SBI Yono में Registration कैसे करे 2023 | योनो रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

SBI Yono Registration: एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। जिसके पास पुरे बैंकिंग बाज़ार का लगभग 1/4 हिस्सा है। आपको बताते चलें की देश भर में SBI के 45 करोड़ से भी अधिक ग्राहक हैं। दोस्तों यदि आप भी SBI बैंक खाता धारक हैं और SBI की नेट बैंकिंग और YONO मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए SBI योनो में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

दोस्तों आगे आर्टिकल में हमने आपको SBI YONO Banking & Lifestyle Mobile App पर रजिस्ट्रेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया है। यदि आप इन सबके संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

SBI Yono में Registration कैसे करें ? जाने
SBI Yono में Registration कैसे करें ? जाने

Overview of State Bank of India:

बैंक का नामभारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
बैंक का प्रकारसार्वजनिक (Public)
स्थापना2 जून 1806 में (216 साल पहले बैंक ऑफ़ कलकत्ता (अब कोलकाता) के रूप में)
SBI का मुख्यालयकोर्पोरेट सेंटर,मैडम कामा रोड,
मुंबई 400021, भारत
वर्तमान चेयरमैनदिनेश कुमार खारा, अध्यक्ष
उद्योग एवं उत्पादऋण, क्रेडिट कार्ड, बचत, निवेश के साधन, एस बी आई लाइफ (बीमा), बैंकिंग
बीमा पूंजी बाजार और संबद्ध उद्योग आदि।
SBI का कुल राजस्व (Revenue)₹2,10,979/- करोड़
कुल संम्पति₹34,45,121/- करोड़
देश में कुल शाखाएं22,000
देश में कुल ATMs62,617
एसबीआई के कुल ग्राहकों की संख्या45 करोड़
official वेबसाइटonlinesbi.sbi
sbi.co.in

YONO SBI: Banking & Lifestyle मोबाइल App क्या है ?

SBI ने अपने ग्राहकों को Digital Banking के तहत मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने हेतु YONO SBI: Banking & Lifestyle मोबाइल App लांच की है। इस योनो एप्प पर आपको शॉप, ट्रैवल, बिल, भुगतान बिल, रिचार्ज, निवेश, आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग, पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई का उपयोग, ऑनलाइन मूवी टिकट बुक आदि की सुविधा प्रदान की जाती है। यह सभी कार्य आप एसबीआई योनो एप्प की मदद से ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं।

SBI योनो एप्प पर आपको लोन Apply, इंटरनेट बैंकिंग, बैंक खाते की बैलेंस जानकारी, Transaction history, SBI लाइफ कवर बीमा आदि तरह की निःशुल्क सेवाएं मिलती हैं एंड्राइड फ़ोन यूजर आप SBI YONO एप्प को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस यूजर SBI yono एप्प को एप्पल एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आगे आर्टिकल में हमने आपको दोनों ही App स्टोर के डाउनलोड लिंक उपलब्ध कराएं हैं। आप लिंक पर क्लिक करके App डाउनलोड कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

SBI Yono मोबाइल App के लाभ एवं विशेषताएं:

  • SBI योनो मोबाइल बैंकिंग एप्प की सहायता से यूजर घर बैठे ही बैंक खाते की बैलेंस enquiry, FD/RD Accounting ओपनिंग, मिनी स्टेटमेंट चेक आदि कर सकते हैं।
  • sbi के ग्राहक SBI की योनो App से घर बैठे एजुकेशन लोन, कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन आदि के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • SBI योनो App से आप मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर, बिजली/पानी बिल भुगतान आदि कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।

SBI YONO मोबाइल App कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों यदि आप अपने स्मार्ट फ़ोन में SBI योनो App डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताई गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  1. SBI YONO मोबाइल App डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प को ओपन करें।
  2. फ़ोन में App ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में जाकर sbi yono app टाइप करें और सर्च icon पर क्लिक करें।
  3. आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप SBI Yono App के डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएंगे।
  4. पेज पर पहुंचने के बाद डाउनलोड पेज पर दिए गए install के बटन पर क्लिक करें।
  5. बटन पर क्लिक करते ही YONO SBI एप्प आपके फ़ोन में सफलतापूर्वक डाउनलोड और install हो जायेगी।

YONO SBI: Banking & Lifestyle मोबाइल App डाउनलोड करने हेतु गूगल प्ले स्टोर लिंक:

YONO SBI: Banking & Lifestyle मोबाइल App डाउनलोड करने हेतु एप्पल एप्प स्टोर लिंक:

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन एसबीआई अकॉउंट कैसे खोलें

यह भी देखें1 से 100 तक रोमन गिनती सीखें

1 से 100 तक रोमन गिनती सीखें - Roman Ginti 1 Se 100 Tak

SBI Yono में Registration कैसे करें ?

SBI Yono में Registration की प्रक्रिया इस प्रकार से निम्नलिखित है। आप यहां पर बताई गयी Registration प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं –

  • step 1: रजिस्टर करने हेतु आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में install की हुई YONO SBI App को ओपन करें।
  • step 2: App को ओपन कर लेने के बाद आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे।
    • Existing SBI Customer
    • New To SBI
    • दिए गए विकल्प में से आपको Existing SBI Customer के लिंक पर क्लिक करना है। Existing SBI Customer
  • step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा। इस नए पेज में आपको अपने SIM का चयन करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना है। SBI select Sim
  • step 4: इसके बाद आपको Proceed के बटन क्लिक करके आगे बढ़ जाना है। credentials sbi internet banking
  • step 5: बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने ओपन हुए नए पेज में दो विकल्प ओपन होकर आ जाएंगे।
    • Register for YONO with My ATM Card
    • Register with Account Details
  • step 6: आप दोनों में से अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं। हम यहाँ आपको उदाहरण के लिए Register with Account details के विकल्प का चयन करके आगे की प्रक्रिया बता रहे हैं। अपनी अकाउंट डिटेल्स भरें और Next के बटन पर क्लिक करें। register account details
  • step 7: नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP कोड आएगा।
  • step 8: OTP कोड को डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें। अब अपनी Account डिटेल्स चेक करें और Transactions Rights के दिए गए विकल्पों में से अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें। हम आपसे कहेंगे की आप Full के विकल्प का चयन करें। अब Next के बटन पर क्लिक करें। select transactions rights
  • step 9: इसके बाद आपसे ATM Card डिटेल्स की जानकारी को भरने के बारे में कहा जाएगा। अपने ATM कार्ड के लास्ट 6 अंकों (Digits) को डालकर Next के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना 4 अंकों का ATM PIN डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें।ATM card pin details
  • step 10: इसके बाद आपसे internet banking से संबंधित डिटेल्स को भरने को कहा जाएगा। यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी को भर के Confirm के बटन पर क्लिक करें। set internet banking sbi
  • step 11: इसके बाद आपको 6 अंकों का MPIN सेट करना होगा। MPIN सेट करने के लिए Set MPIN के बटन पर क्लिक करें। set mpin sbi yono app
  • step 12: इसके बाद सभी टर्म्स और शर्तों को पढ़ते हुए I acknowledge के चेक बॉक्स पर क्लिक करके Next के बटन पर क्लिक करें। MPIN की डिटेल्स भरने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें। i acknowledge using sbi mpin
  • step 13: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर OTP कोड आएगा। OTP कोड डालकर Next के बटन पर क्लिक करें। enter OTP Sbi yono
  • step 14: OTP कोड दर्ज करते ही आप YONO SBI App पर सफलता पूर्वक रजिस्टर हो जाएंगे।
  • step 15: Register होने के बाद Login के तहत अपना MPIN डालकर App में लॉगिन कीजिये। इस तरह से आपकी योनो SBI App की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

SBI Yono App में Balance कैसे चेक करें ?

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में SBI yono मोबाइल App को ओपन कीजिये।
  2. App ओपन होने के बाद बैंक के द्वारा प्रदान किये गए इंटरनेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कीजिये।
  3. App पर लॉगिन होने के बाद आपको View Balance का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक कीजिये।
  4. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी आपके सामने ओपन होकर आ जाएगी।
  5. इस तरह से आप SBI Yono App की मदद से अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

SBI Yono Registration से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

SBI YONO क्या है ?

अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग सेवा के तहत मोबाइल रिचार्ज, बैंकिग खाते की बैलेंस की जानकारी, लोन के लिए अप्लाई करने की सुविधा, बीमा, UPI और अन्य माध्यमों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर आदि की सुविधा प्रदान करने के लिए SBI योनो एप्प लांच की है। यह एक स्मार्टफोन ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर SBI के द्वारा विकसित किया गया मोबाइल App है।

internet बैंकिंग हेतु SBI की वेबसाइट क्या है ?

internet बैंकिंग हेतु SBI की वेबसाइट onlinesbi.sbi है।

SBI YONO App फॉरगॉट पासवर्ड कैसे रिसेट करें ?

SBI YONO App में फॉरगॉट पासवर्ड को रिसेट करने के लिए आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा जाकर या sbi बैंक की वेबसाइट onlinesbi.sbi में ऑनलाइन जाकर पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे।

SBI का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर क्या है ?

आप  एसबीआई के 24X7 हेल्पलाइन नंबर अर्थात 1800 1234 (टोल -फ्री), 1800 11 2211 (टोल -फ्री), 1800 425 3800 (टोल-फ्री),1800 2100(टोल-फ्री) या 080-26599990 पर काल कर अपनी बैंकिंग समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

यह भी देखेंविटामिन के प्रमुख कार्य, प्रभाव, स्रोत एवं कमी से होने वाले रोगो

विटामिन के प्रमुख कार्य, प्रभाव, स्रोत एवं कमी से होने वाले रोगों की सूची | Vitamin Deficiency Diseases

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें