उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की शिक्षा को देखते हुए UP DIGI SHAKTI PORTAL योजना के अन्तर्गत यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना लांच की गई थी। इस योजना के तहत सभी छात्रों विद्यालय, विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को फ्री टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन दिए जायेगे।
सबसे पहले इसकी शुरुवात उत्तरप्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई। इस योजना के तहत डीजी शक्ति पोर्टल को लॉन्च किया है जिसकी शुरुवात दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से की जाएगी इसके अंतरर्गत आपको लगभग 2.5 लाख टेबलेट और 5 लाख स्मार्ट फ़ोन छात्रों को बाटे जायेगे।
यह भी देखें :- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
डीजी शक्ति पोर्टल के अंतर्गत हम योजना से सम्बंधित सारी जानकारियों को ले सकते है इस पोर्टल के अंदर छात्रों का डाटा विश्वविद्यालयों द्वारा स्टोर किया जायेगा। छात्रों का डाटा विश्वविद्यालय के पास रहेगा लेकिन वो आपके browser history जैसे- Number, photo, e-mails, messages, files, calls, password आदि सभी जानकारी को सिर्फ आप ही अपने मोबाइल पर देख सकते है।
इसमें धोखेधड़ी और डाटा चोरी होने का डर नहीं होता है। आपका सारा डाटा सुरक्षित रहता है। यदि आपके डाटा में कोई गड़बड़ी होती है तो आप विश्वविद्यालय के अधिकारी को सूचित कर सकते है
पंजीकरण करने के लिए आपको सरकारी ऑफिस या इसके अलावा कही जाने की जरूरत नहीं होगी। विद्यालय,संस्थान द्वारा आपको सूचित किया जायेगा। डीजी शक्ति पोर्टल में भविस्य में शिक्षा से सम्बंधित जानकारी को विस्तृत व अपडेट किया जायेगा। इसी का लाभ ले कर छात्र अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकेगा और अपने भविष्य को उज्जवल बनायेगे।
उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता, लाभ
DIGI Shakti Portal 2023
हमारे देश में बहुत सारे ऐसे बच्चे है जो पढ़ाई करना चाहते है परन्तु गरीब होने और विद्यालय की ज्यादा fess होने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने छात्रों को फ्री टेबलेट /स्मार्ट फ़ोन देने की योजना बनाई इस योजना को देख ज्यादा छात्र इसकी तरफ आकर्षित होंगे और अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकेंगे यही इस योजना का उद्देश्य है।
सरकार की यही योजना रही की कभी किसी बच्चे की पढ़ाई उसकी आर्थिक स्थिति के ख़राब होने के कारण कभी नहीं रूकनी चाहिए अधिक से अधिक बच्चे शिक्षित हो। अपना रोजगार शुरू करे। ये योजना फायदेमंद रहेगी जो बच्चे सही से शिक्षा नहीं ले पाते है या शिक्षा के साधन नहीं मिल पाते है वो बच्चे इसका सम्पूर्ण लाभ ले सकते है अशिक्षित छात्र भी शिक्षित हो पाएंगे जिससे देश का विकास होगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए कई अपात्र लोग आवेदन करते है और इस योजना में भी सफल हो जाये है, कई छात्र इस योजना से वंचित रह जाते है ऐसे में सरकार ने टेबलेट और मोबाइल वितरण में डीजी शक्ति पोर्टल की शुरुवात की ताकि सभी काम में पारदर्शिता रहे। सभी लाभार्थी को इस योजना का फायदा मिले।
डीजी शक्ति पोर्टल में एक विशेष प्रकार का डिवाइस होता है जिससे छात्रों का डाटा सुरक्षित रहता है विद्यार्थी खुद डीजी शक्ति की साइट पर जाकर समय-समय पर सारी जानकारी ले सकते है, इसके अलावा वह विश्वविद्यालय, विद्यालय व संस्थान जाकर अधिक जानकारी ले सकते है
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2023 (UPSDM)
DIGI Shakti Portal 2023 highlights
योजना का नाम | डीजी शक्ति 2023 (उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा) |
शुरुवाती वर्ष | 2023 |
माध्यम | छात्रों को फ्री टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन देना |
पात्रता | उत्तरप्रदेश का मूल निवासी |
उद्देश्य | प्रथम चरण में 2.5 लाख टेबलेट और 5 लाख लाख फ़ोन विस्तृत |
आवेदन की आय सीमा | वार्षिक आय 2 लाख से कम |
डीजी शक्ति पोर्टक की विशेषता-
- इस योजना के अंतर्गर छात्रों को फ्री में टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन सरकार द्वारा दिया जायेगा उसको उपयोग छात्र अपनी अच्छी पढ़ाई लिए करेगा।
- इससे छात्रों का समय भी बचेगा उनको पढ़ाई करने के किये कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- इस योजना के तहत छात्रों को 2.5 लाख टेबलेट और 5 लाख स्मार्ट फ़ोन दिए जायेगे जिसकी शुरुवात दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह से की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन,डिप्लोमा,पैरामेडिकल और नॉर्सिंग के छात्र डीजी शक्ति का लाभ ले सकते है
- इस वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है
- यूनिवर्सिटी द्वारा छात्र का डाटा इस पोर्टल पर डाला जायेगा ये सारी प्रकिर्या ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी
- डीजी पोर्टल द्वारा समय-समय पर छात्रों को कई जानकारी विस्तृत की जाएगी
- इस साइट पर 27 लाख से ज्यादा छात्रों का डाटा अपलोड हो चूका है
- 4700 करोड़ रूपये के टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन सरकार द्वारा किये जा चुके है.
- इस योजना के तहत छात्रों को तीन अलग -अलग (सैमसंग,लावा,एसर) मॉर्डल के फ़ोन और टेबलेट दिए जायेगे।
- जो छात्र अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते है वो अब घर बैठे टेबलेट और फ़ोन से पढ़ाई कर सकते है
- डीजी शक्ति योजना का लाभ लेने ले लिए छात्रों से कोई शुल्क नही लिया जायेगा ये सभी छात्रों के लिए फ्री रखी गई है
- दिए गए टेबलेट और फ़ोन में पढ़ाई के अलावा विभिन विभागों की विकासशील योजना को भी बताया जायेगा। जिससे उनका ज्ञान और कौशल बढ़ता रहेगा।
- यदि आपने 2021-2022 में उत्तरप्रदेश में अपनी पढ़ाई के बीच में किसी दुसरे राज्य चले गए तो फिर भी इस योजना का लाभ ले सकते है
- आपका सारा डाटा सुरक्षित रहेगा।
डीजी शक्ति पोर्टल अप्लाई दस्तावेज
आधार कार्ड | पैन कार्ड |
आय प्रमाण पत्र | निवास प्रमाण पत्र |
मोबाइल नंबर | E-mail id |
फोटो | मार्कशीट |
बैंक की जानकारी | आयु का प्रमाण |
इन सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है, नहीं तो आपका फॉर्म निरस्त हो जायेगा।
डीजी शक्ति पोर्टल रजिस्ट्रेशन विधि
जो छात्र इस योजना को लेने के इच्छुक है वो इसमें आपने आवेदन करा सकता है इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप किसी भी जगह से रजिस्ट्रेशन करा सकते है आइये जानते है
- सबसे पहले आपको डीजी शक्ति पोर्टल 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट digishaktiup.in पर जाना होगा।
- आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
- आपके सामने पंजीकरण का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक कर पंजीकरण फॉर्म खुलेगा फॉर्म पर क्लिक करना है
- फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना आवश्यक है फॉर्म में पूछी गयी जानकारी छात्र का नाम,मोबाइल नंबर,अपनी user id,password, captcha code आदि सभी जानकारी को भरना है
- यदि आप अपनी user id का password भूल गए है तो आपको नीचे लिखे forget password पर क्लिक कर user type और user id नाम डालना है जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर में कुछ नम्बरो का कोड आएगा उस कोड को लिखे कर sumbit करना है
- सभी जानकारी को सही-सही भर कर sign in. पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार से आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रकिर्या पूरी हो जाएगी।
डीजी शक्ति 2023 आवेदन पात्रता
- इसके लिए आपको उत्तरप्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है
- विद्यार्थी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, कौशल विकास, आईटीआई का छात्र होना जरुरी है
- आपके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- गरीब रेखा से नीचे वर्ग के अभ्यर्थी इस योजना को ले सकते है
- यह योजना सरकारी स्कूलों के लिए है अगर आप सरकारी स्कूल के छात्र है तो इसका लाभ ले सकते है
- छात्र व छात्राओं की न्यूनतम पढ़ाई 12 th पास होनी अनिवार्य है
डीजी शक्ति पोर्टल 2023 के बारे में पूछे गए प्रश्नो के उत्तर
इस योजना की शुरुवात 25 दिसंबर 2021 उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी
इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है,कॉलेज,विश्वविद्यालय,संस्थान द्वारा आपको सूचित किया जायेगा और वही के अधिकारियों द्वारा आपका डाटा लिया जायेगा।
छात्रों को फ्री टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन प्रदान करना जिससे वह अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सके
इसके लिए आपको उत्तरप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट digishakti.up.gov.in पर जाना होगा।
टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन के लिए सरकार ने 4700 करोड़ रूपये का टेंडर लिया है