Maharashtra Ration Card: महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राशन कार्ड, जो नागरिकों को सब्सिडी वाले खाद्यान्न और ईंधन का लाभ उठाने में सहायता करता है। महाराष्ट्र में, राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है और इसका प्रबंधन राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा किया जाता है। जो भी व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य के राशन कार्ड (Maharashtra Ration Card) के आवेदन ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

राशन कार्ड, जो नागरिकों को सब्सिडी वाले खाद्यान्न और ईंधन का लाभ उठाने में सहायता करता है। महाराष्ट्र में, राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है और इसका प्रबंधन राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा किया जाता है। जो भी व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य के राशन कार्ड (Maharashtra Ration Card) के आवेदन करना चाहता है उसे महाराष्ट्र राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आगे अपने इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

महाराष्ट्र राशन कार्ड, Online Maharashtra ration card apply
महाराष्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
योजना का नाममहाराष्ट्र राशन कार्ड योजना
योजना से संबंधित राज्यमहाराष्ट्र (Maharashtra)
विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग महाराष्ट्र
योजना के लाभर्थीमहाराष्ट्र राज्य के गरीब नागरिक
योजना का उद्देश्यराज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराना।
राशन कार्ड हेतु आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन
आवेदन हेतु official websitemahafood.gov.in

सार्वजनिक वितरण प्रणाली – खुदरा मूल्य प्रति कि.ग्रा.

वस्तु (Item)अंत्योदय राशन कार्ड (AAY)बी.पी.एल राशन कार्ड (BPL)Priority household (प्राथमिकता गृहस्थी)
Rice (चावल)3.003.00
Wheat (गेहूं)2.002.00
Coarse Grains1.001.00
Sugar (चीनी)20.00

यह भी देखें :- राशन कार्ड नकल (सभी राज्य) Duplicate Ration Card

Maharashtra Ration Card के लिए Online आवेदन कैसे करें

यदि आप भी महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं और नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

  • महाराष्ट्र राज्य के नए राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको महाराष्ट्र राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर मेनू कार्ड में दिए गए लिंक Download पर क्लिक करना है। maharashtra ration card Application form download
  • Download के लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे। इस नए पेज पर आने के बाद आपको Application for Ration Card के तहत दिए गए लिंक Form 1: Application for New Ration Card पर क्लिक कर नए राशन कार्ड के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। maharashtra ration card download form online process
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म PDF फाइल में डाउनलोड हो जाएगा। फॉर्म डाउनलोड होने के बाद आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लें।
  • इसके बाद प्रिंट हुए Application फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें। फॉर्म भरने के बाद इसके साथ मांगें गए आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न (Attach) करें।
  • अब उपरोक्त प्रक्रिया को पूरी कर लेने के बाद आवेदन फॉर्म को आपको अपने नजदीकी खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।
  • कार्यालय में संबंधित अधिकारी के द्वारा आवेदन की जांच करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर जमा कर लिया जाएगा।
  • फॉर्म जमा हो जाने के बाद विभाग के द्वारा आपका राशन कार्ड डाक पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा।
  • इस तरह से आप महाराष्ट्र राज्य के नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन (Apply) कर पाएंगे।

महाराष्ट्र राज्य के नए राशन कार्ड के Application फॉर्म को डाउनलोड करने के लिंक : Download

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

महाराष्ट्र राशन कार्ड के लाभ :

यदि आप महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा जारी करने वाले राशन कार्ड धारक हैं तो आपको राशन कार्ड पर निम्नलिखित लाभ मिलते हैं –

  • यदि आप राशन कार्ड धारक हैं तो आप राज्य की विभिन्न जनहितकारी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • राशन कार्ड होने से आप अन्य महत्वपूर्ण जरूरी सरकारी दस्तावेजों को बनवाने के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड का उपयोग आप किसी स्थान पर मांगे जाने वाले Address Proof के लिए कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड का पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है।
  • राशन कार्ड की सहायता से आप बहुत ही आसानी से बैंक में अपना खाता खोलने के लिए Apply कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड की सहायता से महाराष्ट्र राज्य का कोई भी नागरिक अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन आसानी से करवा सकता है।

Maharashtra Ration Card हेतु पात्रता

यदि आप महाराष्ट्र राज्य का नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको नए राशन कार्ड हेतु निम्नलिखित प्रक्रियाओं को पूर्ण करना होगा जो इस प्रकार निम्नलिखित है –

  • महाराष्ट्र राज्य ने नए राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • नए राशन कार्ड के आवेदन के लिए आवेदन की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • दोस्तों नए राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे महत्त्व पूर्ण बात यह की यदि पहले से ही आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर राशन कार्ड बना हुआ है तो वह नए राशन कार्ड के लिए आवदेन नहीं कर पायेगा।
  • नए राशन कार्ड करने वाले आवेदक और उसका परिवार गरीब एवं आर्थिक रूप कमजोर है तो ही राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएंगे।

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

नए राशन कार्ड के आवेदन से पूर्व आपको यह जान लेना चाहिए की आपको राशन कार्ड के आवेदन के लिए किन-किन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

  • सबसे पहले नए राशन कार्ड हेतु आवेदन के परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
  • आवेदक के परिवार के मुखिया का आय प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस।
  • आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

राशन कार्ड से संबंधित अन्य फॉर्म्स के डाउनलोड लिंक्स

दोस्तों नीचे टेबल में हमने आपको महाराष्ट्र राज्य के राशन कार्ड से फॉर्म के डाउनलोड लिंक्स उपलब्ध करवाएं हैं जिन पर क्लिक कर आप संबंधित फॉर्म को आसानी से पीडीऍफ़ में डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं –

Form 8: Increase in the units (Name addition)Download
Form 9: Decrease in the units (Name deletion)Download
Form 14: Change in the ration cardDownload
Form 15: Application for duplicate ration card.Download
FPS: Application form for MTRADownload
FPS: Application form for Rest of MaharashtraDownload
FPS: Checklist for Application formDownload
Renewal FPS form for MTRADownload
Renewal FPS form for Rest of MaharashtraDownload
Checklist for Renewal of FPSDownload
Final Certificate format for MTRADownload
Final Certificate format for Rest of MaharashtraDownload

महाराष्ट्र राशन कार्ड के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संपर्क डिटेल्स

यदि आपको महाराष्ट्र राशन कार्ड की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सेवाओं से संबंधित कोई शिकायत है तो आप नीचे दिए गए संपर्क डिटेल्स से Contact कर हेल्प ले सकते हैं। खाद्य विभाग द्वारा आपकी शिकायत का संज्ञान लेकर उचित समाधान किया जाएगा।

Public Grievance Redressal System
Toll Free Number:
1800-22-4950
And
1967
One Nation-One Ration Card Helpline Number:14445
E-mail:helpline.mhpds@gov.in
मंत्रालय फ़ोन नंबर22024243

Maharashtra Ration Card (FAQs)

महाराष्ट्र राज्य के नए राशन कार्ड हेतु आवेदन शुल्क कितना है ?

नए राशन कार्ड हेतु आपको दो रुपये स्टाम्प कोर्ट फीस जमा करनी होगी।

महाराष्ट्र राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

महाराष्ट्र राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in है।

महाराष्ट्र नागरिक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के हेल्पलाइन नंबर क्या है?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

महाराष्ट्र नागरिक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के हेल्पलाइन नंबर की डिटेल्स इस प्रकार से है –
हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर : 1800-22-4950 और 1967

राज्य में अब तक कितने राशन कार्ड जारी किये जा चुके हैं?

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ महाराष्ट्र राज्य सरकार स्टेट में 1 करोड़ से अधिक नागरिकों को राशन कार्ड जारी कर चुकी हैं इसमें सभी तरह से राशन कार्ड शामिल हैं।

Photo of author

Leave a Comment