ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गयी है। 8 जुलाई 2020 को स्कीम को अस्तित्व में लाने के लिए व् राज्य के ग्रामीण वर्ग के लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए शुरुआत की गयी।
ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2023 का लाभ उन लोगों को दिया जायेगा जो सड़क किनारे ठेली लगाने वाले, रिक्शा चालक, फेरी वाले, प्रवासी मजदूरों को दिया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना के अंतर्गत उम्मीदवार वर्ग जो अपने रोजगार को पुनः स्थापित करना चाहते हैं सरकार उन्हें 10,000 रूपये का ऋण दिया जायेगा। ये ऋण आपको बैंक के माध्यम से दिया जायेगा। एमपी के ग्रामीण इलाके में निवास करने वाले लोग ही योजना में आवेदन करने के पात्र होंगे।
आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको Gramin Kamgar Setu Yojana 2023 से जुडी सारी जानकारी साझा करेंगे और बताएंगे की कैसे आप योजना का लाभ लेने के लिए और अपना नया रोजगार को शुरू करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आपको कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी। इसकी भी पूरी जानकारी देंगे उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2023
ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2023 में आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पोर्टल लांच की गयी है। जिसमे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आपको अपने आवेदन के लिए किसी भी विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन आप चाहे तो ऑफलाइन मोड़ में भी आवेदन कर सकते हैं। आप घर बैठे या जनसुविधा केंद्र जाकर अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं। इससे उम्मीदवार अपना लघु व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
ग्रामीण पथ विक्रेताओं के सपने हो रहे हैं साकार
— Panchayat and Rural Development Department, MP (@minprdd) September 3, 2020
ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना के तहत अब तक 3,17,446 आवेदन सत्यापित और 2,54,698 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। साथ ही 1,64,006 पथ विक्रेताओं को प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं।#JansamparkMP pic.twitter.com/H5Qh5Bm8qM
जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आये हैं उन्हें स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा नए उम्मीदवारों को काम के प्रति प्रशिक्षण दिया जायेगा। ऋण मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ बैंको को सम्मिलित किया गया है। Madhya Pradesh Rural Street Vendor Loan Scheme का लाभ लेने के लिए पहले उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा कुछ आवेदनकर्ताओं के लिए कुछ पात्रताएं सुनिश्चित की गयी है। जिनको पूरा करने के बाद ही आप योजना के हितग्राही बन सकते है। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना मध्य प्रदेश के बारे में भी जानिए।
Rural Street Vendor Scheme
योजना का नाम | ग्रामीण कामगार सेतु योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
विभाग | पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग |
संस्थान | स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान |
योजना लांच करने की तिथि | 8 जुलाई 2020 |
लाभार्थी | ग्रामीण इलाके में रहने वाले मजदुर, रेडी, फेरी वाले, प्रवासी मजदुर |
उद्देश्य | स्वयं के व्यवसाय के लिए ऋण मुहैया कराना |
ऋण राशि | 10,000 रूपये |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | kamgarsetu.mp.gov.in |
ग्रामीण कामगार सेतु योजना के लिए दस्तावेज
ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2023 का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। आर्टिकल के माध्यम से Rural Street Vendor Scheme के लिए दस्तावेजों की सूची नीचे दी जा रही है। लाभार्थी सूची में दिए गए दस्तवेजों को पहले से ही बना कर रख लें।
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट नंबर ( आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना जरुरी है )
- बैंक का आईएफएससी कोड
- मोबाइल नंबर ( आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए )
- पासपोर्ट साइज फोटो
स्कीम में आवेदन करने के लिए पात्रता
- आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आप ग्रामीण क्षेत्र से होने चाहिए।
- उम्मीदवार की आयु 18 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आप प्रवासी मजदुर, रिक्शा चालक, फेरी वाला आदि होने चाहिए।
- जो भी वर्ग योजना में आवेदन करेंगे वे एमपी के स्ट्रीट वेंडर्स के अंतर्गत आने चाहिए।
- योजना में आवेदन करने के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता को नहीं मापी जाएगी।
- आप किसी भी जाति से हो इसके लिए आपको कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं होगी।
- उम्मीदवार का बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आप योजना में ऑनलाइन /ऑफलाइन दोनों मोड़ों में आवेदन कर सकते हैं।
Rural Street Vendor Scheme के अंतर्गत आने वाले हितग्राही
- साइकिल तथा मोटर साइकिल यंत्रीकी
- कुम्हार का काम करने वाले व्यक्ति
- ठेला खींचने वाले व्यक्ति
- साइकिल रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति
- औज़ार बनाने वाले व्यक्ति
- ग्रामीण कारीगर
- बढ़ई का काम करने वाले व्यक्ति
