इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं – international driver’s license

भारत के किसी भी शहर में गाड़ी चलाने के लिए प्रत्येक वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अगर आप बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो आपको चालान के तौर पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस होना न केवल भारत में ड्राइविंग के लिए आवश्यक है, बल्कि अगर आप ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

भारत के किसी भी शहर में गाड़ी चलाने के लिए प्रत्येक वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अगर आप बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो आपको चालान के तौर पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस होना न केवल भारत में ड्राइविंग के लिए आवश्यक है, बल्कि अगर आप किसी अन्य देश में जाकर ड्राइविंग करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी। 

विदेश में कार चलाने के लिए यह इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक है और इसके बिना गाड़ी चलाने पर भारी जुर्माना या सजा भी हो सकती है।अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए, आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। आपको 18 वर्ष से अधिक आयु का भारतीय नागरिक होना चाहिए और आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, आपके पास वैध वीजा और पासपोर्ट होना चाहिए।आज हम आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं, इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

इंटरनेशलन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं - international driver's license
इंटरनेशलन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं

यह भी अवश्य जानिए

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं | DL ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल कैसे करें

International Driving License में आवेदन हेतु पात्रता

यदि आप international driving license बनाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई पात्रता देखें –

  • आवेदक के पास स्वयं का वैध वीजा तथा पासपोर्ट होना जरुरी है।
  • आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है तथा आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • जो भी व्यक्ति परमिट के लिए आवेदन करेगा उसके पास पास अपना वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना इम्पोर्टेन्ट है।

अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट आवेदन हेतु डाक्यूमेंट्स

यदि आप अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट बनाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास नीचे बताये हुए इमपोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स होने आवश्यक है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आयु प्रमाण पत्र
  • फॉर्म 4A तथा 1A
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन शुल्क 1000 रूपए
  • भारतीय नागरिकता का प्रमाणित प्रमाण पत्र
  • वैध चालक के लाइसेंस की कॉपी
  • आधार कार्ड
  • सत्यापन के लिए डुप्लीकेट हवाई टिकट
  • पासपोर्ट एवं वीजा
  • पता प्रमाण पत्र
  • प्रमाणित मेडिकल सर्टिफिकेट 

international driving license बनाने की प्रक्रिया

भारत में जिस प्रकार से आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में जाते है वैसे ही आपको अपने आस-पास वाले क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में जाकर इंटरनेशलन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की आवेदन प्रक्रिया 

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन निकटस्थ RTO ऑफिस से किया जा सकता है, एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर भी इसका आवेदन किया जा सकता है:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर Online services पर क्लिक करें, एवं Driving license related services चुनें। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया
  2. इसके बाद आप अपना राज्य चुनें, जहां से आपका लाइसेंस बना हुआ है।
  3. अब Apply for International Driving Permit (IDP) के विकल्प को चुनें। भारत में अंतरराष्ट्रीय  ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन
  4. details को पढ़ें एवं continue पर क्लिक करें। 
  5. DL नंबर, जन्मतिथि एवं कॅप्टचा कोड भरें एवं Proceed पर क्लिक कर अपने DL की जानकारी देख के category एवं PIN कोड भरें proceed पर क्लिक करें। 
  6.  अपने द्वारा भरी गयी details को कन्फर्म करें। 
  7. International driving license को चुनें
  8. अन्य जानकारियां भरें, जैसे
    • जन्म स्थान
    • पासपोर्ट नंबर
    • पासपोर्ट की वैलिडिटी
  9. Declaration को भरें, कॅप्टचा कोड Fill कर के submit करें। 
  10. मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें एवं ऑनलाइन फीस जमा करें। 

आवेदन फॉर्म सब्मिट करने के बाद कन्फर्मेशन की पुष्टि का नोटिफिकेशन आ जाता है। इसके बाद आपको दिये गए समय के अनुसार अपने क्षेत्र के परिवहन कार्यालय में जाना होगा जहा आवश्यक कार्यवाही के बाद आपका इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा।

भारत में बने इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस को बनाने के लिए 2 से 7 दिनों का समय लगता है और इसकी अवधि एक साल की होती है। विदेशों में कई ऐसे देश है जिनमे आप भारतीय लाइसेंस से हो वाहन चला सकते है उन देशों में भारतीय लाइसेंस की अनुमति है परन्तु इसके अलावा अन्य देशों में वाहन चलाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट माँगा जाता है।

इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट निम्नलिखित भाषाओं में बनाए जाते है जैसे- अंग्रेजी, स्पैनिश, अरबैनिक, पोर्तगीज, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, चाइनीज आदि। करीबन 150 देशों में आप इंटरनेशनल ड्राइव परमिट के जरिये वाहन चला सकते है। एक साल में जब इस परमिट की वेलिडिटी समाप्त हो जाएगी तो इसे फिर से रिन्यू नहीं किया जाता है इसके लिए आपको फिर से इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए स्वयं का आवेदन करना होगा।

अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के लाभ

अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट होने के बावजूद ही आप विदेशों में किसी भी कंट्री में ड्राइविंग कर सकते है। इसके आलावा नीचे अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के लाभ निम्न प्रकार से बताये हुए आप देख सकते है।

  • आप विदेशी कार को किराये में लेकर विदेशी सड़कों पर चला सकते है।
  • international driving license की मदद से आप करीबन 150 में ड्राइविंग का अनुभव ले सकते है।
  • आपका विदेशी अधिकारियों से कांटेक्ट हो जाता है।
  • आपको विदेशों में किसी भी प्रकार के ड्राइविंग टेस्ट की आवयश्कता नहीं है।
  • international driving परमिट अन्य कंट्री में पहचान प्रमाण के रूप में काम आएगा।
  • आप विदेशों में गाड़ी चला के वहाँ की सकें एवं ग्रामीण इलाकों के अनुभव को प्राप्त कर सकते है।
  • यदि विदेश में कही आपके साथ दुर्घटना होती है तो इंश्योरेंस क्लेम भी दे सकते है परन्तु इसके लिए आपके पास अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट को होना जरूरी है।

भारत में international driving license को रिन्यू कराने की प्रक्रिया

भारत में international driving license की वैधता एक साल की है इसके बाद आपको दुबारा से नया परमिट बनाने के लिए आवेदन करना होगा क्योंकि अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट की रिन्यू नहीं किया जाता है। परन्तु आपको बता दे यह अब मुश्किल नहीं है मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आप एमओआरटीएच की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना लाइसेंस रिन्यू कर सकते है, जिसके लिए आपको नीचे बताई हुई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • आवेदन से सम्बंधित वेबसाइट पर जाकर आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा उसके बाद इसमें पूछी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़कर भरना है।
  • अब आपको निम्न प्रकार से नीचे दिए हुए दस्तावेजों को जमा करना है-
  • आवेदक के वैध वीजा तथा पासपोर्ट की फोटो कॉपी
  • अपनी नवीन पासपोर्ट साइज फोटो (आवश्यक्तानुसार)
  • वैध तथा मूल आईडीपी एवं आपका भारतीय लाइसेंस होना जरुरी है।
  • राज्य पहचान पत्र, पट्टा समझौता तथा बंधक विलेख सहित निवास प्रमाण पत्र आदि।
  • अब आपको फॉर्म तथा डाक्यूमेंट्स को जमा करना है साथ में international driving license को रिन्यू कराने के लिए 2 हजार रूपए का शुल्क भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद आपको वहां से भुगतान की रसीद एवं पहचान प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आप MORTH की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते है एवं कार्यालय के सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते है। इसके पश्चात आपकी आईडीपी को जारी किया जाएगा तथा आपके एड्रेस में डाक पते को भारतीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा भेजा जाएगा।

यदि विदेश में आपके ड्राइविंग लाइसेंस में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो आप Ministry of Road Transport and Highways of India की वेबसाइट में जाकर पूछताछ कर जानकारी या इस समस्या का हल निकाल सकते है। इस प्रकार आप इस सुझाव एवं प्रक्रिया के माध्यम से आईडीएल की वैलेडिटी एक साल से अधिक वर्ष तक बढ़ा सकते है।

इंटरनेशलन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं से सम्बंधित सवाल/जवाब

अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट की वैधता कब तक रहती है?

अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट की वैधता एक साल की होती है।

RTO की फुल फॉर्म क्या है?

RTO की फुल फॉर्म Regional Transport Office है।

international driving license को बनाने के लिए आपको कितना शुल्क देना होता है?

international driving license को बनाने के लिए आपको 1000 रूपए का शुल्क भुगतान करना होता है।

इंटरनेशलन ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से आप कितने देशों में ड्राइविंग कर सकते है?

आप लगभग 150 से अधिक देशों में इंटरनेशलन ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से आप देशों में ड्राइविंग कर सकते है।

MORTH की फुल फॉर्म क्या है?

Ministry of Road Transport and Highways of India (MORTH) की फुल फॉर्म है।

हेल्पलाइन 

यदि आप अंतराष्ट्रीय लाइसेंस से सम्बंधित अधिक जानकारी चाहते हैं या कोई अन्य पूछताछ करना चाहते हैं तो सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर +91-120-4925505 पर संपर्क कर सकते हैं। या mparivahan@gov.in  पर अपनी समस्या को ईमेल कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment