PFMS की Full Form क्या है? Check Your Payment Status 2024

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

हम सभी जानते हैं की कोरोना महामारी ने किस प्रकार से सभी देशों की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। इस महामारी ने हर व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार से प्रभावित किया है। इस महामारी में प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक तथा सामाजिक रूप से कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। सरकार द्वारा समय-समय पर नागरिकों को आर्थिक तथा सामजिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाओं को चलाया जा रहा है।

PFMS की Full Form क्या है? Check Your Payment Status 2024
Check Your Payment Status 2024

पीएफएमएस एक सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली है जिसे केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के महालेखा नियंत्रक द्वारा विकसित किया गया है। यह एक वेब पोर्टल है जिसे वर्ष 2009 में शुरू किया गया है। लेखो तथा वित्तीय गतिविधियों के डिजिटलीकरण को इस पोर्टल द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा। इस पोर्टल की सहायता से सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली की सुविधा को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको PFMS क्या है ? PFMS की Full Form क्या है? पीएफएमएस के लाभ तथा उद्देश्य Check Your Payment Status (अपना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें ?) इन सबके बारे में बताएँगे।

यह भी पढ़े :- VPF क्या होता है? इसमें पैसा जमा करने के क्या फायदे हैं?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

PFMS की Full Form – PFMS क्या है?

PFMS जिसका पूरा नाम Public Financial Management System है जिसे हिंदी में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा कहा जाता है। PFMS एक ऐसा पोर्टल है जिसे केंद्र सरकार तथा वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) निति आयोग (Planning Commission) द्वारा विकसित किया गया है। इस पोर्टल की शुरुआत वर्ष 2009 में की गयी।

इसके तहत योजनाओं द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी तथा इससे सम्बंधित अन्य धन लाभ को उपयोगकर्ता के बैंक खाते में डाला जाता है। केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता धनराशि का सभी लेखा-जोखा रखा जाता है और साथ ही में पोर्टल की सहायता से नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि को भी ऑनलाइन देखा जा सकेगा।

PFMS की शुरुआत

सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली या Public Financial Management System जिसे संक्षिप्त में PFSM कहा जाता है इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश, पंजाब, मिजोरम, बिहार, इन 4 राज्यों में 4 योजनाओं जैसे PMGSY,SSA ,NRHM ,MGNREGS के लिए वर्ष 2008 -09 में योजना आयोग की केंद्रीय योजना सीपीएसएमएस (सेंट्रल प्लान स्कीम मॉनिटरिंग सिस्टम) के रूप में प्रायोगिक तौर पर की गयी थी।

पीएफएमएस 2024 संक्षिप्त विवरण –

PFMS जिसे हिंदी में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा कहा जाता है। जिसकी सहायता से उपयोगकर्ता को दी जाने वाली सब्सिडी को ऑनलाइन माध्यम से चेक किया जा सकता है। पीएफएमएस क्या है इसके बारे में आपको नीचे सूचि के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी –

आर्टिकलPFMS की Full Form क्या है
PFMS पोर्टल की शुरुआत2009
योजना की शुरुआत2016
वर्तमान वर्ष2024
सम्बंधित विभागवित्त मंत्रालय
PFMS का पूरा नामPublic Financial Management System
(सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा)
PFMS पहले थाCPSMS ( Central Plan Scheme Monitoring System)
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उद्देश्यऑनलाइन पेमेंट स्टेटस देखने की
सुविधा प्राप्त करना
पैमेंट स्टेटस चेक का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटpfms.nic.in

Public Financial Management System (PFMS) के लाभ

Public Financial Management System (PFMS) से होने वाले लाभ के बारे में हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं। PFMS के क्या लाभ हैं तथा किन सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकेगा ?इसके बारे में आपको नीचे दिया गया है

  • इसकी सहायता से उपयोगकर्ता के बैंक खाते में पैसे डाले जाते हैं।
  • PFMS के माध्यम से नागरिकों को ऑनलाइन सारी जानकारियां प्राप्त हो जाती है।
  • देश का कोई भी व्यक्ति पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे अपनी पेमेंट चेक बड़ी ही आसानी से कर सकता है।
  • ऑनलाइन माध्यम से मिलने वाली सुविधा से अब नागरिकों का कीमती समय बचेगा।
  • ऑनलाइन डाटा से अब भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
  • नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया से काम में पारदर्शिता आ जाएगी।
  • PFMS की सहायता से सरकारी योजनाओं का लाभ तुरंत मिलेगा जिससे समय पर नागरिकों को लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • लाभार्थियों को ऑनलाइन सब्सिडी या अन्य धन लाभ को प्राप्त किया जाएगा।
  • यह सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम पर आधारित है जिससे किसी भी प्रकार की धोखेबाजी से बचा जा सकता है।
  • DBT (Direct Benefit Transfer ) के तहत उपयोगकर्ता के बैंक खाते में धनराशि का लाभ प्रदान किया जाता है।

PFMS System के द्वारा मिलने वाली सब्सिडी

भारत सरकार की योजनाओं तथा सब्सिडी से मिलने वाले लाभ को पीएफएमएस माध्यम से नागरिकों के बैंक खाते में भेजा जाता है। आईये जानते है pfms द्वारा किन योजनाओं से मिलने वाली धनराशि का लाभ प्राप्त किया जाता है –

  • वृद्धा पेंशन योजना का पैसा
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
  • MNREGA के तहत काम करने वाले मजदूरों/श्रमिकों का पैसा।
  • किसान को दिए जाने वाले कर्जमाफी के पैसे।
  • गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ
  • छात्रों को दी जाने वाली Scholarship (छात्रवृति)
  • सरकार द्वारा समय-समय पर चलायी जा रही योजनाओं का धन लाभ

