PM Kisan Rejected List 2023 – पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट 2023.

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

आज तक 8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो चूका है। लेकिन किन्हीं किसानों के आवेदन फॉर्म में गड़बड़ी होने के कारण उनका आवेदन पत्र स्थगित कर दिया गया है। अभी कुछ समय पहले जिन राज्यों के किसानों के आवेदन स्थगित कर दिए गए है उन्होंने PM Kisan रिजेक्‍ट सूची जारी कर दी है।

हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की आप किस प्रकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट चेक कर सकते है जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

PM Kisan Rejected List 2023 - पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट 2023
आर्टिकल पीएम किसान सम्मान रिजेक्ट लिस्ट
सरकारकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के गरीब किसान
उद्देश्यकिसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके
योजना की शुरूआत2018
आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.in

अपडेट- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वो किसान भी लाभ रहे थे जो टैक्स दे रहे थे। लेकिन अब हाल ही में सरकार द्वारा 1 करोड़ 38 लाख किसानों को सरकार द्वारा लाभार्थी सूची से इनका नाम हटा दिया गया है। जिसमें से अब योजना के पात्र कुल 9 करोड़ 97 लाख लाभार्थी किसान रह गए हैं।

PM Kisan Aavedan Reject होने के कारण

  • किसान की आयु 18 वर्ष से कम होना।
  • खसरा खतौनी में कुछ गलत जानकारी देना।
  • किसान के द्वारा बैंक अकाउंट नंबर गलत दर्ज करना या आईएफएससी कोड गलत भर देना।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय किसी तरह की त्रुटि करना।
  • किसान के खाते वैद्य या बंद होना।
  • किसानो के आयु में परिवर्तन होना
  • योजना शुरू होने के बाद खेती के लिए भूमि लेना।
  • आपने आवेदन पत्र में वो अकाउंट नंबर दर्ज किया है जो बंद हो चूका है।
  • आपने बैंक का नाम तो दर्ज कर दिया है लेकिन आपने आईएफएससी कोड किसी और बैंक का दर्ज कर दिया हैं।

यदि आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है तो आप इसके लिए अपने बैंक से संपर्क करे और अपना खाता चालू कर दे। और अपने आवेदन को अपडेट करके फिर से योजना का लाभ ले सकते हैं। आप अपने आवेदन को सही करने के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाएँ।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट कैसे चेक करें

यदि किसी किसान ने आवेदन किया है और उसका नाम आवेदन में आया ही नहीं है तो वो रिजेक्टेड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकता है ये हम आपको बताने वाले है।

आपको बता दे कि अभी सिर्फ कुछ ही राज्यों की रिजेक्टेड लिस्ट निकल रही है। हम इस प्रक्रिया में उदाहरण के लिए हम उत्तरप्रदेश की ही रिजेक्ट लिस्ट के बारे में बता रहे हैं। आप हमारे दिए हुए स्टेपस को फॉलो करके लिस्ट देख सकते है –

  1. सबसे पहले उम्मीदवार पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. अब आपको डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक कर लेना है। PM-Kisan-Rejected-List
  3. अब आपके सामने एक विलेज डैशबोर्ड खुल जायेगा यहां अपना राज्य, जिला, तहसील और गांव का नाम चुन लें, इसके बाद Show के बटन पर क्लिक कर दें।
    PM-Kisan-Rejected-List-kese-dekhe
  4. अब आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी इसमें रिजेक्टेड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। पीएम-किसान-योजना-रिजेक्टेड-लिस्ट
  5. अब आपके सामने एक नयी लिस्ट खुल जाएगी जैसे नीचे फोटो में देख रहे हैं, इसमें आपके गांव के सभी लोगों का स्टेटस दिख जायेगा की किसको किस्तें मिल रही है किसका आवेदन रिजेक्ट हो गया। पीएम-किसान-योजना-रिजेक्टेड-लिस्ट

तो दोस्तों इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्टेड लिस्ट चेक कर सकते हैं, ध्यान दें की अभी सभी राज्यों की रिजेक्टेड लिस्ट नहीं खुल रही है इसलिए अगर आपके राज्य की लिस्ट न खुले तो आप कमेंट करके बता सकते हैं या आप वापिस कुछ दिनों बाद दोबारा चेक करें।

यह भी देखें

पीएम किसान आवेदन फॉर्म में सुधार ऐसे करें | PM Kisan Nidhi Correction 2024 : Account Details, Aadhar Number

newfaviconकिसान योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक
पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्‍टेटस देखने की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना खाता आधार से लिंक करने की प्रक्रिया
पीएम किसान आवेदन फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया
किसान सम्मान निधि योजना बैंक खाता में सुधार करने की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट देखने की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना के पैसे वापिस करने की प्रक्रिया
Pending For Approval at State District Level का मतलब क्या है देखें
PM Kisan Yojana Waiting for approval by state का क्या मतलब होता है, देखें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी राज्यों के ऑफिशियल वेबसाइट

