जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2023 क्लास 6 (JNVST Result 2023 Class 6) – Navodaya.gov.in रिजल्ट देखें

जवाहर नवोदय विद्यालय में हर साल लाखों बच्चे कक्षा 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देते है। इस बार भी नवोदय विद्यालय 2023 में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 2023 को किया गया था। जल्द ही वे सभी छात्र अपना जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट चेक कर सकते हैं जिन्होनें जवाहर नवोदय विद्यालय का एंट्रेंस एग्जाम दिया है।

हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की आप कैसे अपना जेएनवीएसटी क्लास 6th रिजल्ट 2023 देख पाएंगे, तथा नवोदय विद्यालय का रिजल्ट (Jnvst Result 2023 class 6) कैसे चेक करना है।

अपडेट : जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 21 जून 2023 को जारी हो चुका है। आप जल्दी से नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2023 क्लास 6

जो छात्र या छात्रा 30 April 2023 को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे अपना परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट के आते ही छात्र और छात्राओं के चयन के दौरान दस्तावेजों की पूरी जाँच की जाएगी।

यह भी देखें – जवाहर नवोदय विद्यालय की पूरी जानकारी

 जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट

नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2023 क्लास 6 हाइलाइट्स (Navodaya result 2023 class 6 Highlights)

संगठन का नाम  जवाहर नवोदय विद्यालय समिति
परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2023
रिजल्ट का प्रकार jnvst class 6 result 2023
(जेएनवीएसटी क्लास 6th रिजल्ट 2023)
जवाहर नवोदय रिजल्ट डेट 21 जून 2023
आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in
JNVST रिजल्ट चेक करने हेतु वेबसाइट
(direct link)
NVS || Navodaya Vidyalaya Samiti (rcil.gov.in)

आपको बता दें की कक्षा 6 की नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की गयी थी। लाखों छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 52,880 परीक्षार्थियों का चयन किया जायेगा, यह परीक्षा देशभर में मौजूद 661 नवोदय विद्यालयों के लिए आयोजित की गयी थी।

यह भी देखें :- JNVST Admission Class 6th 2024-25: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के रजिस्ट्रेशन

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट कैसे देखे

अगर आपने जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम दिया है और आपको नहीं मालूम की कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखना है या आपके बेटा या बेटी ने इस परीक्षा में भाग लिया है तो हम नवोदय विद्यालय का रिजल्ट कैसे देखे कुछ आसान से चरणों में आपको jnvst class 6 result डाउनलोड करना है यहाँ बता रहें हैं।

  • Jawahar Navodaya Vidyalaya Result 2023 देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in को खोले।
  • अब आप नवोदय विद्यालय क्लास 6th की रिजल्ट वेबसाइट पर पहुँच चुके हैं।
  • यहां अपना रोल नंबर और पासवर्ड में जन्मतिथि भरें। (पासवर्ड ऐसे डाले जैसे :- 25/02/2008
  • अब चेक रिजल्ट पर क्लिक करें।

jnvst class 6 result

  • अब आपका Navodaya Result 2023 यानि आप सेलेक्ट हुए हैं या नहीं आपको दिख जायेगा
  • अगर आप सेलेक्ट हुए तो आपको इस प्रकार रिजल्ट दिखेगा।
  • सेलेक्ट नहीं होने पर ऐसे दिखेगा रिजल्ट। jnvst-class-6-result

तो दोस्तों इस तरह आप रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट कैसे देखना है यह प्रोसेस हमने आपको बता दिया है इसी तरह आप भी रिजल्ट देखेंगे।

नवोदय विद्यालय क्लास 6th रिजल्ट 2023 Link

How to Check Online Navodaya Result 2023 Class 6?

जिन परीक्षार्थीयों ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भाग लिया वो अपना रिजल्ट ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों मोड़ में देख सकतें है।

  • पहले तो आप वेबसाइट पर देख सकते हैं इसका लिंक हम आपको नीचे और भी सूचनाओं के साथ दे रहे हैं।
  • दूसरा आप जवाहर नवोदय विद्यालय से भी Result ले सकते हैं।
  • आप अपने नजदीकी जिला शिक्षा अधिकारी से भी इसका रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
  • डिप्टी कमिश्नर से भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात प्रधानाचार्य चयनित छात्रों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा सूचित करते रहेंगे

यह भी पढ़े : केवी एडमिशन क्लास 1 एडमिशन नोटिफिकेशन डेट

जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन के बाद प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. मेडिकल सर्टिफिकेट
  4. टीसी
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. बच्चे का पासपोर्ट साइज़ फोटो

संभावित कट ऑफ मार्क्स नवोदय विद्यालय 2023

 केटेगिरी  कट ऑफ मार्क्स
(General) जनरल केटेगिरी 90%
(ST) एसटी केटेगिरी 80%
(SC) एससी केटेगिरी 78 %
(OBC) ओबीसी केटेगिरी 86%

जवाहर नवोदय एडमिशन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी

दाखिला और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को लेकर आपके लिए जानकारी साझा कर रहे हैं. इसके लिए हमारी दी हुयी जानकारी को क्रमबद्ध पढ़ें –

  • जवाहर नवोदय समिति द्वारा जो भी छात्र या छात्रा चयन हो गये होंगे समिति द्वारा दाखिले के लिए उम्मीदवारों पर कोई अधिकार नही होगा। एडमिशन लेने के लिए चयनित छात्र को समिति द्वारा मांगे गये सारे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे व दस्तावेजों के पुरे सत्यापन या पुष्टि होने के बाद ही समिति चयनित छात्रों के अभिभावकों को दुसरे स्कूल से (जिस स्कूल में बच्चे का दाखिला पहले किया हो) टीसी लाने के लिए कहा जाता है।
  • (अभिभावकों को सूचित किया जाता है की पहले ही जिस स्कूल में आपका बच्चा पढ़ रहा है वहां से पहले ही अपने बच्चे की टीसी ना कटवाएं)
  • यदि चयन को लेकर कोई भी विवाद होगा तो अभिभावकों को समिति का जो निर्णय होगा उसके लिए उम्मीदवारों को बाध्य होना पड़ेगा।
  • यदि कोई उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्र से है तो उस उम्मीदवार को इसका एक प्रमाण देना पड़ेगा जहाँ से उसने कक्षा 3, कक्षा 4, और कक्षा 5 का अध्यन किया है उसे प्रमाणित देना होगा की वो क्षेत्र ग्रामीण इलाके में आता है।
  •  जिन उमीदवारों का चयन हो गया है और जिन उम्मीदवारों का चयन नही हो पाया उनके बीच कोई परीक्षा आयोजित नही की जाएगी।
  • यदि कोई उम्मीदवार दोबारा उत्तर-कॉपी चेक करने के लिए कहता है तो उसे इसकी प्रमाणिकता नही दी जाती क्योंकि आंसर सीट कंप्यूटर के द्वारा सत्यापित होती है। इसके पश्चात अन्य साधनों से सीट चेक होती है।
  • अभिभावकों को यह भी पता होना चाहिए की (जिनके बच्चों का चयन हो चूका है) जिस जिले से आपके बच्चे ने पांचवी तक पढ़ा है उसी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में आपके बच्चों को एडमिशन मिलेगा। आप कहीं अन्य जिले या राज्य में एडमिशन के लिए नही कह सकते हैं।
  • अनुसूचित जाति (एससी) तथा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के जो चयनित उम्मीदवार हैं उन्हें एडमिशन के समय जाति प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य के सामने पेश करना होगा ताकि प्रवेश लेने के समय कोई परेशानी ना हो।
  • यदि कोई विकलांग बच्चा है। हड्डी रोग विकलांग है या वो सुन नही सकता या देख नही सकता है उसके प्रवेश के समय उसके पास जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी का एक प्रमाणित मेडिकल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • ट्रांसजेंडर वाले चयनित बच्चे को प्रवेश के दौरान राज्य सरकार द्वारा सक्षम प्राधिकरण से एक सर्टिफ़िकेट प्रस्तुत करना होगा। अभिभावक याद रखे इस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए कोई आरक्षण नही है।

JNVST 2023 कक्षा 6 के लिए डायरेक्ट लिंक

क्षेत्र का नामऑफिसियल वेबसाइट
नांदेड़ (Nanded (Maharashtra))www.jnvnanded.com
कोडागु (Kodagu)jnvkodagu.gov.in
एन कैनरा (N.Canara)jnvuttarakannada.gov.in
पलक्कड़ (Palakkad)jnvpalakkad.gov.in
शिमोगा (Shimoga)jnvshimoga.gov.in
खम्मम (Khammam)jnvkhammam.gov.in
चिकमगलूर (Chikmagalur)jnvchikmagalur.gov.in
हावेरी (Haveri)jnvhaveri.gov.in
प्रकाशम (Prakasham)jnvprakasam.org
करीमनगर (Karimnagar)jnvkarimnagar.org
मैसूर (Mysore)jnvmysore.edu.in
बेल्लारी (Bellary)jnvballari.in
नेल्लोर (Nellore)jnvnellore.ac.in
अल्लेप्पी (Alleppey)jnvalleppey.org
बैंगलोर अर्बन (Bangalore Urban)jnvbangaloreurban.org
इडुक्की (Idukki)navodayaidukki.gov.in
मांड्या (Mandya)jnvmandya.org
कासरगोड (Kasaragod)jnvkasaragod.gov.in
रंगारेड्डी (Rangareddy)jnvrangareddy.gov.in
मलप्पुरम (Malappuram)jnvmalappuram.gov.in
गुंटूर (Guntur)jnvguntur.nic.in
वारंगल (Warangal)jnvwarangal.gov.in
मिनिकॉय लक्षवद्वीप (Minicoy Lakshadweep)navodayalakshadweep.nic.in
कन्नूर (Kannur)jnvkannur.gov.in
बीजापुर (Bijapur)jnvbijapur.gov.in
वायनाड (Waynad)jnvwynad.com
अनंतपुर (Anantapur)jnvvanantapur.org
चिक्कबल्लापुरा (Chikkaballapura)jnvchikkaballapura.org
कार निकोबार (Car Nicobar)jnvcarnicobar.org
कलबुर्गी (Kalaburagi)jnvkalaburagi2.org
बीदर (Bidar)jnvbidar.org
दक्षिण कैनरा (South Canara)jnvmangalore.gov.in
रायचूर (Raichur)jnvmudgal.gov.in
महबूब नगर (Mahaboob Nagar)jnvmbnr.org
धारवाड़ (Dharwad)jnvdharwad.kar.nic.in
उडुपी (Udupi)jnvudupi.gov.in
चामराजनगर (Chamarajnagar)jnvchamarajanagar.org
कोल्लम (Kollam)jnvkollam.gov.in
चित्रदुर्गा (Chitradurga)jnvchitradurga.in
आदिलाबाद (Adilabad)jnvadilabad.gov.in
चित्तूर (Chittoor)jnvchittoor.gov.in
नालगोंडा (Nalgonda)jnvnalgonda.gov.in
कोट्टायम (Kottayam)jnvkottayam.gov.in
पुडुचेर्री (Puducherry)jnvpuducherry.gov.in
त्रिचूर (Trichur)jnvthrissur.nic.in
तुमकुर (Tumkur)jnvtumkur.org
श्रीकाकुलम (Srikakulam)jnvsrikakulam.org
गदग (Gadag)jnvgadag.gov.in
कोप्पल (Koppal)jnvkoppal.gov.in
विशाखापट्नम (Visakhapatnam)jnvvisakhapatnam.gov.in
पूर्वी गोदावरी (East Godavari)jnveastgodavari.gov.in
एर्नाकुलम (Ernakulam)jnvernakulam.gov.in
हसन (Hassan)jnvhassan.edu.in
प्रकाशम II (Prakasham II)jnvprakasham2.org
कडपा (Kadapa)jnvkadapa.com
पश्चिमी गोदावरी (West Godavari)jnvwestgodavari.gov.in
कराईकल (Karaikal)jnvkaraikal.gov.in
मेडक (Medak)jnvmedak.gov.in
यनम (Yanam)jnvyanam.gov.in
पठानमथिट्टा(Pathanamthitta)jnvpathanamthitta.gov.in
कुर्नूल (Kurnool)jnvkurnool.gov.in
दावणगेरे (Davangere)jnvdavanagere.gov.in
माहे (Mahe)jnvmahe.gov.in
मध्य अंडमान (Middle Andaman)jnv.and.nic.in
पूर्वी गोदावरी II (East Godavari II)jnveastgodavari.gov.in
कालीकट (Calicut)jnvcalicut.gov.in
बागलकोट (Bagalkot)jnvbagalkot.org
यादगिरी (Yadgiri)jnvyadgiri.com
विजयनगरम (Vizianagaram)jnvvizianagaram.in
बैंगलोर रूरल (Bangalore Rural)jnvdbangalorerural.kar.nic.in
कृष्णा (Krishna)jnvkrishna.org
बेलगाम (Belgaum)jnvkbelgaum.gov.in
निज़ामाबाद (Nizamabad)jnvnizamabad.in
त्रिवेंद्रम (Trivandrum)navodayatrivandrum.gov.in

जेएनवीएसटी क्लास 6th रिजल्ट 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-

NVS आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

navodaya.gov.in नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट है।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 मे कितनी सीटें हैं?

कक्षा 6 में हर नवोदय विद्यालय के लिए अधिकतम 80 छात्रों को लिया जाता है।

नवोदय विद्यालय का रिजल्ट कैसे देखे ?

नवोदय विद्यालय 2023 का रिजल्ट NVS || Navodaya Vidyalaya Samiti (rcil.gov.in)पर देखा जा सकता है।

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 परीक्षा का रिजल्ट कब घोषित किया जायेगा?

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट 21 जून 2023 में घोषित कर दिया गया है।

उम्मीदवार रिजल्ट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ों में कैसे देख सकते हैं?

उम्मीदवार ऑफलाइन रिजल्ट निम्न तरीकें से देख सकते हैं-
1. आप अपने जिला शिक्षा अधिकारी से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
2. उम्मीदवार जिला समिति से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकता है।
3. अभिवावक जिला मजिस्ट्रेट से भी रिजल्ट ले सकते हैं।
ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद स्टूडेंट कार्नर पर जाकर आप रिजल्ट देख सकते हैं।

जवाहर नवोदय से जुड़े हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि उम्मीदवार को आवेदन या चयन को लेकर कुछ भी समस्या है तो उम्मीदवार इस नंबर पर फोन या फैक्स कर सकते हैं
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, B- 15, इंस्टीट्यूट एरिया, सेक्टर 62, नॉएडा, उत्तर प्रदेश 201307
फोन नंबर- 0120- 2405968, 69,70, 71, 72, 73
FAX- 0120-2405922

Photo of author

Join Telegram