जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2023 (Jnvst Result 2023 class 6 Link/Website 2023) : navodaya.gov.in

Share on:

Jnvst Result 2023 class 6:- जैसा की दोस्तों आप सब जानते ही है की जवाहर नवोदय विद्यालय में हर साल लाखों बच्चे कक्षा 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देते है। इस बार भी नवोदय विद्यालय 2023 में  प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल, 2023 को किया गया था। अब वे सभी छात्र अपना जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट चेक कर सकते हैं जिन्होनें जवाहर नवोदय विद्यालय का एंट्रेंस एग्जाम दिया है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की आप कैसे अपना जेएनवीएसटी क्लास 6th रिजल्ट 2023 देख पाएंगे, तथा नवोदय विद्यालय का रिजल्ट (Jnvst Result 2023 class 6) कैसे चेक करना है

jnvst क्लास 6th रिजल्ट 2023

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने सभी सेलेक्ट छात्रों के अभिभावकों के लिए एक नोटिस जारी किया है जिसमें एडमिशन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी है नीचे आप नोटिस की पीडीऍफ़ देख सकते हैं।

जो छात्र या छात्रा 30 April 2023 को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे अपना परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट के आते ही छात्र और छात्राओं के चयन के दौरान दस्तावेजों की पूरी जाँच की जाएगी।

 जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट

JNVST 2023 महत्वपूर्ण तारीखें

संगठन का नाम  जवाहर नवोदय विद्यालय समिति
आवेदन करने की आखिरी तिथि
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि अप्रैल 2023 के पहले सप्ताह में
परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल 2023
रिजल्ट का प्रकार jnvst class 6 result 2023
(जेएनवीएसटी क्लास 6th रिजल्ट 2023 )
जवाहर नवोदय रिजल्ट डेट 8 जुलाई 2023
आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in
JNVST रिजल्ट चेक करने हेतु वेबसाइट cbseit.in/cbse/web/nvsresult/Result.aspx
javahar navoday vidyalay reqrid docoment

आपको बता दें की कक्षा 6 की नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की गयी थी। लाखों छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 52,880 परीक्षार्थियों का चयन किया जायेगा, यह परीक्षा देशभर में मौजूद 661 नवोदय विद्यालयों के लिए आयोजित की गयी थी।

यह भी देखें :- जवाहर नवोदय विद्यालय की पूरी जानकारी

How to Check Online Navodaya Result 2023 Class 6?

जिन परीक्षार्थीयों ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भाग लिया वो अपना रिजल्ट ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों मोड़ में देख सकतें  है।

  • पहले तो आप वेबसाइट पर देख सकते हैं इसका लिंक हम आपको नीचे और भी सूचनाओं के साथ दे रहे हैं।
  • दूसरा आप जवाहर नवोदय विद्यालय से भी Result ले सकते हैं।
  • आप अपने नजदीकी जिला शिक्षा अधिकारी से भी इसका रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
  • डिप्टी कमिश्नर से भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात प्रधानाचार्य चयनित छात्रों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा सूचित करते रहेंगे

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट कैसे देखे

अगर आपने जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम दिया है और आपको नहीं मालूम की कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखना है या आपके बेटा या बेटी ने इस परीक्षा में भाग लिया है तो हम नवोदय विद्यालय का रिजल्ट कैसे देखे कुछ आसान से चरणों में आपको jnvst class 6 result डाउनलोड करना है यहाँ बता रहें हैं।

  • Jawahar Navodaya Vidyalaya Result 2023 देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in को खोले।
  • अब आप नवोदय विद्यालय क्लास 6th की रिजल्ट वेबसाइट पर पहुँच चुके हैं।
  • अब जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।जवाहर-नवोदय-विद्याल- क्लास-6th-रिजल्ट-2020
  • यहां अपना रोल नंबर और पासवर्ड में जन्मतिथि भरें। (पासवर्ड ऐसे डाले जैसे :- 25/02/2008)जवाहर-नवोदय-विद्याल- क्लास-6th-रिजल्ट-2020
  • अब चेक रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • अब आपका Navodaya Result 2023 यानि आप सेलेक्ट हुए हैं या नहीं आपको दिख जायेगा
  • अगर आप सेलेक्ट हुए तो आपको इस प्रकार रिजल्ट दिखेगा। jnvst-class-6-result
  • सेलेक्ट नहीं होने पर ऐसे दिखेगा रिजल्ट। jnvst-class-6-result

तो दोस्तों इस तरह आप रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट कैसे देखना है यह प्रोसेस हमने आपको बता दिया है इसी तरह आप भी रिजल्ट देखेंगे।

नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2023 क्लास 6th

यह भी पढ़े : केवी एडमिशन क्लास 1 एडमिशन नोटिफिकेशन डेट

पात्रता मापदंड

  • जो भी छात्र या छात्रा परीक्षा देने जायेंगे वे पांचवी कक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए
  • तथा जो छात्र पांचवीं कक्षा में है वे भी इसकी परीक्षा दे सकते हैं.

जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन के बाद प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. मेडिकल सर्टिफिकेट
  4. टीसी
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. बच्चे का पासपोर्ट साइज़ फोटो

जवाहर नवोदय विदयालय 2023 का परीक्षा पैटर्न

  • ये परीक्षा 3 विषयों की होगी तथा इन परीक्षा में छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा जिसमे वे अपने तीनो विषयों के प्रश्नों को हल कर सकेंगे. परीक्षा का समय सुबह 11:30 बजे से शुरू हो जाएगी और दोपहर के 1:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार होगा. और याद रखें-
  • इन प्रश्नों में आपको बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जायेंगे
  • इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को 80 प्रश्न पूछे जायेंगे जो हल करने अनिवार्य होंगे तीनो विषयों को मिलाकर इस परीक्षा में निर्धारित अंक 100 हैं।
  • परीक्षा का पहला भाग
    • मेंटल एबिलिटी टेस्ट-  इस भाग में परीक्षार्थियों को कुल 40 प्रश्न पूछे जाते है। इसमें 50 अंक निर्धारित किये गये हैं। इसके लिए बच्चों को 60 मिनट यानि की 1 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • परीक्षा का दूसरा भाग-
    • अर्थमेटिक टेस्ट-  इस भाग में परीक्षार्थियों को कुल 20 प्रश्न पूछे जायेंगे। इस भाग में 25 अंक निर्धारित हैं। इस भाग के लिए समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है।
  • परीक्षा का तीसरा भाग-
    • लेंग्वेज टेस्ट- लेंग्वेज टेस्ट में 20 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमे भी 25 अंक तय किये गये हैं। इस भाग के लिए भी 30 मिनट का समय दिया जायेगा।
 विषय प्रश्न  अंक  समय
मेंटल एबिलिटी 40 50 1 घंटा
अर्थमेटिक टेस्ट 20 25 30 मिनट
लेंग्वेज टेस्ट 20 25 30 मिनट
टोटल 80 प्रश्न 100 2 घंटा

कट ऑफ मार्क्स नवोदय विद्यालय 2023

 केटेगिरी  कट ऑफ मार्क्स
(General) जनरल केटेगिरी 73 %
(ST) एसटी केटेगिरी 58 %
(SC) एससी केटेगिरी 63 %
(OBC) ओबीसी केटेगिरी 69 %

जेएनवीएसटी क्लास 6th रिजल्ट 2023 मॉक टेस्ट

जो परीक्षार्थी नवोदय विद्यालय के दुसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वो परीक्षार्थी मोक टेस्ट के माध्यम से जो पिछले साल प्रश्न पूछे गये थे उनके बारे में देख सकते हैं तथा किस तरह के प्रश्न आयेंगे वो भी जान सकते हैं ताकि आप परीक्षा को अच्छे तरीके से कर सकते हैं। मोक टेस्ट के लिए आपको पहले एक ई-मेल आईडी चाहिए होगी इसके बाद आपको ई-मेल आईडी लॉग इन करनी पड़ेगी. उसके बाद आप मोक टेस्ट या पहले के पेपर देख सकते हो।

जवाहर नवोदय एडमिशन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी

दाखिला और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को लेकर आपके लिए  जानकारी साझा कर रहे हैं. इसके लिए हमारी दी हुयी जानकारी को क्रमबद्ध पढ़ें –

  • जवाहर नवोदय समिति द्वारा जो भी छात्र या छात्रा चयन हो गये होंगे समिति द्वारा दाखिले के लिए उम्मीदवारों पर कोई अधिकार नही होगा। एडमिशन लेने के लिए चयनित छात्र को समिति द्वारा मांगे गये सारे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे व दस्तावेजों के पुरे सत्यापन या पुष्टि होने के बाद ही समिति चयनित छात्रों के अभिभावकों को दुसरे स्कूल से (जिस स्कूल में बच्चे का दाखिला पहले किया हो) टीसी लाने के लिए कहा जाता है।
  • (अभिभावकों को सूचित किया जाता है की पहले ही जिस स्कूल में आपका बच्चा पढ़ रहा है वहां से पहले ही अपने बच्चे की टीसी ना कटवाएं)
  • यदि चयन को लेकर कोई भी विवाद होगा तो अभिभावकों को समिति का जो निर्णय होगा उसके लिए उम्मीदवारों को बाध्य होना पड़ेगा।
  • यदि कोई उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्र से है तो उस उम्मीदवार को इसका एक प्रमाण देना पड़ेगा जहाँ से उसने कक्षा 3, कक्षा 4, और कक्षा 5 का अध्यन किया है उसे प्रमाणित देना होगा की वो क्षेत्र ग्रामीण इलाके में आता है।
  •  जिन उमीदवारों का चयन हो गया है और जिन उम्मीदवारों का चयन नही हो पाया उनके बीच कोई परीक्षा आयोजित नही की जाएगी।
  • यदि कोई उम्मीदवार दोबारा उत्तर-कॉपी चेक करने के लिए कहता है तो उसे इसकी प्रमाणिकता नही दी जाती क्योंकि आंसर सीट कंप्यूटर के द्वारा सत्यापित होती है। इसके पश्चात अन्य साधनों से सीट चेक होती है।
  • अभिभावकों को यह भी पता होना चाहिए की (जिनके बच्चों का चयन हो चूका है) जिस जिले से आपके बच्चे ने पांचवी तक पढ़ा है उसी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में आपके बच्चों को एडमिशन मिलेगा। आप कहीं अन्य जिले या राज्य में एडमिशन के लिए नही कह सकते हैं।
  • अनुसूचित जाति (एससी) तथा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के जो चयनित उम्मीदवार हैं उन्हें एडमिशन के समय जाति प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य के सामने पेश करना होगा ताकि प्रवेश लेने के समय कोई परेशानी ना हो।
  • यदि कोई विकलांग बच्चा है. हड्डी रोग विकलांग है या वो सुन नही सकता या देख नही सकता है उसके प्रवेश के समय उसके पास जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी का एक प्रमाणित मेडिकल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • ट्रांसजेंडर वाले चयनित बच्चे को प्रवेश के दौरान राज्य सरकार द्वारा सक्षम प्राधिकरण से एक सर्टिफ़िकेट प्रस्तुत करना होगा। अभिभावक याद रखे इस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए कोई आरक्षण नही है।

जेएनवीएसटी क्लास 6th रिजल्ट 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-

NVS आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

navodaya.gov.in नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट है।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 मे कितनी सीटें हैं?

कक्षा 6 में हर नवोदय विद्यालय के लिए अधिकतम 80 छात्रों को लिया जाता है।

नवोदय विद्यालय का रिजल्ट कैसे देखे ?

नवोदय विद्यालय 2023 का रिजल्ट https://cbseitms.nic.in पर देखा जा सकता है।

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 परीक्षा का रिजल्ट कब घोषित किया जायेगा?

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट जुलाई 2023 में घोषित किया जायेगा।

उम्मीदवार रिजल्ट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ों में कैसे देख सकते हैं?

उम्मीदवार ऑफलाइन रिजल्ट निम्न तरीकें से देख सकते हैं-
1. आप अपने जिला शिक्षा अधिकारी से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
2. उम्मीदवार जिला समिति से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकता है।
3. अभिवावक जिला मजिस्ट्रेट से भी रिजल्ट ले सकते हैं।
ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद स्टूडेंट कार्नर पर जाकर आप रिजल्ट देख सकते हैं।

परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जायेंगे? व इसे कितने भागों में विभाजित किया गया है?

परीक्षा को 3 भागों में विभाजित किया गया है-
मेंटल एबिलिटी
अर्थमेटिक टेस्ट
लेंग्वेज टेस्ट
इन प्रश्नो को करने के लिए परीक्षार्थी को 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
मेंटल एबिलिटी में 1 घंटे का समय दिया जायेगा।
अर्थमेटिक टेस्ट और लेंग्वेज टेस्ट को करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जायेगा।

जवाहर नवोदय से जुड़े हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि उम्मीदवार को आवेदन या चयन को लेकर कुछ भी समस्या है तो उम्मीदवार इस नंबर पर फोन या फैक्स कर सकते हैं
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, B- 15, इंस्टीट्यूट एरिया, सेक्टर 62, नॉएडा, उत्तर प्रदेश 201307
फोन नंबर- 0120- 2405968, 69,70, 71, 72, 73
FAX- 0120-2405922

Photo of author

Join Telegram