प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना- आवदेन, स्टेटस, लिस्ट – pmkisan.gov.in

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Yojana) के बारे में जैसा की आप सबको पता केंद्र सरकार ने देश भर के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए शुरू की गई। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार जिन किसानों के पास खेती लायक भूमि है उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष में ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Yojana) के बारे में जैसा की आप सबको पता केंद्र सरकार ने देश भर के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए शुरू की गई। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार जिन किसानों के पास खेती लायक भूमि है उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष में तीन किस्तों के अनुरूप ₹6000/- की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली किसान सम्मान निधि की धनराशि योजना के पात्र किसानों के बैंक खाते में भेज दी जाती है।

  • यदि आप एक किसान हैं और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको किसान सम्मान निधि की आधिकारीक वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जाकर eKYC की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। आगे आर्टिकल में आप योजना से संबंधित सभी तरह की जानकारियाँ प्राप्त करेंगे। यदि आप योजना के पात्र लाभार्थी किसान हैं तो आपको यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना - PM kisan Yojana
PM-Kisan-Sammaan-Nidhi-Scheme

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? pmkisan.gov.in

दोस्तों जैसा की हम आपको ऊपर आर्टिकल में बता चुके हैं की केंद्र सरकार ने यह PM किसान सम्मान निधि योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू 2018 में शुरू की थी। यहाँ हम आपको बता दें की किसान सम्मान निधि की पहली किस्त 2018-19 में जारी की गई थी।

इसके बाद वर्तमान में इस वर्ष 2023 के जनवरी महीने में योजना के तहत केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जो की प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जारी की जाने वाली सम्मान निधि योजना की 10 वीं किस्त थी। अब आगे केंद्र सरकार के द्वारा सम्मान निधि योजना की अगली किस्त अगस्त में किसानों के लिए जारी की जाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • योजना के अनुसार देश भर के 13.15 करोड़ से भी अधिक किसानों ने योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है । केंद्र सरकार ने किसानों की सुविधा हेतु किसान सम्मान योजना का पोर्टल लॉन्च किया है। जिस पर किसान प्राप्त किस्त का स्टैटस और योजना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं। हाँ आपको यह बता दें की किसान के eKYC की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए किसान के पास अपना आधार कार्ड और देश के किसी भी बैंक में अपना बैंक खाता होना आवशयक है। बिना आधार कार्ड और बैंक खाते के आप योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
क्र०संयोजना से संबंधित योजना से जुड़ी जानकारियाँ
1योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना
2योजना की शुरुआत कब हुई1 दिसंबर 2018
3योजना किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार के द्वारा
4योजना से संबंधित मंत्रालयकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
5योजना के लाभार्थीदेश के लघु और सीमांत किसान
6योजना का उद्देश्यदेशभर के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और किसानों की आय को दोगुना करना ।
7योजना की आधिकारीक वेबसाईटpmkisan.gov.in
8 PM-Kisan Helpline No:011-24300606 ,155261
9योजना के संपर्क हेतु कार्यालय का
पता :
Scheme Related:
1:- Shri Sanjay Agarwal Secretary, Department of Agriculture and Farmers Welfare, Krishi Bhawan, New Delhi 110001
2:- Shri Vivek Agarwal, Additional Secretary & CEO-PM KISAN, Department of Agriculture and Farmers Welfare, Krishi Bhawan, New Delhi 110001
Fund Transfer Related:
Shri G. Srinivas, Additional Secretary & Financial Advisor, Krishi Bhawan, New Delhi 110001
ICT Related:
Dr Ranjna Nagpal, Deputy Director General, National Informatics Centre.
10योजना का बजटलगभग ₹75,000/- करोड़ (US$10.95 अरब)
11योजना के प्रमुखविवेक अग्रवाल (IAS) अधिकारी
12योजना के लिए आवेदन का माध्यमऑनलाइन, ऑफलाइन तथा CSC जन सेवा केंद्र के द्वारा

PM किसान सम्मान निधि योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सम्पूर्ण 100 % वित्त पोषण केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है।
  • सम्मान निधि योजना की किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है।
  • योजना के अनुरूप प्रत्येक वर्ष में जारी दो किस्तों के लिए केंद्र सरकार का खर्च 25,000 हजार करोड़ रुपये है तथा अंतिम पूरे वर्ष के लिए खर्च बजट 75,000 हजार करोड़ रुपये अनुमानित किया हुआ है।
  • यह योजना किसानों को नई कृषि पद्धतियों और आधुनिक कृषि टेक्नॉलजी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है जिससे किसान एक सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।
  • यह योजना कृषि के लिए किसानों द्वारा लिए जाने वाले कर्ज से किसानों को मुक्ति दिलवाती है।
  • योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य देश भर के किसानों की आय को दो गुना करना है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पात्रताएँ क्या हैं :-

योजना के अनुसार आवेदन करने के लिए किसान के पास निम्नलिखित पात्रताएँ होनी आवश्यक हैं –

