Form 10C in Hindi) अतः आप इस लेख को ध्यान से जरूर पढ़ें।

पीएफ का क्लेम फॉर्म 10C क्या होता है? पेंशन के लिए कैसे भरा जाता है? EPF Claim Form 10C in Hindi?
पीएफ का क्लेम फॉर्म 10C क्या होता है?

पीएफ का क्लेम फॉर्म 10C क्या होता है?

पीएफ क्लेम फॉर्म 10C की सहायता से कर्मचारी अपने पीएफ बैलेंस की निकासी कर सकते हैं। पेंशन फंड निकालने के लिए पहले आपको यह फॉर्म भरना है उसके पश्चात ही पीएफ खाते से आपके खाते में जमा राशि ट्रांसफर की जाती है। इसके अतिरिक्त यदि आप किसी नई कंपनी में शामिल हुए हैं और आप अपनी पिछली कंपनी का पीएफ बैलेंस अपनी नई कंपनी के साथ ही शामिल करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपने पीएफ का क्लेम फॉर्म 10C ही भरना है।

यह भी देखें- बिना UAN नंबर के PF बैलेंस चेक कैसे करें?

इस फॉर्म को आप UAN पोर्टल अथवा Umang App के माध्यम से भी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जमा कर सकते हैं। और यदि आप ऑनलाइन इस प्रक्रिया को नहीं करना चाहते तो आप ऑनलाइन भी इस प्रक्रिया को कर सकते हैं इसके लिए आपको ईपीएफओ के नजदीकी कार्यालय में जाना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ऑनलाइन क्लेम फॉर्म 10C भरने की प्रक्रिया

पीएफ का क्लेम फॉर्म 10C भरने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर पूरा करना है। आएगी देखें EPF Claim Form 10C भरने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आपको UAN पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाकर विजिट करना है।
  • अब होमपेज पर आपको अपना यूएएन नंबर तथा पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें आपको ऊपर एक पट्टी दिखेगी उसमें Online Service का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही नीचे कुछ ऑप्शन की सूची खुलेगी उनमें से आपको Claim (Forms- 19, 31 एंड 10C) के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर फिर से एक पेज खुलेगा इसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी गई है उनको ध्यान से भरे और नीचे दिए हुए proceed Online Claim के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अगले पेज में आपसे सम्बंधित कुछ अन्य जानकारी पूछी गई हैं जैसे- पैन नंबर, UAN नंबर तथा मोबाइल नंबर तथा बैंक अकाउंट नंबर के सामने एक खाली बॉक्स होगा उसमें आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है तथा वेरीफाई करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने Certificate of Undertaking का पॉप अप आएगा। इसमें आपको अपनी सहमति प्रदान करनी है कि आपका बैंक खाता नंबर सही है इसके लिए Yes के बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको नए पेज पर दो विकल्प दिखेंगे जैसे- Withdraw pension only तथा Withdraw PF only आदि।
  • इनमें से आपको Only Pension Withdrawal (Form 10C) के विकल्प को चुन कर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आएगा उसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके सबमिट कर देना है।
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन में एक एसएमएस भी आएगा।
  • क्लेम फॉर्म ईपीएफओ की और से जब सत्यापन जारी हो जाएगा तो आपके पीएफ खाते से पीएफ बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा।

यह भी देखें- पीएफ पेंशन का पैसा कैसे निकाले?

EPF फॉर्म 10C में दी गई जानकारी

EPF फॉर्म 10C भरने के लिए निम्नलिखित जानकारी भरनी होती है जिसकी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है।

  • आवेदक का नाम
  • डेट ऑफ बर्थ
  • कंपनी ज्वाइनिंग डेट
  • ट्रांसफर की प्रक्रिया
  • एड्रेस
  • योजना प्रमाण पत्र (पीएस कमिश्नर कार्यालय द्वारा भरा जाएगा)
  • पिता का नाम/ पति का नाम
  • सेवा छोड़ने का कारण अथवा छोड़ने की तारीख
  • कंपनी का नाम/पता
  • संस्थान की जानकारी
  • नॉमिनी का नाम
  • बचत अकाउंट में पेंशन के लिए रसीद

यह भी देखें- पीएफ का बैंक खाता कैसे बदलें?

पीएफ का क्लेम फॉर्म 10C क्या होता है? से जुड़े प्रश्न/उत्तर

क्या पीएफ फॉर्म 10C में ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम आवेदक कर सकते हैं?

जी हाँ, यदि आप ऑफलाइन माध्यम से पीएफ फॉर्म 10C में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ईपीएफओ के नजदीकी कार्यालय में जाना है।

पीएफ का क्लेम फॉर्म 10C क्या होता है?

जब भी आप अपने पुरानी कंपनी का पीएफ अपनी नई कंपनी के पीएफ खाते से जुड़वाते हो अथवा आप अपना पीएफ बैलेंस निकालना चाहते हो, तो इसके लिए आपको पीएफ फॉर्म 10C भरना पड़ता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि कोई कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से एडवांस पीएफ निकलना चाहता है तो उन्हें इसके लिए किस फॉर्म को भरना होगा?

यदि कोई कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से एडवांस पीएफ निकलना चाहता है तो उन्हें इसके लिए पीएफ फॉर्म 31 को भरना पड़ेगा।

क्या हम पीएफ फॉर्म 10C के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया Umang App पर कर सकते हैं?

जी हाँ, आप Umang App का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

ऑनलाइन पीएफ फॉर्म 10C भरने के लिए क्या करना पड़ता है?

यदि आप पीएफ फॉर्म 10C ऑनलाइन भरना चाहते है तो इसके लिए आपको UAN की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना है तथा आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना है।

EPF Claim Form 10C in Hindi से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को हमने इस लेख में आपको साझा कर दिया है, यदि आप इस लेख से जुड़ी और जानकारी या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना मैसेज लिख सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि आपके प्रश्रों का उत्तर जल्द दे पाएं। इसी तरह के अन्य लेखों की जानकारी के लिए हमारी साइट hindi.nvshq.org से जुड़े रहें। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिली हो धन्यवाद।

Photo of author

Leave a Comment