राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) – लाभ और उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की शुरूआत की गई है। इस मिशन के तहत देशवासियों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। एनयूएचएम के तहत समस्त शहरी नागरिकों को स्वास्थ्य देखभाल के लिए सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस मिशन का लाभ शहरी नागरिकों को मिलेगा। इसके ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

भारत सरकार द्वारा नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की शुरूआत की गई है। इस मिशन के तहत देशवासियों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। एनयूएचएम के तहत समस्त शहरी नागरिकों को स्वास्थ्य देखभाल के लिए सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस मिशन का लाभ शहरी नागरिकों को मिलेगा। इसके अलावा उप-मिशन के रूप में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की भी शुरुआत की गई है।

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM)

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) की शुरुआत 1 मई 2013 को मंत्रिमंडल ने एनएचएम के उप-मिशन के रूप में आरम्भ करने की मंजूरी दी थी। मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी कि एनएचएचएम के उप- मिशन सहित एनएचएम राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर एनआरएचएम के तहत पहले से बनाये गए संस्थागत तंत्र का उपयोग करेगा। एनयूएचएम गुणवत्ता प्राथमिकता स्वास्थ्य परिचर्या तक अपनी पहुँच को आसान करके शहरी आबादी विशेषकर शहरी गरीबों और अन्य कमजोर वर्गों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार की अपेक्षा करता है। एनयूएचएम में चरणवार ढंग से सभी राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और 50000 या अधिक जनसंख्या वाले अन्य शहरों, कस्बों (2011 की जनगणना के अनुसार) की शामिल किया जाएगा। 50000 से कम जनसंख्या वाले शहरों और कस्बों को एनआरएचएम के अंतर्गत शामिल किया जाना है।

यह भी पढ़िए :- [ रजिस्ट्रेशन ] यूपी मिशन रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन

Rashtriya Shehri Swasthya Mission Highlights

आर्टिकल का नाम राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM)
साल2024
मिशन का नामRashtriya Shehri Swasthya Mission
आधिकारिक वेबसाइटnhm.gov.in

एनयूएचएम का उद्देश्य

एनयूएचएम का उद्देश्य शहरी गरीबों पर ध्यान केंद्रित करते हुए शहरी आबादी की स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों को पूरा करना, उन्हें आवश्यक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं उपलब्ध कराना और इलाज के लिए उनकी जेब से होने वाले खर्च को कम करना है।इसे मौजूदा स्वास्थ्य देखभाल सेवा वितरण प्रणाली को मजबूत करने, मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को लक्षित करने और शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन, मानव संसाधन विकास और महिला एवं बाल विकास मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित पेयजल, स्वच्छता, स्कूल शिक्षा इत्यादि जैसे स्वास्थ्य के व्यापक निर्धारकों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के साथ मिलकर हासिल किया जाएगा।

  1. शहरी गरीबों और अन्य कमजोर वर्गों की विविध स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यकता आधारित शहर विशिष्ट शहरी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली।
  2. तेजी से बढ़ती शहरी आबादी की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिए संस्थागत तंत्र और प्रबंधन प्रणालियाँ।
  3. स्वास्थ्य गतिविधियों की योजना, कार्यान्वयन और निगरानी में अधिक सक्रिय भागीदारी के लिए समुदाय और स्थानीय निकायों के साथ साझेदारी।
  4. शहरी गरीबों को आवश्यक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए संसाधनों की उपलब्धता।
  5. लाभ के लिए न कि लाभ के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और अन्य हितधारकों के साथ गैर सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी। एनयूएचएम सभी राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और शहरों को कवर करेगा।

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रः-

प्रति 50,000 की आबादी पर एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की गई है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐसे स्थानों अथवा मलिन बस्ती के पास किराये के भवन में स्थापित किये जा रहें है, जहाँ पूर्व से कोई स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है। वर्ष 2015-16 में 136 शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं का उन्नयन एवं पुर्नस्थापन कर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किये जा रहे है ।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रः-

 राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 500000 से अधिक शहरी आबादी वाले शहरो में प्रति 250000 शहरी आबादी पर एक शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की जानी है। वर्तमान में प्रदेश में 5 नवीन यू.सी.एच.सी. (इन्दौर, भोपाल ,जबलपुर, ग्वालियर एवं उज्जैन ) का निर्माण किया जाएगा। इसके अंतर्गत भूमि का चयन का कार्य जिला स्तर से किया जा रहा है।

एनयूएचएम के प्रकार

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के दो उप-मिशन के रूप में शुरू किया गया है। इनके नाम निम्न प्रकार है –

  • राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
  • राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन

नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन के लाभ

  1. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से शिशु मृत्यु दर में कमी होगी।
  2. इस मिशन के माध्यम से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के तहत मातृ मृत्यु दर में भी कमी आएगी।
  3. एनयूएचएम के तहत रोग नियंत्रण कार्यक्रमों को पूरा किया जाएगा।

एनयूएचएम निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करता है-

  1. सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध मलिन बस्तियों में रहने वाली शहरी गरीब आबादी।
  2. बेघर, कचरा बीनने वाले, सड़क पर रहने वाले बच्चे, रिक्शा चालक, निर्माण और ईंट और चूने के भट्ठे के श्रमिक, यौनकर्मी और अन्य अस्थायी प्रवासी जैसी कमजोर आबादी।
  3. सेवा वितरण- आशा, एएनएम द्वारा घर का दौरा; एएनएम, एमओ और विशेषज्ञों द्वारा सामुदायिक स्तर पर आउटरीच सेवाएं (विशेष आउटरीच शिविरों, स्वच्छता कार्यकर्ता शिविरों और विशेषज्ञ ओपीडी सेवाओं के लिए); यूपीएचसी और यूसीएचसी में सेवाएं।
  4. सुनिश्चित रेफरल लिंकेज।
  5. प्रभावी अंतरक्षेत्रीय समन्वय।
  6. सार्वजनिक स्वास्थ्य स्वच्छता, स्वच्छ जल, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण आदि पर जोर देता है।
  7. शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षमता को मजबूत करना।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन – असम

असम में, एनयूएचएम ने पचास हजार से अधिक आबादी वाले शहरों और कस्बों वाले 14 जिलों को कवर किया है। ये इस प्रकार हैं- 1.कामरूप मेट्रो 2. कछार 3. डिब्रूगढ़ 4. नागांव 5. बोंगाईगांव 6.धुबरी 7.गोलपारा 8. जोरहाट 9.करीमगंज 10.लखीमपुर 11.शिवसागर 12.सोनितपुर 13.तिनसुकिया और 14.कार्बी आंगलोंग।वर्तमान में 1212 शहरी आशा उपरोक्त जिलों में सामुदायिक स्तर पर 658 एमएएस के साथ काम कर रही हैं। कुल 54 यूपीएचसी एचडब्ल्यूसी के रूप में कार्य कर रहे हैं और शहरी जरूरतमंदों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।मिशन शहरी गरीबों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए एक स्थायी शहरी स्वास्थ्य वितरण प्रणाली स्थापित करने का प्रयास कर रहा है।

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन 2024 सम्बंधित कुछ प्रश्न/उत्तर

NUHM की फुल फॉर्म क्या है ?

NUHM की फुल फॉर्म National Urban Health Mission है।

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत किसने की ?

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत 1 मई 2013 को की गई थी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

NHM की फुल फॉर्म क्या है ?

NHM की फुल फॉर्म National Health Mission है।

इस लेख में हमने आपसे राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) और इससे सम्बंधित समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी के अलावा अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Photo of author

Leave a Comment