संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in hindi

आज Sandeep Maheshwari को कौन नहीं जानता। संदीप माहेश्वरी एक ऐसा नाम है जिसने अपने संघर्षों और अथक प्रयास से अपनी सफलता की कहानी लिखी है। संदीप माहेश्वरी वह व्यक्ति हैं जिनका जन्म भारत के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था और उनके पास अपने सपनों को पूरा करने और life में कुछ बड़ा ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आज Sandeep Maheshwari को कौन नहीं जानता। संदीप माहेश्वरी एक ऐसा नाम है जिसने अपने संघर्षों और अथक प्रयास से अपनी सफलता की कहानी लिखी है। संदीप माहेश्वरी वह व्यक्ति हैं जिनका जन्म भारत के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था और उनके पास अपने सपनों को पूरा करने और life में कुछ बड़ा करने का अटल विश्वास था।

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in hindi
संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

आप तो जानते हैं की Sandeep Maheshwari एक प्रसिद्ध Youtuber होने के साथ-साथ Motivational speaker भी हैं। आज लाखों लोग संदीप माहेश्वरी का सेमीनार ऑनलाइन और offline Attend करते हैं ताकि उनको जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिल सके। संदीप माहेश्वरी के सेमीनार अटेंड करने के बाद बहुत से लोग अपने जीवन में सफलता पा चुके हैं।

दोस्तों संदीप माहेश्वरी जैसे व्यक्ति के जीवन के बारे में जानकर और पढ़कर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में प्रेरणा ले सकता है। आज के आर्टिकल में हम आपको Sandeep Maheshwari के जीवन परिचय (Biography), परिवार, ,कम्पनी , सक्सेस स्टोरी, नेट वर्थ, आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय :-

पूरा नाम (Full Name)संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari)
जन्म (Birth)28 सितम्बर 1980
उम्र (Age)42 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)नयी दिल्ली , भारत
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
राशि (Zodiac)तुला (Libra)
लम्बाई (Height)5′ 9″
वजन(Weight)65 Kg
बॉडी साइज(Body Size)39-32-12
बालों का कलर(Hair Color)काला (Black)
आँखों का कलर (Eye Color)काला (Black)
कॉलेज (College)किरोड़ीमल कॉलेज , दिल्ली
शिक्षा (Education)B.Com (college dropout)
व्यवसाय (Profession)फोटोग्राफर, Youtuber, Motivational speaker, Entrepreneur
कंपनी (Company)Images Bazaar
Success Mantraआसान है (Life is easy)
official websitesandeepmaheshwari.com

Sandeep Maheshwari Social Media Account links:

facebookक्लिक हेयर
twitterक्लिक हेयर
Instagramक्लिक हेयर
YouTubeक्लिक हेयर

संदीप माहेश्वरी का परिवार (Family):

पिता जी नाम (Father’s Name):रूप किशोर माहेश्वरी
माता जी नाम (Mother’s Name):शकुंतला रानी माहेश्वरी
पत्नी (Wife)नेहा माहेश्वरी
बहन (Sister)1
बच्चे (Children)2
बेटा- हृदय माहेश्वरी
बेटी-
संदीप माहेश्वरी का प्रारंभिक जीवन:
  • दोस्तों जैसा की हम आपको पहले ही बता चुकें हैं संदीप माहेश्वरी जन्म दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। देश के आम युवा की तरह संदीप का भी सपना था की एक अच्छी जॉब करके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारना।
  • संदीप को बचपन से ही क्रिएटिविटी , फोटोग्राफी आदि में दिलचस्पी थी इसलिए उन्होंने आगे चलकर फोटोग्राफी को ही अपना करियर बनाया।
  • संदीप के पिता रूप किशोर माहेश्वरी एक एल्युमीनियम कारोबारी (Business) थे।
  • संदीप के बचपन के समय में पिता जी का कारोबार अच्छा चल रहा था लेकिन जब संदीप बड़े हुए और कॉलेज पहुंचे तो उन पर आर्थिक संकट आ गया। कॉलेज के समय संदीप दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से बी.कॉम कर रहे थे और बी.कॉम के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट थे।
  • परिवार के ऊपर आये आर्थिक संकट के तहत संदीप के पिता जी का एल्युमीनियम का व्यापार बंद हो गया और परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी।
  • इस परिस्थिति ने संदीप को जॉब करने हेतु मजबूर कर दिया। संदीप ने अपनी माँ शकुंतला माहेश्वरी के साथ मिलकर मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी ज्वाइन कर ली और जॉब करने लगे।
  • मार्केटिंग की इस जॉब में संदीप को घरों में उपयोग होने वाले सामानों को घर-घर जाकर बेचना होता था।
  • इसी तरह परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए संदीप ने कभी मार्केटिंग ,कभी पीसीओ आदि बहुत सी जॉब करीं।
  • लेकिन कुछ बड़ा करने की चाहत ने संदीप को जॉब तक सीमित नहीं रखा इसलिए उन्होंने 2 हफ्ते का फोटोग्राफी का कोर्स भी कर लिया और एक मंहगा कैमरा खरीदकर advertisement कंपनियों के साथ मिलकर मॉडल्स की फोटो खींचने लगे।
  • लेकिन इसमें भी संदीप को कुछ ख़ास ज्यादा सफलता नहीं मिली।
  • इसके बाद संदीप ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी की शुरुआत की लेकिन यह कम्पनी भी ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चल पायी।
  • अपने बिजनेस , जॉब, और में कम्पनी अधिक सफलता ना मिलने के कारण संदीप बहुत ही निराश रहने लगे थे।
  • उनकी इस निराशा को देखकर उनके दोस्तों ने उन्हें एक मोटिवेशनल स्पीकर सेमीनार में चलने को कहा लेकिन निराश संदीप नहीं जाना चाहते थे पर दोस्तों के बार-बार कहने पर वह सेमिनार में चले गए।
  • उस सेमीनार में जाने के बाद संदीप को ज्यादा कुछ समझ नहीं आया लेकिन स्पीकर की बातों ने संदीप के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया।
  • संदीप ने सोच लिए ऐसे निराश होकर बैठने से लाइफ में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।
  • इसलिए उन्होंने अपनी गलतियों को समझना शुरू किया और सफल होने के लिए और अधिक प्रयास करने लगे।
  • सफलता की पहली सीढ़ी संदीप ने तब चढ़ी जब उन्होंने पहली बार एक अख़बार में अपने फोटोग्राफी से संबंधित एक पोर्ट फोलियो (advertisement) विज्ञापन दिया। विज्ञापन देने से संदीप को यह फायदा हुआ की उनकी अच्छी खासी कमाई होने लगी।
  • इसी क्रम में संदीप ने फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
  • वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के बाद संदीप को और उनके काम को पहचान मिलने लगी। धीरे -धीरे वह प्रसिद्ध होने लगे।
  • इसके बाद संदीप ने अपनी कंपनी की शुरुआत की जो की एक ऑनलाइन इमेज स्टोर पोर्टल है। जो की क्लाइएंट को उनकी डिमांड के अनुसार इमेज उपलब्ध करवाती है।
  • संदीप माहेश्वरी की कम्पनी इमेजेस बाज़ार के आज के समय में 45 से ज्यादा देशों में 7000 से भी अधिक ग्राहक हैं।
  • इस वेबसाइट के लांच होने से संदीप माहेश्वरी को अपार सफलता मिली।
संदीप माहेश्वरी SMTV क्या है ?
  • SMTV एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जो संदीप माहेश्वरी और उनकी टीम ने साथ मिलकर कड़ी मेहनत करके बनाया है।
  • SMTV पर आप संदीप माहेश्वरी के लाइव सेमिनार , मोटिवेशनल वीडियो सेशन आदि सब देख सकते हैं।
  • इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में रोज़ संदीप माहेश्वरी के लेक्चर से संबंधित वीडियो डाले जाते हैं।
  • यदि आप SMTV पर संदीप जी की वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट SandeepMaheshwari.tv पर जाकर लॉगिन करना होगा।

संदीप माहेश्वरी की Success Story:

  • जिस समय संदीप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे उस समय परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण संदीप को अपनी कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।
  • वर्ष 2000 में संदीप माहेश्वरी ने studio के बिना ही अपना फोटोग्राफी करियर शुरू किया।
  • इसके बाद वर्ष 2001 में किसी कारण वश संदीप को अपना कैमरा बेचना पड़ा और संदीप एक जापानी कम्पनी में काम करने लगे।
  • वर्ष 2002 में संदीप से अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक नई कम्पनी की शुरुआत की। लेकिन दोस्तों यह कम्पनी 6 महीने से ज्यादा नहीं चल पायी जिसके कारण कम्पनी को बंद करना पड़ा।
  • वर्ष 2003 में मार्केटिंग के बारे में अपने अनुभवों पर एक किताब लिखी, एक कंसल्टैंसी फर्म की स्थापना की मगर यह भी ज्यादा नहीं चल पाई और कम्पनी को बंद करना पड़ा।
  • वर्ष 2003 में संदीप ने 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स की 10,000 से भी ज्यादा तस्वीरें खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। संदीप का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड लिम्का ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।
  • इसके बाद संदीप ने वर्ष 2004 में एक छोटे फोटो स्टूडियो की स्थापना की।
  • वर्ष 2005 में संदीप ने एक नए आईडिये के तहत फोटोग्राफी वेबसाइट की स्थापना करने की सोची और तब जन्म हुआ संदीप की अपनी कम्पनी images bazaar का।
  • वर्ष 2006 में संदीप ने अपने कुछ फोटोग्राफर और 8,000 से ज्यादा तस्वीरों के साथ इमेजेस बाजार वेबसाइट को लांच किया। आज इमेजेस बाज़ार में करोड़ों तस्वीरें हैं।

Sandeep Maheshwari Awards:

दोस्तों संदीप माहेश्वरी ने अपने जीवन में बहुत सारे अवार्ड्स जीते हैं। हम आपको यहां बिंदुवार तरीके से बता रहे हैं संदीप माहेश्वरी के द्वारा प्राप्त अवार्ड्स के बारे में।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • वर्ष 2013 में Sandeep Maheshwari को Entrepreneur India Summit के सम्मलेन में Creative Entrepreneur of the Year के अवार्ड से नवाजा गया।
  • मार्केटिंग की एक बहुत प्रसिद्ध संस्था Youth Marketing Forum के द्वारा संदीप माहेश्वरी को Star Youth Achiever के अवार्ड से नवाजा गया।
  • British Council के द्वारा संदीप माहेश्वरी को Young Creative Entrepreneur के अवार्ड से भी नवाजा गया।
  • प्रसिद्ध मैगज़ीन Business World ने संदीप माहेश्वरी को Best Promising Entrepreneurs प्रदान किया।
  • ब्रिटिश हाई कमीशन की तरफ से संदीप माहेश्वरी जी को युवा उद्यमी अवार्ड से नवाज़ा गया है।
  • The Economic Times, India Today, CNBC-TV18, IBN7, ET Now, NewsX आदि टीवी चैनलों के द्वारा वर्ष का बेस्ट उद्यमी अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है।

संदीप माहेश्वरी की favorite books:

  • रूमी – फर्रुख धोंडी
  • यू कैन हील योर लाइफ – लौइसे एल. हैय
  • पॉवर प्राणायाम – डॉ. रेनू महतानी
  • दी सुप्रीम योगा – योगा वसिस्ट
  • अवधूत गीता– नन्दलाल दशोरा
  • अष्टावक्र गीता– नन्दलाल दशोरा
  • कोर ऑफ़ दी योग सूत्र – बी.के.एस अयेंगर
  • फ्रीडम फ्रॉम दी नोन – जिद्दु कृष्णामूर्ति
  • गाँधी ओन पर्सनल लीडरशिप – आनंद कुमारस्वामी
  • हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल – डेल कारनेज
  • दी पॉवर ऑफ़ पॉजिटिव थिंकिंग – नार्मन विन्सेंट पीएल
  • श्रीमद्भगवद गीता
  • टाओ टे चिंग – लाओ जू
  • फ्लो: दी साइकोलॉजी ऑफ़ ऑप्टीमल एक्सपीरियंस – मिहाई केमिलाहई
  • अनलिमिटेड पॉवर – अन्थोनी रोब्बिंस
  • दी मैजिक ऑफ़ थिंकिंग बिग – डेविड जे. सचवार्त्ज़
  • थिंक एंड ग्रो रिच – नपोलियन हिल
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट – फिलिप कोटलेर
  • सी यू एट दी टॉप – जिग जिगलर
  • दी पॉवर ऑफ़ नाव – एकहार्ट टोल्ले
  • पवित्र बाइबिल
संदीप माहेश्वरी की नेट वर्थ (Net Worth):
Net worth in Dollar3 मिलियन
Net Worth in INRलगभग 22 करोड़ रूपये
यूट्यूब Monthly Incomeलगभग 25 लाख+
वार्षिक आय (Yearly Income)लगभग 3 करोड़+

Sandeep Maheshwari के कुछ famous Quotes:

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है.! लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है..! यही जीवन है.

चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल. बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता.

अगर आप उस इंसान का इंतजार कर रहे हो
जो आपकी जिंदगी बदलेगा,
तो आईना देख ले

ना भागना है, ना रूकना है, बस चलते जाना है. पैसे की उतनी ही जरूरत है जितना गाड़ी में पेट्रोल
जब भी कठिनाइयों से डरो तो अपने से नीचे के लोगों को देखो.

यदि आपके पास चीजों का आधिक्य है तो आप उसे सिर्फ अपने लिए ही संरक्षित ना रखें, उसे जरूरतमंदों के साथ शेयर करें.


सभी से सीखो पर सबका अनुसरण मत करो.
मनुष्य की सबसे संरचनात्मक और विनाशात्मक चीज है उसकी लालसा.

जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं ……समझदार लोग तो बस उनके बारे में पढ़ते हैं


अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं……तो इज़ाज़त लेना बंद करिए
जो मन करे वो करो क्योंकि ये दिन ………दुबारा नहीं आने वाला


जिस दिन आपने खुल अपनी जिंदगी जी ली….बस वही त्यौहार है……बाकी सब dates हैं कैलेंडर के अंदर


Life जितनी Hard होगी……..आप उतने ही Strong बनोगे…आप जितने ही Strong बनोगे Life उतनी इस Easy हो जाएगी


अपने अंदर की आवाज सुनो……क्योंकि जो आप मान लेते हैं…….वो आज नहीं तो कल बन जाते हैं


भागने में रिस्क है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा रिस्क है…तो करना क्या है ? धीरे धीरे चलते रहना है

जिसका Desire जितना बड़ा है उसकी..Success उतनी ही बड़ी है

:Sandeep Maheshwari

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

संदीप माहेश्वरी कौन हैं ?

संदीप माहेश्वरी देश के प्रसिद्ध फोटोग्राफर, Youtuber, Motivational speaker, और Entrepreneur हैं।

संदीप माहेश्वरी की कम्पनी का क्या नाम है ?

संदीप माहेश्वरी की कम्पनी का नाम इमेजेस बाजार है।

संदीप माहेश्वरी द्वारा लिखी गई किताब कौन सी है ?

संदीप माहेश्वरी जी ने अपने जीवन के अनुभवों के ऊपर अ स्माल बुक टू रिमांइड यू समथिंग बिग नामक किताब लिखी है।

Sandeep Maheshwari की पत्नी का नाम क्या है ?

Sandeep Maheshwari की पत्नी का नाम नेहा माहेश्वरी है।

संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं ?

संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर 26.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

संदीप माहेश्वरी के सेमिनार के लिए रजिस्टर कैसे करें ?

दोस्तों यदि आप भी संदीप जी के सेमिनार को अटेंड करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –
Step 1: सबसे पहले आप संदीप माहेश्वरी की official website https://www.sandeepmaheshwari.com/ को ओपन करें।
Step 2: वेबसाइट को ओपन होने के बाद आपको होम पेज पर लाइव सेशन बुक करने हेतु Register for free का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
Step 4: फॉर्म ओपन होने के बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरें।
Step 5: जानकारियों को भरने के बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप संदीप माहेश्वरी के लाइव सेमिनार के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे।

यह भी जानें:

Photo of author

Leave a Comment