- ब्रेड – बिस्किट बेचने वाले
- आइसक्रीम रेहड़ी वाले
- फल बेचने वाले
- समोसा और कचोरी बेचने वाले
- मुर्गी – अंडे बेचने वाले व्यक्ति
- हेयर ड्रेसर
- कपड़े सिलने वाला
- बुनाई करने वाले व्यक्ति
- कपड़े धोने वाले व्यक्ति धोबी
- कर्मकार मंडल से जुड़े हुए कार्यकर्ता
MP Gramin Kamgar Setu Yojana के लाभ
मध्य प्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु योजना के माध्यम से लाभार्थियों को कौन-कौन से लाभ प्राप्त होते है उसकी जानकारी आर्टिकल में दी जा रही है। सभी लाभों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गयी सूची से प्राप्त कर सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत मजदूरी रेहड़ी लगाने वाले सभी वर्गों के उम्मीदवार को अपना नया लघु व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक द्वारा 10 हजार रूपये का ऋण मुहैया कराया जाएगा।
- ग्रामीण कामगार सेतु योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को ऋण दिया जायेगा उस ऋण का वहन राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
- ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल में 1524267 नागरिकों के द्वारा पंजीकरण किया गया है जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 1048474 पंजीकरण सत्यापित किये गए है।
- स्ट्रीट वेंडर (व्यवसायी) ग्रामीण अनौपचारिक अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है।
- स्कीम में आवेदन करने के लिए एमपी शाशन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा kamgarsetu.mp.gov.in पोर्टल को लांच किया गया।
- ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों को नवीन व्यवसाय स्थापना हेतु स्वरोजगार प्रशिक्षिण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से उद्यमिता विकास (ईडीपी) प्रशिक्षिण कराया जायेगा।
- MP Gramin Kamgar Setu Yojana मध्य प्रदेश राज्य के ग्रामीण पंचायत विभाग से संबंधित है।
- रेहड़ी वाला, साईकिल वाला, ठेले वाला आदि कई प्रकार के नामो से जाना जाता है इनके द्वारा सामग्री में आइसक्रीम, फल, समोसा/कचोरी , ब्रेड-बिस्किट, मुर्गी-अंडे, कपड़ा, छोटे बर्तन, जुते-चपल, झाड़ू आदि का कार्य करने वाले नागरिकों को ग्रामीण कामगार सेतु योजना के लाभ से लाभान्वित किया जायेगा।
- लोन प्राप्त होने पर आप अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सकते हैं जिससे की आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
- लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग बेरोजगार हुए जिस कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था लेकिन अब योजना में आवेदन कर के आप आसानी से योजना का लाभ ले सकते है।
- जो उम्मीदवार अपना नया व्यवसाय शुरू करेंगे उन्हें स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जो भी रोजगार शुरू करेंगे उसके लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे की वे आसानी से अपने रोजगार के बारे में अनुभव ले सके।
- जिन उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई भी समस्या है तो वे अपने पंचायत या ग्राम सभा में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एमपी स्ट्रीट वेंडर्स स्कीम के अंतर्गत कुल आवेदनों की स्थिति
कुल पंजीकृत | 856697 |
फुल सत्यापित | 420066 |
कुल स्वीकृत | 363879 |
कुल जारी प्रमाण पत्र | 313292 |
कामगार सेतु योजना का उद्देश्य
जैसे की आप सब जानते हैं की हमारा देश कोविड के संक्रमण से गुजर रहा है जिसके संक्रमण की रोकथाम के लिए पुरे देश में लॉक डाउन कर दिया था। ऐसे में स्ट्रीट वेंडर्स के अंतर्गत काम करने वाले सभी लोग बेरोजगार हो गए और जो राज्य के प्रवासी मजदुर थे वे भी अपने रही वापस लौट आये और लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या बढ़ गयी।
लॉक डाउन के खत्म होने के बाद सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स में जो काम करते हैं उन्हें फिर से रोजगार शुरू करने के लिए बैंक द्वारा लोन दिया जायेगा और जो प्रवासी मजदुर है या जिन्हे काम का अनुभव नहीं है उन्हें संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। योजना का उद्देश्य संक्रमण के दौरान हुए प्रभावित मजदूरों को बेरोजगारी से छुटकारा दिलाना है जिससे की वे अपनी आर्थिक स्थिति सही कर सके।
उम्मीदवारों को ऋण लेने से संबंधित कोई भी अधिक समस्या ना हो इसके लिए विभाग द्वारा सिक्योरिटी का कोई प्रावधान नहीं किया गया है और स्कीम का लाभ जल्दी मिले इसलिए 30 दिन के भीतर ही ऋण देने का ऐलान किया है। ऋण के लिए आपको बैंक को भुगतान करने की भी आवश्यकता नहीं है।
मध्य प्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु का कार्यन्वयन
स्कीम के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत राशि दी जाएगी। जैसे ही आवेदकर्ता लोन के लिए आवेदन करेंगे 30 दिन के अंतर्गत लोन पास कर दिया जायेगा। योजना का संचालन पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालन किया जायेगा। उम्मीदवार चाहे तो अपने पंचायत के कार्यालय से भी आवेदन कर सकते हैं।
ग्रामीण कामगार सेतु योजना का संचालन सही से हो सके सभी पात्र उम्मीदवारों को लाभ मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा हर राज्य के कलेक्टरों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। और कोई भी जो योजना के अंतर्गत ना आता हो वो गलत तरीकों को अपना कर बैंक से ऋण लेने में सक्षम ना हो।
आप सब जानते हैं राज्य सरकारें और केंद्र सरकारें गरीब वर्गों को रोजगार देने के लिए योजनाओं का शुभारम्भ करती है MP Rural Street Vendor Scheme के तहत बहुत सी योजनाओं को शामिल किया गया है जैसे की जैसे कि दीनदयाल अंतोदय योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रारंभिक ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना। इन सभी योजनाओं को एक ही स्किम में सम्मिलित करके योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा।
मध्य प्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
मध्य प्रदेश के जो उम्मीदवार ग्रामीण कामगार सेतु योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको हम आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार ग्रामीण कामगार सेतु की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा। आपको पंजीकरण करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा आपको उस पेज में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।
- आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया है उसमे आपको एक ओटीपी आएगा आपको आगे के पेज में उस ओटीपी को दर्ज करना होगा। जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर का सत्यापन करना होगा। और अपने जिला, विकास खंड, रोजगार का चयन करना होगा और सब्मिट करें पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा आपको इसमें अपने परिवार का विवरण व्यवसाय का विवरण आदि के बारे में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आप अंत में सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें। आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।
आवेदन को अपडेट कैसे करें ?
- सबसे पहले उम्मीदवार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा आपको अपडेट करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- ओटीपी दर्ज करें के लिंक पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर ओटीपी आएगा आपको ओटीपी सत्यापित करने के लिए दर्ज करना होगा। इसके बाद आप आगे की प्रक्रिया को पूरा करके अपने आवेदन को अपडेट कर सकते हैं।
डैशबोर्ड कैसे चेक करें
- पोर्टल पर डैशबोर्ड चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले kamgarsetu.mp.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज में डैशबोर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाता है।
- वहां से लाभार्थी सम्बन्धित जानकारियों को चेक कर सकते हैं।
Rural Street Vendor Scheme से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर
ग्रामीण कामगार सेतु योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट- kamgarsetu.mp.gov.in है।
योजना का लाभ पाने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफलाइन मोड़ में आवेदन कर सकते है। आप चाहे तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है या फिर आप जनसेवा केंद्र जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जी हाँ योजना का लाभ सिर्फ स्ट्रीट वेंडर को ही दिए जायेंगे।
एमपी ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर स्कीम में दीनदयाल अंतोदय योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रारंभिक ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं को शामिल किया गया है।
जी हाँ आप अपने ग्राम पंचायत में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं आपको इसकी सुविधा भी सरकार द्वारा दी गयी है। आवेदन की प्रकिया लाभार्थी आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।
ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2023 के अंतर्गत उम्मीदवार को 10000 रूपये का ऋण बैंक की तरफ से दिया जायेगा। साथ ही जो जो लाभार्थी होंगे उन्हें ऋण का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसका वहन राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।
आपको बता दें इसके लिए भी सरकार द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा वे जिस व्यावसायिक क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं उसका प्रशिक्षण दिया जायेगा ?
बैंक के द्वारा 30 दिनों के भीतर लोन दिया जायेगा। यदि बैंक इससे ज्यादा समय लगाता है ऋण देने में तो अपने जिला कलेक्टर से संपर्क कर सकते हैं या आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके संबंधित बैंक की शिकायत कर सकते हैं।
हमने अपने लेख के माध्यम से आपको योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी साझा की है आप चाहे तो दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।
ग्रामीण कामगार सेतु योजना से जुडी यदि आपको कोई भी समस्या होती है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर- 0755-2700800
हेल्पलाइन नंबर
मध्य प्रदेश ग्रामीण कामगार सेतु योजना के लिए आवश्यक सभी जानकारी हमने आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी है यदि उम्मीदवारों को कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो उन्हें हेल्पलाइन नंबर- 0755-2700800 पर सम्पर्क करना होगा। वहां से उम्मीदवार सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।
तो जैसे की हमने अपने लेख के माध्यम से बताया की कैसे आप ग्रामीण कामगार सेतु योजना में आवेदन कर सकते हैं और इससे जुडी और भी जानकारी आपसे साझा की है यदि आपको इस योजना से जुड़े कुछ भी सवाल है या आपको कोई भी अन्य जांनकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर मेसेज कर सकते हैं।