  • आवेदक किसान भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • योजना हेतु आवेदक किसान के पास 2 हेक्टेयर कृषि भूमि की शर्त को अब हटा दिया गया है। अब कोई भी किसान जिसके पास अपने नाम कृषि भूमि है वह योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक किसान का देश के किसी भी बैंक में खाता होना जरूरी है।
  • आवेदक किसान किसी भी रूप में पूर्व या वर्तमान समय में सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • योजना के अनुसार वह किसान परिवार जिसमें पति, पत्नी और बच्चे (जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है) योजना के लाभ हेतु पात्र माने जाएंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए कौन पात्र नहीं है :-

  • जो भी व्यक्ति संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक रह चूकें हैं वह योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष यह सभी योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
  • वे सभी सुपरनेचुरल / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन रु। ₹10,000/- से अधिक है (उपरोक्त श्रेणी के मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर) वह सभी लोग योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
  • जिन लोगों ने पिछले वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान किया है वह सभी योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
  • डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशन से जुड़ें लोग किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

योजना के लिए आवशयक दस्तावेज :-

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • आवेदक किसान के खेत से संबंधित दस्तावेज (जैसे – खाता खतौनी प्रमाण पत्र, हिस्सा प्रमाण पत्र (यह ज्ञात करने के लिए किसान के पास कितनी खेत की जमीन हैं।)
  • आवेदक किसान के बैंक खाते की पासबुक
  • आवेदक किसान का एड्रैस प्रूफ
  • किसान का आईडी प्रूफ (जैसे :- वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस आदि।)
  • आवेदक किसान के पते का प्रूफ (जैसे :- राशन कार्ड, बिजली का बिल आदि।)
  • आवेदक किसान की पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • आवेदक किसान का ऐक्टिव मोबाईल नंबर

PM किसान सम्मान निधि योजना हेतु देश के राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के ऑफिसियल वेबसाईटस की सूची

क्रम संख्या राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का नाम विभाग का नाम संबंधित वेबसाईट Links
1अंडमान निकोबारDepartment of Agriculture
Andaman and Nicobar Administration
Port Blair
agri.and.nic.in
2आंध्र प्रदेशAgriculture department of government Andhra Pradeshapagrisnet.gov.in
3अरुणाचल प्रदेशDepartment of Agriculture, Govt. of Arunachal Pradeshagri.arunachal.gov.in
4असमDEPARTMENT OF AGRICULTURE & HORTICULTUREagri-horti.assam.gov.in
5बिहारप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकारdbtagriculture.bihar.gov.in
6उत्तर प्रदेशकृषि विभाग उत्तर प्रदेशupagriculture.com
7उत्तराखंडAgriculture Department
Govt. Of Uttarakhand
agriculture.uk.gov.in
8मध्य प्रदेशकिसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेशmpkrishi.mp.gov.in
9राजस्थानकृषि विभाग राजस्थानagriculture.rajasthan.gov.in
10जम्मू और कश्मीरAgriculture Production & Farmers Welfare Department, J&K UTjkapd.nic.in
11झारखंडDepartment of Agriculture, Animal Husbandry & Co-operative GOVERNMENT OF JHARKHANDjharkhand.gov.in
12हिमाचल प्रदेशDepartment of Agriculture Himachal Pradeshhpagriculture.com
13पंजाबDepartment of Agriculture Punjabagripb.gov.in
14छत्तीसगढ़Department of Agriculture छत्तीसगढ़agriportal.cg.nic.in
15हरियाणाDepartment of Agriculture Haryanaagriharyana.gov.in
16सिक्किमSikkim Agrinet Govt. of Sikkimsikkimagrisnet.org
17पश्चिम बंगालDepartment of Agriculture West Bengalwb.gov.in
18कर्नाटकDepartment of Agriculture(KSDA)raitamitra.karnataka.gov.in
19महाराष्ट्रकृषी विभाग महाराष्ट्र शासनkrishi.maharashtra.gov.in
20केरलDepartment of Agriculture Development and Farmers’ Welfare Keralakeralaagriculture.gov.in
21तमिलनाडुAgriculture and Farmers Welfare department – department , Tamilnadutn.gov.in
22दमन एण्ड दीवAgriculture Department, Daman – UT Administration of Damandaman.nic.in
23दिल्लीAgricultural – Development Department – DeGS – Delhidegs.delhi.gov.in
24ऑडिशा“BALARAM : Department of Agriculture and Farmers’ Empowerment ,Government of Odishaagriodisha.nic.in
25पुडुचेरीDEPARTMENT OF AGRICULTURE & FARMERS WELFARE Government of Puducherryagri.py.gov.in

PM किसान सम्मान निधि योजना में किए गए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव

  • योजना के अनुसार किसान के आधार कार्ड की अनिवार्यता :– किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को आधार कार्ड के साथ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। बिना आधार कार्ड के किसान को योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
  • योजना के लिए कृषि भूमि की सीमा खत्म :- दोस्तों यहाँ हम आपको बता दें की पहले इस योजना के लिए किसान के पास खेती की 2 हेक्टेयर की भूमि की शर्त थी जिसको बाद में हटाकर इस शर्त को खत्म कर दिया गया। अब देश का कोई भी किसान जिसके पास कृषि उपज भूमि है वह योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • किसान के लिए स्वयं के द्वारा रजिस्ट्रेशन की सुविधा :- अभी तक किसानों को योजना हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए CSC जन सुविधा केंद्र जाने की आवश्यकता होती थी। जिसके कारण कई किसान इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाते थे। लेकिन अब सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना का आधिकारिक पोर्टल लॉन्च कर सभी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा ओपन कर दी है। आप योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपने कंप्युटर/लैपटॉप/मोबाईल की सहायता से ऑनलाइन माध्यम से योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  • किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा :- जिन किसानों ने भी किसान सम्मान निधि के तहत अपना पंजीकरण करवाया है वे सभी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें अलग से कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। केंद्र सरकार का कहना है की किसान क्रेडिट कार्ड योजना के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • योजना के लाभार्थी के मृत्युहो जाने पर दोबारा पजीकरण :- यदि किसी कारणवश योजना के लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी के उत्तराधिकारी को योजना का लाभ लेने हेतु योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना आवश्यक है। योजना में पहले इस तरह का कोई प्रावधान नहीं था।
    • योजना के उत्तराधिकारी के नामांतरण के लिए वारिस को अपने राजस्व निरीक्षक अधिकारी के सामने नामांतरण से संबंधित रिपोर्ट देनी होगी।
    • उपरोक्त संबंधित कार्यक्षेत्र का निर्धारण कृषि विभाग के अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए कृषि विभाग को लाभार्थी की मृत्यु की सूचना लाभार्थी के परिवार या अन्य संबंधी के द्वारा देनी होगी।
    • लाभार्थी के स्टाम्प पेमेंट हेतु उप निदेशक कार्यालय के द्वारा प्रकरण का विवरण और उसके साक्ष्य निदेशालय को भेजे जाएंगे।

PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी जा रही प्रक्रिया को फॉलो कर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  1. ऑनलाइन माध्यम से स्वयं के द्वारा पंजीकरण :-
  • सबसे पहले आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ।
    • वेबसाईट पर आने के बाद आपको Farmers Corner के सेक्शन के अंदर “New Farmer Registration” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
    • इस नए पेज पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा फॉर्म में सबसे पहले आप उस भाषा का चयन करें जिसमें आप आवेदन करना चाहते हैं फॉर्म को आप अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा 20 अलग भाषाओं में आवेदन कर सकते हैं। यहाँ हम आपको आवेदन हेतु उपलब्ध भाषाओं की सूची दे रहे हैं –
      • इंग्लिश (अंग्रेजी)
      • हिन्दी
      • आसामी
      • बंगाली
      • बोड़ो
      • डोगरी
      • गुजराती
      • कन्नड़
      • कश्मीरी
      • कोंकणी
      • मैथिली
      • मलयालम
      • मणिपुरी / मैटई
      • मराठी
      • नेपाली
      • ओड़िया
      • पंजाबी
      • संस्कृत
      • संताली
      • सिन्धी
      • तमिल
      • तेलेगु
      • उर्दू
  • भाषा का चयन करने के बाद के अपना आधार नंबर, मोबाईल नंबर को भरकर अपने राज्य का चुनाव करें फिर उसके बाद कैपचा कोड डालकर “Send OTP” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। OTP को डालकर वेरफाइ करें।
  • OTP वेरफाइ करने के बाद एक नया फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह से आप योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

2. CSC केंद्र पर जाकर आवेदन करना

यदि आपके पास मोबाईल / कंप्युटर नहीं हैं या आप ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं तो आप अपने नजदीकी CSC जन सेवा केंद्र पर जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं । CSC के तहत आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी CSC जन सेवा केंद्र पर जाएँ।
  • CSC केंद्र पर आपको वो सभी दस्तावेज लेकर जाने होंगे जो योजना हेतु आवशयक हैं। आवश्यक दस्तावेज की सूची हमने ऊपर आर्टिकल में दी है आप इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • अब CSC केंद्र पहुँचने के बाद केंद्र संचालक को बताएँ की आपको किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना है।
  • जिसके बाद केंद्र संचालक आपसे आपके दस्तावेज मांगेगा। अपने सभी दस्तावेज केंद्र संचालक को दें। जिसके बाद केंद्र संचालक आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को अपलोड करेगा जिसके बाद आपके पंजीकरण की प्रक्रिया को केंद्र संचालक के द्वारा पूर्ण कर दिया जाएगा।
  • इस तरह से CSC केंद्र जाकर आप किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3. ऑफलाइन आवेदन करना :- योजना के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपको आवेदन पत्र के साथ संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रति को संलगन कर डाकघर या पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा में जमा करवाना होगा ।

किसान योजना के लाभार्थी का स्टैटस कैसे चेक करें :-

  • सबसे पहले आप PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको Farmers Corner के सेक्शन के अंदर “Beneficiary Status” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • नए पेज पर आने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे “Aadhar नंबर ” और “Account नंबर “ दोनों में से अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • उदाहरण के लिए यदि आप आधार नंबर का चयन करते हैं तो अपना आधर नंबर डालकर “Get Data” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने लाभार्थी की सभी डिटेल्स आ जाएगी।
  • उदाहरण के लिए यदि आप अकाउंट नंबर का चयन करते हैं तो अपना अकाउंट नंबर डालकर “Get Data” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने लाभार्थी की सभी डिटेल्स आ जाएगी।
  • इस तरह से आप लाभार्थी का स्टैटस चेक कर पाएंगे।

CSC रजिस्टर स्टैटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको Farmers Corner के सेक्शन के अंदर “Status of Self Registered Farmer/Through CSC” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • इस नए पेज पर अपना आधार नंबर और कैपचा कोड डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने स्मबंधित डिटेल्स आ जायेगी।

PM किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाली अन्य योजनाएँ :-

प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना :-

प्रधानमंत्री-किसान-मानधन-योजना
प्रधानमंत्री-किसान-मानधन-योजना
क्रम संख्या योजना से संबंधितसंबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ
1योजना का नामप्रधानमंत्री किसान मान धन योजना
2योजना के लाभार्थीदेश भर के लघु एवं सीमांत किसान
3योजना का उद्देश्यगरीब किसानों को 60 वर्ष की आयु के पश्चात आर्थिक सहायता हेतु प्रतिमाह 3000 रुपये की पेंशन प्रदान करना
4योजना की आधिकारीक वेबसाईटmaandhan.in
5योजना से संबंधित विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
6योजना का हेल्पलाइन नंबर1800 267 6888, 14434
7सुझाव व शिकायत हेतु आधिकारीक ईमेल आईडीvyapari@gov.in
shramyogi@nic.in
8योजना के लिए आवेदन का माध्यमऑनलाइन और CSC VLE केंद्र के द्वारा

प्रधानमंत्री किसान धन योजना से संबंधित आँकड़े :-

क्रम संख्या PM किसान मान धन योजना से संबंधित संबंधित आँकड़े
1प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना में रजिस्टर किसान22,52,211
2प्रधानमंत्री श्रम योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थी46,46,813
3National Pension Scheme for Traders and Self Employed Persons49,667

योजना की कुछ मुख्य विशेषताएँ :-

  • प्रधान मंत्री मान धन योजना केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास कृषि भूमि है उनको सामाजिक सुरक्षा प्रदान हेतु शुरू की गई है।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य है की किसान के वृद्ध या बुजुर्ग हो जाने पर उन्हें आर्थिक सहयता प्रदान करना। जिससे किसान एक सम्मानपूर्वक और खुशहाल जीवन जी सकें।
  • प्रधान मंत्री मान धन योजना एक तरह की स्वेच्छिक और अंशदान पेंशन धारी स्कीम है।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा प्रबंधित पेंशन निधि के द्वारा किसानों को पेंशन प्रदान की जाती है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रतिमाह पेंशन निधि में न्यूनतम 55 रुपये से लेकर अधिकतम 200 रुपये तक जमा करवाने होते हैं।
  • इस योजना में किसान के द्वारा जमा की गई राशि के बराबर केंद्र सरकार अंशदान धनराशि जमा करवाती है।
  • किसानों को यह धनराशि 60 वर्ष की आयु तक जमा करनी होती है।
  • वे सभी किसान जो 18 वर्ष और 40 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं सभी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
  • किसान के 60 वर्ष आयु पूर्ण कर लेने के बाद केंद्र सरकार किसानों को प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन के रूप में प्रदान करती है।
  • यदि किसान किसी कारणवश इस योजना को छोड़ना चाहते हैं तो किसान के द्वारा जमा किया गया पेंशन निधि में उनका अंशदान केंद्र सरकार ब्याज सहित किसानों को वापस करती है।
  • यदि किसान के 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने से पहले मृत्यु हो जाती है तो किसान परिवार के सदस्यों या पत्नी को योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा।
  • किसान की मृत्यु के बाद किसान की पत्नी या परिवार के अन्य सदस्य योजना को आगे जारी नहीं रखना चाहते हैं तो किसान द्वारा जमा अंशदान केंद्र सरकार ब्याज सहित किसान के परिवार को वापस करेगी।
  • यदि किसान का योजना के अनुसार कोई परिवार का सदस्य या पत्नी जीवित नहीं है तो योजना के नॉमिनी को सम्पूर्ण अंशदान केंद्र सरकार द्वारा दे दिया जायेगा।
  • किसान की सेवानिवृत होने से पहले मृत्यु हो जाती है तो पति/पत्नी पारिवारिक पेंशन के रूप में अंशदान का 50% अर्थात 1500 रुपये प्रतिमाह पाने के हकदार होंगें।
  • योजना के लिए पंजीकरण आप CSC केंद्र या ऑनलाइन माध्यम से करवा सकते हैं।
  • योजना के लिए पंजीकरण निःशुल्क है ।
  • योजना के पंजीकरण के लिए किसान के आवश्यक दस्तावेज :-
    • बैंक पासबुक की कॉपी
    • किसान का आधार कार्ड
    • किसान की कृषि भूमि से संबंधित दस्तावेज

किसान मान धन योजना की पात्रता :-

  • आवेदक किसान असंगठित कामगारों (यूडब्ल्यू) की श्रेणी का कामगार होना चाहिए।
  • आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक किसान की मासिक आय कम से कम 15,000/- रुपये होनी चाहिए।

किसान मान धन योजना के लिए मांगे जाने वाले दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • खाता खतौनी से संबंधित दस्तावेज
  • आयु प्रमाण पत्र
  • किसान का ऐक्टिव मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक और आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

PM किसान मानधन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया

सेल्फ Registration के माध्यम से :-

  • सबसे पहले आप किसान मान धन योजना की आधिकारीक वेबसाईट maandhan.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद “Click here to Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस नए पेज पर आपको “Self Enrolment” और “CSC VLE” के दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • यदि आप स्वयं से आवेदन करना चाहते हैं तो “Self Enrolment” के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के आपसे मोबाईल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा। नंबर डालकर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद OTP को डालकर वेरफाइ करें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आगे बढ़ें।
  • इसके बाद योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारी और दस्तावेज को अपलोड करें।
  • इसके बाद अंत में “submit” के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दें। इस तरह से आप योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।

CSC VLE केंद्र पर जाकर आवेदन करना :-

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी CSC जन सेवा केंद्र पर जाएँ ।
  • CSC केंद्र पर आपको वो सभी दस्तावेज लेकर जाने होंगे जो योजना हेतु आवशयक हैं।
  • अब CSC केंद्र पहुँचने के बाद केंद्र संचालक को बताएँ की आपको किसान मानधन योजना के लिए आवेदन करना है।
  • जिसके बाद केंद्र संचालक आपसे आपके दस्तावेज मांगेगा। अपने सभी दस्तावेज केंद्र संचालक को दें अब केंद्र संचालक आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को अपलोड कर आपके पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर देगा।
  • इस तरह से CSC केंद्र जाकर आप योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।

किसान मान धन योजना के लिए किसान के द्वारा जमा की जाने वाली किस्त धनराशि :-

योजना के अनुसार किसान जितनी धनराशि अपने बैंक खाते में जमा करता है उतनी ही बराबर की धनराशि केंद्र सरकार किसानों के खाते में जमा करवाती है जिस पर किसानों को प्रतिवर्ष 2% के हिसाब से ब्याज दिया जाता है।

आवेदक की उम्रमाह का प्रीमियम
18₹55/-
19₹58/-
20₹61/-
21₹64
22₹68/-
23₹72/-
24₹76/-
25₹80/-
26₹85/-
27₹90/-
28₹95/-
29₹100/-
30₹105/-
31₹110/-
32₹120/-
33₹130/-
34₹140/-
35₹150/-
36₹160/-
37₹170/-
38₹180/-
39₹190/-
40₹200/-

PM किसान मान धन योजना के लिए डोनेशन देने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप किसान मान धन योजना की आधिकारीक वेबसाईट maandhan.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पर “Donate -a- Pension” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ पर दिए गए आप Self Login या CSC VLE के दो ऑप्शन में से “Self login” के ऑप्शन को सिलेक्ट कर अपने मोबाईल नंबर और यूजर नेम तथा पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद आप योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से डोनेशन का भुगतान कर पाएंगे।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारत सरकार की योजना है जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले किसानों को साहूकार या अन्य व्यापारियों से लिए जाने वाले कर्ज के कारण होने वाली कठनाई और किसान के लिए होने वाले अपमानपूर्ण व्यवहार से मुक्ति दिलवाना है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की कुछ विशेषताएँ

  • केंद्र सरकार के द्वारा 1.60 लाख रुपये का लोन बिना किसी सुरक्षा के किसान को प्रदान किया जाता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर मिलने वाला ब्याज 2% है।
  • किसान को योजना के तहत बीमा कवर भी केंद्र सरकार की तरफ से प्रदान किया जाता है।
  • यदि किसान स्थायी विकलांग है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो केंद्र सरकार द्वारा किसान के परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • योजना के अनुसार अन्य किसी जोखिम के कारण होने वाले नुकसान पर किसानों को 25,000 रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार के द्वारा की जाती है।
  • किसान अपने क्रेडिट कार्ड पर उचित ब्याज दर प्राप्त करने के लिए पात्र हैं और एक अच्छी ब्याज दर अपने बैंक खाते से प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली अधिकतम लोन राशि की सीमा 3 लाख रुपये है।
  • इस योजना के तहत किसानों को फसल बीमा योजना की सुविधा प्रदान की जाती है।

किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन देने वाले बैंकों की सूची

क्रम संख्या बैंक का नाम बैंक ऑफिसियल वेबसाईट लिंक बैंक से संबंधित एप के डाउनलोड लिंक्स बैंक के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
1भारतीय स्टेट बैंकsbi.co.in

onlinesbi.com

1. YONO SBI: Banking
2. SBI Quick (Samadhan)
3. BHIM SBI Pay: Retail
4. Yono Lite SBI – Mobile
5. Yono Business
6. SBI LOANS
7. SBI Home Loans
8. SBI Wealth
9. BHIM-Aadhaar-SBI
022-27579841
27566067
2पंजाब नेशनल बैंकpnbindia.in1. PNB mPassBook
2. PNB ONE
3. PNB Parivar
4. BHIM PNB
5. PNB FASTag
6. PNB Financial Literacy
7. BHIM AADHAAR PNB
1800 180 8888
1800 180 2222
3HDFC बैंकhdfcbank.com1.HDFC Bank MobileBanking App
2.HDFC Bank e Token
3. HDFC Bank -Warehouse Commodity Finance
4. Loan Assist – Quick Bank Loans
4बैंक ऑफ इंडियाbankofindia.co.in1. BOI Mobile
2. BHIM BOI UPI
3. BOI CREDIT CONTROL
4. BOI BHIM AADHAR
5. StarGlobal
1800 220 229
5ऑडिशा ग्रामीण बैंकodishabank.in0674-2353029
6इंडियन ओवरसीज बैंकiob.in1. IOBMobile
2. BHIM IOB UPI
3. BHIM Aadhaar IOB
1800 890 4445 1800 425 4445
7बंगिया ग्रामीण विकास बैंकbgvb.in18001032222

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता

  • वो किसान जो मिलकर या अकेले खेती का कम करते हैं योजना के लिए पात्र हैं।
  • किसान के नाम अपने कृषि भूमि होनी चाहिए।
  • किसान की फसल का उत्पादन 5000 रुपये या इससे अधिक होना चाहिए।
  • स्वयं सहायता समूह या सयूंक्त दे समूह योजना के लिए पात्र हैं।
  • किसान अपने बैंक के क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • योजना के लिए 70 वर्ष तक की आयु के किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • खसरा और खाता , खतौनी संबंधित दस्तावेज
  • कृषि भूमि का हिस्सा प्रमाण पत्र
  • आवेदक किसान का आईडी प्रूफ (जैसे :- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि।)
  • किसान का एड्रैस प्रूफ (जैसे :- राशन कार्ड, बिजली का बिल आदि)
  • किसान के द्वारा हस्ताक्षरित शपथपत्र
  • 1.60 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए (जमीन के 12 वर्ष के रिकार्ड दस्तावेज)
  • बैंक के द्वारा जारी Nodues सर्टिफिकेट

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप अपने बैंक की आधिकारीक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • या आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

YONO एसबीआई एप के माध्यम से KCC के लिए आवेदन करना

  • सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में एसबीआई योनो एप ओपन कीजिए।
  • एप ओपन होने के बाद अपने बैंक द्वारा दिए गए इंटरनेट यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कीजिए।
  • एक बार लॉगिन होने के बाद आपके सामने आपकी बैंक की प्रोफाइल का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको एप के होम पेज पर “योनो कृषि ” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने खाता, बचत, मित्र और मंडी ये चार ऑप्शन दिखाई देंगे। यहाँ खाता के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • खाता के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको “एग्री गोल्ड लोन” और “किसान क्रेडिट कार्ड “ के दो ऑप्शन दिखेंगे। KCC के लिए “किसान क्रेडिट कार्ड” के ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद अब “आवेदन प्रस्तुत करें ” के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरें।
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करें। आवेदन के बाद किसान क्रेडिट कार्ड आपके पते पर पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दिया जाता है।

KCC के द्वारा लोन लेने पर खाते की अलग – अलग स्थिति :-

क्रम संख्या लोन का समय खाते की स्थति
10 से 1 वर्ष के लिएसाधारण
21 से 2 वर्ष के लिएअतिदेय (Overdue)
32 वर्ष से अधिक हो जाने परगैर निष्पादित आस्ति (NPA)

KCC के लिए हेल्पलाइन नंबर

KCC से संबंधित जानकारी और शिकायतों के लिए आप योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 से संपर्क कर सकते हैं।

KCC कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएँ

  • कार्ड के माध्यम से आप अपने बैंक की शाखा में जाकर नगदी को निकाल सकते हैं ।
  • KCC पर आपको चेक सुविधा भी प्रदान की जाती है।
  • KCC के माध्यम से ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
  • KCC की सहायता से बैंकिंग आउट्लेट पर जाकर पैसों का भुगतान, ट्रांसफर आदि सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
  • चीनी मिलों/ठेकेदारी खेती कंपनियों, आदि को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
  • इनपुट डीलरों और मंडी में मोबाइल आधारित लेन देन किया जा सकता है।

KCC फॉर्म को कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आप PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको Farmers Corner के सेक्शन के अंदर “Download KCC” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके फॉर्म की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • जिसे आप प्रिन्ट भी कर सकते हैं । इस तरह से आप KCC फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

KCC फॉर्म डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक :- यहाँ क्लिक करें

Kcc form
KCC form

Self Register Updating की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको Farmers Corner के सेक्शन के अंदर “Updating of Self Registered Farmer “ का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • open हुए इस नए पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज कर कैपचा कोड डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। Edit के लिंक पर क्लिक कर फॉर्म में अपनी सुविधानुसार आप डिटेल्स को चेंज कर अपडेट कर सकते हैं।

योजना के तहत eKYC की ऑनलाइन प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आप PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको Farmers Corner के सेक्शन के अंदर “eKYC” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • इस नए पेज पर अपना आधार नंबर डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें ध्यान रहे मोबाईल नंबर वही होना चाहिए जो आपके आधार से लिंक है।
  • मोबाईल नंबर डालते ही आपके नंबर पर OTP आएगा। OTP को डालकर “Submit OTP” के बटन पर क्लिक करें।
  • OTP सबमिट होते ही आपकी eKYC की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

योजना के तहत Edit Aadhaar Failure Records को कैसे एडिट करें

  • सबसे पहले आप PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको Farmers Corner के सेक्शन के अंदर ” Edit Aadhaar Failure Records ” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको चार विकल्प दिखाई देंगे “आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाईल नंबर” और “फार्मर नेम” इनमें से अपनी सुविधानुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • आधार डिटेल्स को आप उपलब्ध छः भाषाओं में एडिट कर सकते हैं यह भाषाएँ इस प्रकार निम्नलिखित हैं –
    • इंग्लिश
    • हिन्दी
    • गुजराती
    • मलयालम
    • मराठी
    • तमिल
    • तेलेगु
  • इसके बाद उदाहरण के लिए यदि आप आधार नंबर का चयन करते हैं तो अपना आधार नंबर डालकर और कैपचा कोड डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके आधार की डीटेल आ जाएगी। अब इसके बाद “Edit” के बटन पर क्लिक कर आप अपनी डिटेल्स एडिट कर पाएंगे। डिटेल्स को एडिट कर सेव करने के लिए “Update” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसी तरह से आप यदि अन्य विकल्पों का चयन करते हैं तो आप Edit Aadhaar Failure Records की डिटेल्स को एडिट कर सकते हैं।
  • यह रिकार्ड उनकों एडिट करने की जरूरत हैं जिन्होंने अपना eKYC नहीं करवाया है। इस तरह से आप Aadhaar Failure Records को एडिट कर पाएंगे।

PM किसान सम्मान निधि योजना के कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

क्रम संख्या PM किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित संबंधित लिंक्स
1eKYCयहाँ क्लिक करें
2New Farmer Registrationयहाँ क्लिक करें
3Edit Aadhaar Failure Recordsयहाँ क्लिक करें
4Beneficiary Statusयहाँ क्लिक करें
5Status of Self Registered/CSC Farmersयहाँ क्लिक करें
6Beneficiary Listयहाँ क्लिक करें
7Updation of Self Registered Farmerयहाँ क्लिक करें
8Download PMKISAN Mobile Appयहाँ क्लिक करें
9Download KCC Formयहाँ क्लिक करें
10Refund Onlineयहाँ क्लिक करें
11Register Queryयहाँ क्लिक करें
newfaviconकिसान योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक
पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्‍टेटस देखने की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना खाता आधार से लिंक करने की प्रक्रिया
पीएम किसान आवेदन फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया
किसान सम्मान निधि योजना बैंक खाता में सुधार करने की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट देखने की प्रक्रिया
पीएम किसान योजना के पैसे वापिस करने की प्रक्रिया
Pending For Approval at State District Level का मतलब क्या है देखें
PM Kisan Yojana Waiting for approval by state का क्या मतलब होता है, देखें

PM किसान निधि योजना के Refund Online की प्रक्रिया क्या है :-

  • सबसे पहले आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको Farmers Corner के सेक्शन के अंदर “Refund Online” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको “If already paid due refund to the department/State/District/Block or by any other means” और “If not paid earlier then select this option to refund the amount online now” के दो विकल्प दिखेंगे। अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • उदाहरण के लिए यदि आप पहला ऑप्शन चुनते हैं तो “Submit” के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें। यह ध्यान रखें की पहला विकल्प आपको तब चुनना है जब आप पेमेंट कर चुके हैं।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद ओपन हुए नए पेज पर अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाईल नंबर में से किसी एक का चयन कर और Refund वैल्यू को एंटेर कर कैपचा कोड डालकर “Get Data” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा की गई ट्रांसक्जैसन की सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। डिटेल्स के साथ में दिए गए “Go for Refund” के लिंक पर क्लिक कर आप रिफन्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
  • इसी तरह से आप उदाहरण के लिए यदि आप दूसरा ऑप्शन चुनते हैं तो “Submit” के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें। यह ध्यान रखें की दूसरा विकल्प आपको तब चुनना है जब आपने योजना के तहत पेमेंट नहीं किया है।
  • इसके बाद ओपन हुए नए पेज पर अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाईल नंबर में से किसी एक का चयन कर और Refund वैल्यू को एंटेर कर कैपचा कोड डालकर “Get Data” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी योजना संबंधित डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी यहाँ “Ineligible Category” के तहत दिए गए दो विकल्पों “Income Tax Payee” और “Ineligible” में से किसी एक का चयन कर “Get Data” के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • अब इसके बाद दी गई बैंक डिटेल्स के साथ दिए गए “Go for Refund” के लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • आपके द्वारा की गई रिफन्ड की रीक्वेस्ट रजिस्टर कर ली जाएगी। एक बार रीक्वेस्ट वेरफाइड होने पर आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  • इस तरह से आप refund के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं।

pmkisan.gov.in शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको Farmers Corner के सेक्शन के अंदर ” Help Desk” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको “Register Query” और “Known Query Status” के दो विकल्प दिखेंगे। शिकायत दर्ज करने के लिए आपको “Register Query” के विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद आप अपने आधार नंबर, मोबाईल नंबर, अकाउंट नंबर में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर “Get Details” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Query Form ओपन हो जाएगा। आप आपनी शिकायत इस Query फॉर्म को भरकर दर्ज करवा सकते हैं।
  • अब अंत में “Submit” के बटन पर क्लिक कर अपनी शिकायत को पोर्टल पर रजिस्टर करवाएँ। इस तरह से योजना से जुड़ी आपकी शिकायत ऑनलाइन माध्यम से दर्ज हो जाएगी। और आपको एक Query ID प्रदान कर दी जाएगी ।

किसान सम्मान निधि योजना के लिए शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आप PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद आपको Farmers Corner के सेक्शन के अंदर “Help Desk” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा ।
  • इस नए पेज पर आपको “Register Query” और “Known Query Status” के दो विकल्प दिखेंगे। शिकायत की स्थिति देखने के लिए आपको “Known Query Status” के विकल्प का चयन करना है।
  • उपरोक्त प्रोसेस के बाद आपको Query ID, आधार नंबर, मोबाईल नंबर, अकाउंट नंबर में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर “Get Details” के बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके शिकायत से संबंधित डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। इस तरह से आप ऑनलाइन तरीके से शिकायत के स्टैटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

PMKISAN Mobile App के डाउनलोड करने की प्रक्रिया

PMKISAN Mobile App :- केंद्र सरकार के किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के द्वारा लॉन्च की गई यह एप किसानों को PM किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल पोर्टल की सभी सेवाएँ मोबाईल प्लेटफॉर्म पर प्रदान करती है । एप के माध्यम से आप Department of Agriculture, Co-operation & Farmers Welfare (DAC&FW) under the Ministry of Agriculture & Farmers Welfare के द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याणकारी अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप पर किसानों को मिलने वाली कुछ सुविधाएँ इस प्रकार से हैं –

  • योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • पेमेंट की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से
  • आधार के द्वारा डिटेल्स में सुधार की प्रक्रिया
  • योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी
  • योजना के बारे में हेल्पलाइन सुविधा
  • जिलेवार नोडल अधिकारी की जानकारी

एप को आप हिन्दी और इंग्लिश के अलावा भारत की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में डाउनलोड कर सकते हैं और एप का उपयोग कर सकते हैं। एप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। एप को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।

  • एप डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर एप को ओपन करें।
  • इसके बाद एप के सर्च बॉक्स में “PMKISAN GoI” को सर्च करें। सर्च करने पर नीचे दिए गए पिक्चर में दिखाई गई एप आपको दिख रही है। उस तरह एप आपको अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर एप पर दिख जाएगी।
  • एप को डाउनलोड करने के लिए “Install” के बटन पर क्लिक कर एप को डाउनलोड कीजिए।
  • इस तरह से आपके फोन में PMKISAN GoI” एप इंस्टाल हो जाएगी।PMKisan GOI App on google play store

PMKISAN GOI एप डाउनलोड करने का गूगल प्ले स्टोर लिंक :- यहाँ क्लिक करें

किसानों से संबंधित अन्य उपयोगी एप्पस और उनके डाउनलोड लिंक्स

क्रम संख्या App का नाम App के डाउनलोड लिंक्स
1Krishi Kisanयहाँ क्लिक करें
2Krishi Network Kisan Appयहाँ क्लिक करें
3mPensionMitraयहाँ क्लिक करें
4Fasal Salah Agriculture Appयहाँ क्लिक करें
5Bijak: Agri Mandi Trade Onlineयहाँ क्लिक करें
6DeHaat Kisan: Farming Guideयहाँ क्लिक करें
7eGramSwarajयहाँ क्लिक करें
8Gram Samvaadयहाँ क्लिक करें

आशा करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसने आपके किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए होंगे। लेकिन यदि आपको योजना से जुड़ा कोई डाउट है तो आप कमेन्ट बॉक्स में हमसे प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना FAQs :-

क्या मान धन योजना के लिए आवेदन फ्री है ?

जी हाँ किसान मान धन योजना के लिए आवेदन निः शुल्क है।

किसानों के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन नंबर सेवा क्या है ?

किसान के लिए केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर सेवा 1551 है जिस पर किसान फोन अपने कृषि से संबंधित सभी तरह के सवाल पूछ सकते हैं और सवालों के जवाब अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं।

किसान सम्मान निधि योजना कब शुरू की गई ?

PM किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारीक वेबसाईट क्या है ?

https://pmkisan.gov.in/ योजना की आधिकारीक वेबसाईट है।

KCC क्या है ?

KCC का पूरा नाम किसान क्रेडिट कार्ड है यह केंद्र सरकार की किसानों को आर्थिक मदद पहुँचने वाली योजना है जो देश के छोटे और सीमांत किसानों को बिना बैंक गारंटी के लोन की सुविधा मुहैया करवाती है।

किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606

Photo of author

Leave a Comment