PM Kisan Samman Nidhi Pending for Approval at State District Level

जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है और उन्हें Pm kisan Samman Nidhi Pending for Approval at State District level दिखा रहा है। इस लेख में इसके समाधान के बारे में बताएंगे। ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है और उन्हें Pm kisan Samman Nidhi Pending for Approval at State District level दिखा रहा है। इस लेख में इसके समाधान के बारे में बताएंगे। ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वे लाभ लेने से वंचित रह गए है। लेकिन अभी तक ऐसे बहुत से उम्मीदवार ऐसे है जिनकी अभी एक क़िस्त भी नहीं आयी है ऐसे में अगर आप आवेदन की स्थिति जांचते हैं तो आपका Pending for approval at State District level दिखाता है। ऐसी समस्या बहुत से उम्मीदवारों के साथ होती है।

इस समस्या को आप कैसे ठीक कर सकते हैं इसकी जानकारी आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बता रहे हैं। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसी समस्या है तो आप इसको बहुत ही आसानी से ठीक कर सकते हैं और हर वर्ष 6 हजार रुपये तक की राशि ले सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Pending For Approval at State District Level
PM Kisan Samman Nidhi Pending for Approval at State District Level
योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना
लाभार्थीदेश के किसान
उद्देश्यकिसानों की आय में वृद्धि करना
विभागकृषि सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग
आवेदन मोड़ऑनलाइन /ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in

यह भी देखें: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

Pending for approval at State District level ऐसे करें चेक

बहुत से उम्मीदवारों को योजना का लाभ न मिलने पर आप बेनिफिशरी स्टेटस चेक करते हैं तो आपको (विवरण पोर्टल में पंजीकृत नहीं है या गलत विवरण के कारण आपका आवेदन स्वीकारा नहीं गया है।) Either details are not registered in the portal or rejected due to wrong details दिखाता है। आपको बता दें अगर आप योजना का लाभ ले भी रहे हैं तो भी बेनिफिशरी स्टेटस चेक करने पर यही दिखाता है। लेकिन आपको योजना का लाभ न मिलने पर आपको स्टेटस चेक करने की आवश्यकता नहीं है आपको Status of Self Registered/CSC Farmers में जाकर इसे चेक करना होगा। आप कैसे चेक कर सकते हैं यहां पर हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. सबसे पहले उम्मीदवार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज आ जायेगा। आपको होम पेज में Status of Self Registered/CSC Farmers का लिंक दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। Pending-for-approval-at-State-District-level-pm-kisan
  3. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आगे का एक पेज खुल जायेगा। Pm-kisan-samman-nidhi-Pending-for-approval-at-State-District-level
  4. आपको इस पेज में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
  5. आपके आवेदन की स्थिति राज्य/जिला स्तर पर अनुमोदन के लिए लंबित (Pending for approval at State District level) दिखाई देगा। Pm-kisan-Pending-for-approval-at-State-District-level
  6. आप इसका स्क्रीन शॉट या प्रिंट ले ले।

Pm kisan Pending for approval at State District level को ऐसे करें सही

अब बहुत से उम्मीदवारों के सामने ये समस्या आती है की वे अपने आवेदन को कैसे सही करें। आपको बता दें की अगर आप सोच रहे हैं की आप ऑनलाइन आप अपने आवेदन को सही कर सकते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन अपने आवेदन को सही नहीं कर सकते। यहां पर हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने आवेदन को सही कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने तहसील, या ब्लॉक में जाएँ। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए हर कार्यालय में एक नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है। जो आपके योजना से जुडी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।
  • आपको अपने सभी दस्तावेज लेकर विभाग में प्रस्तुत होना होगा।
  • आपको अपने साथ सभी दस्तावेज जैसे – अपना फोटो, बैंक पासबुक, जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और आवेदन की स्थिति जांचते समय Pending for approval at State District level का प्रिंट आउट भी ले जाएँ।
  • आपको ये सभी दस्तावेज नोडल अधिकारी के पास जमा करने होंगे।
  • आपके दस्तावेज अधिकारी द्वारा सत्यापित किये जायेंगे।
  • सत्यापित होने के बाद आपके आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • आवेदन करने के 30 से 45 दिनों के भीतर ही आपको लाभ दिया जायेगा।
newfaviconकिसान योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक
पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्‍टेटस देखने की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना खाता आधार से लिंक करने की प्रक्रिया
पीएम किसान आवेदन फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया
किसान सम्मान निधि योजना बैंक खाता में सुधार करने की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट देखने की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना के पैसे वापिस करने की प्रक्रिया
Pending For Approval at State District Level का मतलब क्या है देखें
PM Kisan Yojana Waiting for approval by state का क्या मतलब होता है, देखें

Pending for approval से संबंधित प्रश्न

उम्मीदवार Pending for approval at State District level को सही करने के लिए कौन से कार्यालय में जा सकते हैं?

इसके लिए आप अपने तहसील के राजस्व विभाग में जा सकते हैं।

नोडल अधिकारी से संपर्क करने के बाद आपका आवेदन कितने दिनों में सही हो जायेगा?

आपके दस्तावेज सत्यापित होने के बाद 30 या 45 दिनों के बाद आपके आवेदन में सुधार हो जायेगा।

Pm kisan Pending for approval at State District level को कैसे सही करें?
  • सबसे पहले आप अपने तहसील में जाए।
  • आपको अपने सभी दस्तावेज लेकर विभाग में जाना होगा।
  • उसके बाद आप नोडल अधिकारी के पास अपने सभी दस्तावेज जमा कर दें।
  • 30 से 40 दिनों के भीतर आपको लाभ मिल जाएगा।
क्या पीएम किसान सम्मान योजना के अप्रूवल को ऑनलाइन सही किया जा सकता है?

नहीं, पीएम किसान सम्मान योजना के अप्रूवल को ऑनलाइन सही किया जा सकता है इसको आप ऑफलाइन माध्यम से ही सही करवा सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

टोल फ्री नंबर – 011-24300606, 011-155261

तो जैसे की हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको Pending for approval at State District level की पूरी जानकारी दी है। यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए या आपको कोई भी समस्या है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर मेसेज कर सकते हैं।

Photo of author

2 thoughts on “PM Kisan Samman Nidhi Pending for Approval at State District Level”

Leave a Comment