क्र.सं राज्यों के नाम वेबसाइट
1अंडमान निकोबारhttp://agri.and.nic.in
2आंध्र प्रदेशhttp://www.apagrisnet.gov.in
3अरुणांचल प्रदेशhttp://arunachalpradesh.nic.in
4असमhttps://agri-horti.assam.gov.in/
5बिहारhttp://krishi.bih.nic.in
6चंडीगढ़http://agripb.gov.in
7छत्तीसगढ़http://agridept.cg.gov.in
8दादरा और नागर हवेलीhttp://dnh.nic.in/Departments/Agriculture.aspx
9दमन और द्वीवhttp://www.daman.nic.in/websites/
zonal_agriculture_daman/index.asp
10दिल्लीhttp://agricoop.nic.in/
11गोवाhttp://agri.goa.gov.in
12गुजरातhttps://agri.gujarat.gov.in/
13हरियाणाhttp://agriharyana.gov.in/
14हिमाचल प्रदेशhttp://www.hpagriculture.com/
15जम्मू और कश्मीरhttp://www.jkapd.nic.in/
16झारखंडhttp://www.jharkhand.gov.in/agri
17कर्नाटकhttp://raitamitra.kar.nic.in/KAN/index.asp
18केरलाhttp://www.keralaagriculture.gov.in/
19लक्ष्द्वीपhttp://lakagri.nic.in/
20मध्य प्रदेशhttp://mpkrishi.mp.gov.in/
21महाराष्ट्रhttp://krishi.maharashtra.gov.in
22मणिपुरhttp://www.megagriculture.gov.in/
23मेघालयhttp://www.megagriculture.gov.in/
24मजोरमhttp://agriculturemizoram.nic.in/
24नागालैंडhttp://agringl.nic.in/
25ओडिशाhttp://agriodisha.nic.in/
26पुडुचेरीhttp://agri.puducherry.gov.in/
27पंजाबhttp://agripb.gov.in/
28राजस्थानhttp://www.krishi.rajasthan.gov.in
http://agriculture.rajasthan.gov.in/
29सिक्किमhttp://www.sikkimagrisnet.org
30तमिलनाडुhttp://www.tn.gov.in/department/2
31तेलंगानाhttp://agri.telangana.gov.in/
32त्रिपुराhttp://agri.tripura.gov.in/
33उत्तर प्रदेशhttp://upagripardarshi.gov.in/
StaticPages/UttarPradesh4.aspx
34उत्तराखंडhttp://agriculture.uk.gov.in/
35पश्चिम बंगालhttps://wb.gov.in/portal/web/guest/agriculture
पीएम किसान योजना शुरू होने की तारीख
  • पीएम किसान योजना सम्मान निधि योजना की तिथि 01-12-2018 से लागू की गयी।
  • पात्र किसान परिवारों की पहचान के लिए कट ऑफ़ डेट 1-2-2019 निश्चित की गयी है।
  • 1-2-2019 के पश्चात किसी भी कष्टकर की मौत के उपरांत यदि किसान की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। लेकिन पात्रता शर्त यह होनी चाहिए की उनका परिवार लघु सीमान्त श्रेणी का होना चाहिए।
  • हर 4 महीने बाद लाभार्थी किसान के खाते में 2 हजार रूपये ट्रांसफर किये जायेंगे।
किन किसानो को नहीं मिलेंगे लाभ
  • सरकारी कर्मचारी जो किसी पद पर हो या 10 हजार रूपये पेंशन मिलती हो।
  • 1 फरवरी 2019 के बाद यदि कोई किसान भूमि लेता हो तो उसे इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिलेगा।
  • यदि किसान के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन है तो उन्हें इस योजना का हितग्राही नहीं बन पाएंगे।
  • जिन किसानो के पास खेती के लिए अधिक भूमि होगी वे आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा। आपको इस पेज में बेनिफिशरी स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा आपको इस पेज में या तो अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आप गेट डाटा के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद पेमेंट की स्थिति आपके स्क्रीन पर होगी।

पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट से जुड़े कुछ प्रश्न

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसान के आवेदन को निरस्त क्यों किया जाता है ?

आवेदन फॉर्म में त्रुटि होने के कारण आवेदन फॉर्म को निरस्त किया जाता है।

PM Kisan Rejected List अभी किस राज्य ने जारी की है ?

अभी कुछ ही राज्यों की पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट जारी की गयी है, कुछ दिनों बाद सभी राज्यों की लिस्ट उपलब्ध हो जाएगी।

रिजेक्टेड लिस्ट में किन किसानों का नाम आएगा ?

रिजेक्टेड लिस्ट में उन किसानों का नाम आएगा जिन्होंने आवेदन करते समय आवेदन फॉर्म में कुछ गलत जानकारी दर्ज की होगी।

जिन किसानों का नाम रिजेक्टेड लिस्ट में है क्या उनको पैसे नहीं मिलेंगे ?

नहीं जिन किसानो का नाम रिजेक्टेड लिस्ट में है वो दोबारा आवेदन कर हैं उसके बाद उनको पैसे मिल जायेंगे।

पीएम किसान से जुड़ा हेल्पलाइन क्या है ?

अगर आपको इस योजना से जुडी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए या आपको कोई भी समस्या होती है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर- 011-24300606

यह भी देखेंउन्नत भारत अभियान योजना | Unnat Bharat Abhiyan उद्देश्य लाभ व विशेषताएं

उन्नत भारत अभियान योजना | Unnat Bharat Abhiyan उद्देश्य लाभ व विशेषताएं

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें