राजीव युवा उत्थान योजना: युवाओं को मिलेगी UPSC की निशुल्क कोचिंग

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

जैसा कि आप सभी जानते हैं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं के लिए समय -समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ शासन ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग देने हेतु राजीव युवा उत्थान योजना की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ एससी, एसटी एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलेगा। वे इच्छुक उम्मीदवार युवा अभ्यर्थी जो राजीव युवा उत्थान योजना का लाभ लेना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट hmstribal.cg.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यहाँ हम आपको बतायेंगे राजीव युवा उत्थान योजना क्या है ? राजीव युवा उत्थान योजना आवेदन हेतु पात्रता क्या है ? यूपीएसी निःशुल्क कोचिंग करने हेतु फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ? राजीव युवा उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Rajeev Yuva Utthan Yojana 2024 सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

राजीव युवा उत्थान योजना क्या है ?

राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 50 अभ्यर्थी जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले पात्र अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। Rajeev Yuva Utthan Yojana का लाभ केवल यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा अभ्यर्थियों को मिलेगा। लेकिन ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान समय में किसी शासकीय सेवा में कार्यरत हो, वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

Rajeev Yuva Utthan Yojana 2024 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको राजीव युवा उत्थान योजना सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें हैं। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
राजीव युवा उत्थान योजना
राजीव युवा उत्थान योजना
आर्टिकल का नामराजीव युवा उत्थान योजना
साल2024
राज्य का नामछत्तीसगढ़
योजना का नामRajeev Yuva Utthan Yojana
लाभार्थीराज्य के युवा नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट लिंकhmstribal.cg.nic.in

राजीव युवा उत्थान योजना आवेदन हेतु पात्रता

  1. उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए।
  3. उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए।
  4. आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  5. उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त कॉलिज से स्नातक की परीक्षा पास की हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • 10वीं/12वीं एवं स्नातक की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
योजनांतर्गत निर्धारित सीटें
क्रम
संख्या
श्रेणी निर्धारित सीटें प्रतिशत
1एससी50
2एसटी30
3ओबीसी20

उम्मीदवार ध्यान दें आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रत्येक वर्ग में महिलाओं के लिए 33 %सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है।

निःशुल्क कोचिंग हेतु फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
  • यह योजना केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदकों के लिए हैं |
  • इस योजना के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है |
  • संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिये आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) को अच्छे से पढ़ लें और पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) एवं अन्य विशेष जानकारियां हेतु अनुदेश (Instructions) का अवलोकन करें |
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को अपना नवीनतम फोटो (.jpg) फाइल फॉर्मेट में अधिकतम 50KB साइज़ में अपलोड करना हैं |
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को अपना हस्ताक्षर (.jpg) फाइल फॉर्मेट में अधिकतम 20KB साइज़ में अपलोड करना हैं |
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को अपना स्कैन किए गया जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 10th मार्कशीट, स्नातक मार्कशीट, स्वघोषणा पत्र और आय प्रमाण पत्र(केवल OBC के लिए) को (.pdf) फाइल फॉर्मेट में अधिकतम 120KB साइज़ में अपलोड करना हैं |

राजीव युवा उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • Rajeev Yuva Utthan Yojana ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hmstribal.cg.nic.in पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Apply Online में Proceed to Apply Online पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया –राजीव युवा उत्थान योजना
  • अगले पेज में आपको लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
  • उसके बाद कैप्चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपकी राजीव युवा उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

RYUY Admit Card Download कैसे करें ?

  • RYUY Admit Card Download करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Click Here to Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –rajeev yuva utthan yojana nihshulk coaching
  • क्लिक करते ही आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉर्म खुलेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –rajeev yuva utthan yojana coaching
  • यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एडमिट कार्ड़ खुलकर आ जाएगा।
  • उसके बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आपकी राजीव युवा उत्थान योजना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

राजीव युवा उत्थान योजना 2024 सम्बंधित कुछ प्रश्न/उत्तर

राजीव युवा उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राजीव युवा उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट hmstribal.cg.nic.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया गया है।

Rajeev Yuva Utthan Yojana आवेदन फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ?

यह भी देखेंमहाराष्ट्र स्वाधार योजना ऐसे करें रजिस्ट्रेशन Swadhar Yojana Form PDF

महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2024 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन Swadhar Yojana Form PDF

अभ्यर्थियों को Rajeev Yuva Utthan Yojana आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जैसे – आधार कार्ड, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आदि।

राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत परीक्षण की अवधि कितनी होगी ?

राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत परीक्षण की अवधि अधिकतम 10 माह होगी।

Rajeev Yuva Utthan Yojana अप्लाई कैसे करें ?

Rajeev Yuva Utthan Yojana को https://hmstribal.cg.nic.in/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

राजीव युवा उत्थान योजना में फ्री कोचिंग का लाभ अभ्यर्थी कितनी बार ले सकते हैं ?

राजीव युवा उत्थान योजना में फ्री कोचिंग का लाभ अभ्यर्थी केवल एक बार ले सकते हैं।

इस लेख में हमने आपको राजीव युवा उत्थान योजना और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी दी हैं। अगर आप भी इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

यह भी देखें(रजिस्ट्रेशन) छत्तीसगढ़ पेंशन योजना

(रजिस्ट्रेशन) छत्तीसगढ़ पेंशन योजना 2024 : विकलांग, वृद्धा और विधवा पेंशन आवेदन फॉर्म

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें