जानिए IMEI नंबर क्या है, मोबाइल चोरी होने पर इसका पता कैसे लगायें

आज के समय में मोबाइल फ़ोन की क्या एहमियत है ये तो सभी को पता है। आज इस छोटे से गैजेट से ही आप बहुत से काम आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आप को बस इंटरनेट कनेक्शन और एंड्राइड फ़ोन की ही आवश्यकता होती है। इस के बाद आप कहीं भी हों कोई ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आज के समय में मोबाइल फ़ोन की क्या एहमियत है ये तो सभी को पता है। आज इस छोटे से गैजेट से ही आप बहुत से काम आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आप को बस इंटरनेट कनेक्शन और एंड्राइड फ़ोन की ही आवश्यकता होती है। इस के बाद आप कहीं भी हों कोई भी डिजिटल माध्यम से किये जाने वाले काम को आसानी से निपटा सकते हैं। अब आप समझ सकते है कि ये कितना महत्वपूर्ण और उपयोगी है पर क्या हो यदि ये मोबाइल फ़ोन कहीं गुम हो जाए या फिर चोरी हो जाए ? साथ ही आप की बहुत सी संवेदनशील जानकारी भी इसमें चली जाए। इससे आप को बहुत नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप के मोबाइल का IMEI नंबर काम आ सकता है। इससे आप अपने फोन का पता कर सकते हैं।

यह भी देखें :-गूगल टास्क मेट एप्प क्या है ?

जानिए IMEI नंबर क्या है, मोबाइल चोरी होने पर इसका पता कैसे लगायें

आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं मोबाइल IMEI नंबर की। जिसके माध्यम से आप अपने चोरी हुए फोन का आसानी से पता लगा सकते हैं। जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें –

जानिए IMEI नंबर क्या है ?

क्या आप जानते हैं की किसी भी फ़ोन का IMEI नंबर क्या है? यदि नहीं, तो यहाँ जानिये। IMEI का फुल फॉर्म होता है – इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (International Mobile Equipment Identity) .ये आपके मोबाइल फ़ोन का एक तरह का पहचान पत्र है। सरल भाषा में समझे तो जैसे व्यक्ति का आधार कार्ड होता है जिसमें उससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं। उसी प्रकार से फ़ोन के IMEI नंबर में उससे जुडी जानकारियां होती है। प्रत्येक मोबाइल में 15 अंकों का IMEI नंबर होता है, जिससे उसकी पहचान होती है। ये उसका मोबाईल के एक यूनिक कोड होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

किसी भी फ़ोन के आईएमईआई नंबर में उस फ़ोन के बारे में विभिन्न जानकारियां जैसे – मोबाइल कहाँ बना है? इसका मॉडल नंबर आदि होता है। जानकारी दे दें की वर्ष 2009 के बाद से सभी मोबाइल पर ये सभी जानकारियां होती हैं। बिना आईएमईआई नंबर के फ़ोन इस्तेमाल करने वाले पर कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया गया है।

मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करें ?

आप की जानकारी के लिए बता दें कि आईएमईआई नंबर सामान्यतः मोबाइल के पैकेजिंग बॉक्स के बाहर की तरफ मिल जाता है। साथ ही आप को मोबाइल के बैटरी स्लॉट के ऊपर भी आईएमईआई नंबर मिल जाएगा। बावजूद इसके यदि आप अपना IMEI नंबर जानना चाहते हैं तो आप आगे बताये जा रहे तरीके को अपनाकर इसे पता कर सकते हैं।

  • इसके लिए आप को सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के डायलर (Dialer) को ओपन करना होगा।
  • अब आप को यहाँ दिए गए कोड को अपने डायलर में टाइप करना होगा – *#06#
  • इसके टाइप करते ही आप की मोबाइल की स्क्रीन में दो आईएमईआई नंबर प्रदर्शित होंगे। IMEI 1 और IMEI 2
  • बता दें कि हर मोबाइल फ़ोन के दो IMEI नंबर होते हैं जिनकी मदद से खोये हुए फ़ोन का पता कर सकते हैं।

इसके अलावा आप आप अपने फ़ोन की settings पर जाकर भी अपने फ़ोन के IMEI Number का पता कर सकते हैं।

  • अपने मोबाइल settings पर जाएँ।
  • इसमें About phone के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आप अपना IMEI Number देख सकते हैं।

आईएमईआई नंबर से मोबाइल का ऐसे करें पता

आईएमईआई नंबर के जरिये अपना चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए आप को सबसे पहले अपने पुलिस स्टेशन जाकर फ़ोन एफआईआर करवानी होगी। FIR रजिस्टर कराने के समय आप को IMEI Number की details भी देनी होगी। इन्ही जानकारियों के आधार पर आप के मोबाइल फ़ोन को ट्रैक किया जाएगा। इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि जब भी आप FIR करवाएं तो Complaint Number को ध्यान से सेव कर लें। इसका प्रयोग आप को आवश्यकता पड़ने पर अपना फ़ोन लॉक करवाने के लिए इसकी जरुरत पद सकती है। यदि आप के फ़ोन में सिम नहीं है (Bina Sim Ka Mobile Kaise Dhunde) तो भी आप IMEI Number के जरिये अपने खोये हुए फ़ोन का पता लगा सकते हैं।

  • सबसे पहले किसी अन्य मोबाइल में आप को Android Device Manager एप्प ‘Google Find My Device’ को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद अपनी ईमेल आईडी से ‘Sign In’ करें (ध्यान दें वही आईडी का इस्तेमाल करें जिसे आप अपने चोरी हुए मोबाइल में इस्तेमाल करते थे।)
  • अब आप की मोबाइल स्क्रीन पर सभी डिवाइस डिवाइस के नाम दिखेंगे जिनमें आप ने इस Gmail Id से लॉग इन होंगे।
  • चोरी हुए मोबाइल के मॉडल नंबर पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर आप के मोबाइल की लोकेशन आ जाएगी।
  • यदि आप का चोरी हुआ फोन On है और फोन में इंटरनेट और उसकी GPS Location भी ऑन होगा तो ही आप अपने चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक (Imei Number Se Mobile Location) आसानी से पता कर सकते हैं।

चोरी हुए मोबाइल को ऐसे करें लॉक

यदि आप का मोबाइल चोरी हो है तो यहाँ दी गयी प्रक्रिया को अपना सकते हैं –

  • इस के लिए आप को एंड्राइड डिवाइस मैनेजर ऐप के ‘Google Find My Device’ विकल्प पर जाए।
  • यहां आप को अपनी उसी Gmail Id से ‘Login’ करना होगा जो आपके खोये हुए फोन में थी।
  • इसके बाद गूगल आपके फोन को ट्रैक कर लेगा।
  • अब स्क्रीन पर आपके मोबाइल का ‘Model No.’ शो होगा।
  • इस के बाद आप को तीन विकल्प दिखेंगे – Play Sound, Secure Device और Erase Device .
  • यहाँ दिए गए विकल्पों में से आप को ‘Secure Device’ पर क्लिक करना है।
  • आप की स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आप को कुछ ‘Details’ भरनी होंगी।
  • अब इसमें आप नया पासवर्ड डाल सकते हैं।
  • इसके बाद  पासवर्ड को ‘Confirm’ करे और Next पर क्लिक करें।
  • अब आप की स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज दिखेगा जिसे आप को ‘OK’ करना है।
  • यहाँ Alert Message टाइप करें। जिसमें आप फ़ोन मिलने वाले व्यक्ति को वापस कॉल करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। और अपना नंबर भी दे सकते हैं जिस पर आप से संपर्क किया जा सके।
  • इसके बाद  ‘Secure Device’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप मोबाइल लॉक हो जाएगा।

IMEI नंबर से संबंधित प्रश्न उत्तर

आईएमईआई नंबर क्या होता है ?

IMEI Number एक प्रकार का पहचान पत्र है जिसमें फ़ोन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी होती है।

IMEI Number से हम अपने फ़ोन को कैसे ट्रैक कर सकते हैं ?

इस नंबर की मदद से हम आसानी से अपने खोये हुए फ़ोन का लोकेशन पता कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप को पढ सकते हैं।

अपने फ़ोन का आईएमईआई नंबर कैसे पता करें ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अगर आप भी अपने मोबाइल का आईएमईआई नंबर पता करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद आप About Phone के विकल्प पर जाएँ। और यहाँ आप को अपने फ़ोन की IMEI Number पता चल जाएगा।

IMEI Number कितने होते हैं ?

ये 15 अंकों के नंबर होते हैं। आप को फ़ोन में दो तरह के IMEI Number मिल जाते हैं।

चोरी हुए मोबाइल को कैसे लॉक करें ?

इसके लिए आप हमारेलेख को पढ़ सकते हैं जहाँ चोरी हुए मोबाइल को लॉक करने की पूरी प्रक्रिया दी गयी है।

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप को IMEI नंबर और इसकी मदद से चोरी हुए फ़ोन का पता लगाने के तरीके के बारे में जानकारी दी है। यदि आप को ये जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment