रुक जाना नहीं 12 वीं टाइम टेबल जून 2023 – Ruk Jana Nahi Class 12th Timetable

कक्षा 12वीं रुक जाना नहीं का टाइम टेबल मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कर दिया है। बारहवीं रुक जाना नहीं बोर्ड परीक्षा जून और दिसम्बर में करवाई जाती है । इस बार की परीक्षा 15 जून से करवाई जा रही है। सभी छात्र/छात्राएं टाइम टेबल को www.mpsos.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अथवा ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

कक्षा 12वीं रुक जाना नहीं का टाइम टेबल मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कर दिया है। बारहवीं रुक जाना नहीं बोर्ड परीक्षा जून और दिसम्बर में करवाई जाती है । इस बार की परीक्षा 15 जून से करवाई जा रही है।

सभी छात्र/छात्राएं टाइम टेबल को www.mpsos.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अथवा आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 12वीं में फेल हुए विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा देने का एक और अवसर प्रदान किया जाता है।

Ruk Jana Nahi Class 12th Timetable

रुक जाना नहीं बोर्ड परीक्षा के तहत सभी फेल हुए छात्र/छात्राएं रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते हैं। जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा है, वे सभी छात्र टाइम टेबल आर्टिकल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी देखें :- मध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल, छात्र विमर्श पोर्टल, विमर्श पोर्टल

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Ruk Jana Nahi Class 12th Time Table

रुक जाना नहीं योजना बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया है। रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन साल में 2 बार करवाया जाता है। जिसकी पहली परीक्षा जून में करवाई जाती है, व दूसरी बार की परीक्षा दिसम्बर में करवाई जाती है।

रुक जाना नहीं 12 वीं टाइम टेबल 2023 - Ruk Jana Nahi Class 12th Timetable

सभी विद्यार्थी टाइम टेबल की लिस्ट नीचे आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। Ruk Jana Nahi Class 12th Time Table का लिंक आर्टिकल में दिया गया है। छात्र टाइम टेबल की पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Ruk Jana Nahi Class 12th Timetable highlights

आर्टिकलरुक जाना नहीं 12 वीं टाइम टेबल
राज्यमध्य प्रदेश
बोर्डमध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड
कक्षा12 वीं
टाइम टेबलऑनलाइन चेक
परीक्षा प्रारम्भ15 जून 2023
परीक्षा समाप्त30 जून 2023
डाउनलोड टाइम टेबलयहाँ क्लिक करें
एडमिट कार्डजून
ऑफिसियल वेबसाइटwww.mpsos.nic.in

रुक जाना नहीं कक्षा 12 वीं टाइम टेबल

तारीखदिन  विषय
15 जून गुरुवार फिजिक्स Physics (210), अर्थशास्त्र Economic (140), एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड सोमवार पोल्ट्रीफार्मिंग एवं फिसरीज Animal Hus. Milk trade, Poultry Farming & Fishery (430),
विज्ञान के तत्व Element of Science (631), भारत का इतिहास History of Indian Art (530)
16 जून शुक्रवार समाजशास्त्र Sociology (166), मनोविज्ञान Psycology (167), कृषि Agriculture मानविकी Humanities Group (165) होम साइंस कला समूह (168), बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेन्सी Bookkeeping & Accountancy (320), ड्राईंग एंड डिजाइनिंग Drawing & Designing (162)
17 जून शनिवार रसायन Chemistry (220), इतिहास History (110), व्यावसाय अध्ययन Business Studies (310), एल. ऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर Ele. Of Science & Mathes Useful for Agriculture (410), गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्रविज्ञान Home Management
Nutrition & Textile (610), ड्राईंग एंड पेंटिंग (510)
19 जून सोमवार गणित Mathematics (150), राजनीति शास्त्र Political Science (130)
20 जून मंगलवार बायोलॉजी Biology (231)
21 जून बुधवार हिन्दी Hindi (051) (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
22 जून गुरुवार अंग्रेजी English (052) (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
23 जून शुक्रवार भूगोल Geography (120), क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हर्टिकल्चर Crop Production &
Horticulture (420), शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य Anatomy Physiology & Health (620), स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन Still life & Designee (520)
24 जून शनिवार इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस Informatics Practices (151)
26 जून सोमवार उर्दू (055) 
27 जून मंगलवार संस्कृत Sanskrit (053) 
28 जून बुधवार NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमबर्क) के विषय – Beauty & Wellness (965), Retail (970), Banking and Financial Services (966), Health Care (968), Physical Education 
and Sports (969), Travel and Tourism (971)
30 जून शुक्रवार बायोटेक्नोलॉजी Biotechnology (832), गायक वादन (163), तबला पखावज (164)

Ruk Jana Nahi Class 12th Time Table Download

रुक जाना नहीं कक्षा 12वीं टाइम टेबल सभी छात्र/छात्राएं लेख में दी गयी सूची के माध्यम से चेक कर पाएंगे। अथवा छात्र www.mpsos.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  • रुक जाना नहीं कक्षा 12वीं टाइम टेबल चेक करने के लिए आपको मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जाता है
  • खुले हुए पेज में आपको Ruk Jana Nahi Class 12th Exam Time Table का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। Ruk-Jana-Nahi-Class-12th-Time-Table-Download
  • जिसके बाद आपके सामने टाइम टेबल खुल जाता है।
  • छात्र/छात्राएं टाइम टेबल की पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं कक्षा 12 वीं एडमिट कार्ड

रुक जाना नहीं कक्षा 12 वीं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड को परीक्षा तिथि के 15 दिन पहले जारी कर दिया जाता है। सभी छात्र एडमिट कार्ड को mpsos.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके आलावा एडमिट कार्ड की सुचना छात्रों को आर्टिकल में भी दी जायेगी। एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को समय-समय पर चेक करें।

रुक जाना नहीं कक्षा 12 वीं एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

Ruk Jana Nahi Class 12th Admit Card में प्राप्त जानकारी

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • सब्जेक्ट का नाम
  • सब्जेक्ट कोड
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का समय
  • परीक्षा शुरू व समाप्त होने की अवधि
रुक जाना नहीं कक्षा 12 वीं टाइम टेबल सम्बन्धित प्रश्न उत्तर
Ruk Jana Nahi Class 12th Exam किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

रुक जाना नहीं एग्जाम मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया जाता है।

रुक जाना नहीं कक्षा 12 वीं परीक्षा कब से कब तक करवाई जाएंगी ?

कक्षा 12 वीं परीक्षा 15 – 30 जून 2023 तक करवाए जायेंगे।

Ruk Jana Nahi Class 12th Exam एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एडमिट कार्ड को परीक्षा से 15 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।

हम रुक जाना नहीं टाइम टेबल कैसे चेक कर सकते हैं ?

छात्र/छात्राएं रुक जाना नहीं टाइम टेबल मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं कक्षा 12 वीं एडमिट कार्ड में कौन-कौन सी जानकारियां प्राप्त होती हैं ?

परीक्षा केंद्र का नाम, छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का समय, विषय का नाम, विषय कोड, परीक्षा शुरू होने की अवधि, परीक्षा समाप्त होने की अवधि आदि जानकारियां प्राप्त होती हैं।

click-here
  1. संशोधित टाइम टेबल ओपन स्कूल परीक्षा जून 2023 (10वीं और 12वीं)
  2. संशोधित समय सारणी “RJN” परीक्षा जून 2023 (10वीं और 12वीं)
  3. संशोधित समय सारणी “आ अब लौट चलें” परीक्षा जून 2023 (10वीं और 12वीं)
  4. समय सारणी कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा जून 2023
  5. टाइम टेबल सीबीएसई ऑन डिमांड परीक्षा जून 2023
Photo of author

Leave a Comment