PFMS Check Your Payment Status 2024

PFMS जो की एक तरह का यूजर जेनेरेटेड सॉफ्टवेयर है इसकी सहायता से Online Check Your Payment Status की प्रक्रिया को बड़ी ही आसानी से देखा जा सकता है। उपयोगकर्ता नीचे दिए गए स्टेप्स की सहायता से पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकेंगे आइये जानते हैं उन स्टेप्स के बारे में –

  • सबसे पहले उम्मीदवार को अपने Payment Status को चेक करने के लिए Public Financial Management System (PFMS) की pfms.nic.in पर जाना होगा। आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा –PFMS की Full Form
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जैसे की ऊपर फोटो में दिखाया गया है।
  • होम पेज पर आपको होम पेज पर ही आपको KNOW YOUR PAYMENT के विकल्प का चयन कर लेना है। PFMS
  • जैसे ही आप KNOW YOUR PAYMENT पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसपर आपको पेमेंट चेक के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा। जैसा की नीचे दर्शाया गया है –PFMS
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा जैसे – बैंक का नाम , बैंक अकाउंट नंबर , अकाउंट नंबर को कन्फर्म करें और इसके बाद आपको वर्ड वेरिफिकेशन (कैप्चा कोड) को सही सही खाली बॉक्स में भर देना है।
  • इन सबके बाद आपको Send OTP on Registered Mobile No. वाले ऑप्शन पर क्लिक (चयन करना )कर देना है।
  • इसपर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (One time Password) आएगा।इस वन टाइम पासवर्ड को आपको दर्ज कर लेना है।

PFMS पर NSP पेमेंट कैसे ट्रैक करें ?

यदि आप अपना NSP Payment को Track करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। NSP पेमेंट को ट्रैक कैसे करें आईये जानते हैं –

  • सबसे पहले आपको NSP Payment Track के लिए PFMS की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट पर विजिट करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको KNOW YOUR PAYMENT के ठीक नीचे TRACK NSP PAYMENTS वाले विकल्प का चयन (क्लिक) करना होगा।
  • जैसे ही आप TRACK NSP PAYMENTS पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जो कुछ इस प्रकार से होगा –Check Your Payment Status
  • यहाँ पर आपको पूछी गयी जानकारियों को सही से भर लेना है जैसे -बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर, या NSP एप्लीकेशन आईडी, वर्ड वेरिफिकेशन (कैप्चा कोड) को सही से भरना है।
  • इसके बाद आपको SEARCH (खोजें )वाले बटन का चयन कर लेना है।
  • सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एनएसपी पेमेंट का पूरा विवरण आ जायेगा।
  • इस तरह से कुछ स्टेप्स की सहायता से आपकी NSP Payment Track की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PFMS पोर्टल पर फीडबैक कैसे दें ?

Public Financial Management System (PFMS) पोर्टल पर यदि आपको अपना फीडबैक देना है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। PFMS पोर्टल पर फीडबैक कैसे दर्ज करें ?आईये जानते हैं –

यह भी देखेंपोषक तत्व किसे कहते हैं? नाम सहित जानकारी | Nutrients Information in Hindi

पोषक तत्व किसे कहते हैं? नाम सहित जानकारी | Nutrients Information in Hindi

  • सबसे पहले आपको अपना Feedback दर्ज करने के लिए PFMS की आधिकारिक वेबसाइट (OFFICIAL WEBSITE )पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Feedback का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही अब आपकी स्क्रीन के सामने फीडबैक दर्ज करने के लिए कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुल जाएगा –PFSM
  • आपको अब इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना है जैसे -आपका नाम ,आपकी ईमेल आईडी ,सब्जेक्ट ,कैटगरी (श्रेणी ),कमेंट (टिप्पणी ),कैप्चा कोड को भर लेना है।
  • इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप अपना फीडबैक दर्ज कर सकेंगे।

pfms ka full form से सम्बन्धित प्रश्न

PFMS क्या है ?

सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली जिसे वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने विकसित किया है यह एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है। लेखो तथा वित्तीय गतिविधियों को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा।

पीएफएमएस फुल फॉर्म क्या है ?

PFMS का पूरा नाम Public Financial Management System है।

PFMS योजना की शुरुआत कब हुई ?

PFMS योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में हुयी।

PFMS पर फीडबैक कैसे दर्ज करें ?

PFMS पर फीडबैक देने के लिए सबसे पहले PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया को आर्टिकल में दिया गया है।

पेमेंट स्टेटस को कैसे चेक करें ?

इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ पर आपको होम पेज पर KNOW YOUR PAYMENT के विकल्प का चयन करना है। हमारे द्वारा पेमेंट स्टेटस चेक की प्रक्रिया को ऊपर आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप दिया गया है।

हेल्पलाइन नंबर

आज के इस आर्टिकल में अपने जाना की PFMS क्या है PFMS की Full Form क्या है तथा Check Your Payment Status की प्रक्रिया क्या है, NSP पेमेंट ट्रैक कैसे करें। यदि आपको फिर भी इनसे सम्बन्धित किसी अन्य जानकारी या सुचना को जानना है।

तो इसके लिए आप आप हमे नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने सवाल कर सकते हैं।आप PFMS से सम्बंधित जानकारी लेने या शिकायत के लिए इनकी हेल्पलाइन नंबर 1800 118 111 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

यह भी देखेंईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र कैसे बनायें - EWS certificate kaise banaye

EWS Certificate: EWS प्रमाण पत्र आवेदन, EWS Certificate form pdf

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें