भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क – Top 10 Water Park of India In Hindi

गर्मियों का दिन है और पानी के साथ खेलना न हो ऐसे तो हो नहीं सकता। अगर आप weekday में Water Park जाने का प्लान करे है तो बहुत बढ़िया है पानी किसको पसंद नहीं है वो भी इतनी ज्यादा गर्मी में। Water Park ऐसी जगह है जहाँ हर तरह के लोग बच्चे,बड़े और बूढ़े ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

गर्मियों का दिन है और पानी के साथ खेलना न हो ऐसे तो हो नहीं सकता। अगर आप weekday में Water Park जाने का प्लान करे है तो बहुत बढ़िया है पानी किसको पसंद नहीं है वो भी इतनी ज्यादा गर्मी में। Water Park ऐसी जगह है जहाँ हर तरह के लोग बच्चे,बड़े और बूढ़े लोग अपना अच्छे से एन्जॉय कर सकते है Water Park में जाना सबको पसंद है अगर आपका इस छुट्टी में अपने दोस्तों और फैमिली के साथ Water Park जाने का सपना है और सोच रहे है कहाँ जाये तो आज हम आपको बताएगे Top ten Water Park of India के बारे में।

तो आइये जानते है भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क बारें में। इन पार्को के बारे में जानने के बाद आपका कल के कल जाने का मन होगा।

भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क – Top 10 Water Park of India In Hindi
भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क – Top 10 Water Park of India In Hindi

वाटर पार्क सिर्फ बच्चों की खेलने की जगह नहीं है यहाँ बड़े और बूढ़ों के लिए रोलरकोस्टर राइट और वेव पुल में डुबकी लगा कर अपना आनंद ले सकते है इसके अलावा न्यू ईयर पार्टी,जन्मदिन पार्टी और स्कूल,कॉलेज के स्टूडेंट्स अपनी पिकनिक एन्जॉय कर सकते है इन पार्को में एन्जॉय के साथ-साथ खाने पीने की सुविधा भी दी जाती है आप एक ही दिन कई सारी चीज़ों का मजा ले सकते है यहाँ जाने ले लिए आराम से 6-7 घंटो का टाइम निकल कर जाये तभी आप सब राइट्स का आनंद ले सकते है

Top Ten Water Park ( भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क )

हमारे देश india में कई ऐसे टॉप क्लास के water park है जहाँ कोई भी category के लोग आपना मनोरंजन कर सकते है इन पार्को की और भी खासयत है ये सिर्फ मनोरंजन water park नहीं है इसके अलावा यहाँ टॉप क्लास की गेमिंग, स्पोर्ट्स, पिकनिक की सुविधा

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

और रिसोर्ट की सुविधा उपलब्ध है इन बार की गर्मियों में Top ten Water Park of India में जाने का अच्छा मौका है जहाँ आप कई एक्टिविटीज को कर सकते है आइये जानते है Top ten Water Park of India (भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क) शानदार park के बारें में और ये कहा-कहा है इसे जुडी सभी जानकारी को विस्तार से जानते है।

1. Water Kingdom In Mumbai (वाटर किंगडम मुंबई)

एशिया के सबसे बड़े जाने-माने और पुराने वाटर पार्क में से है एक है मुंबई का किंगडम वाटर पार्क। ये जगह 300 एकड़ में फैला हुआ है अगर आप फैमिली के साथ कही जाना चाहते है तो Water Kingdom park best है यहाँ की एक खास बात है water park के अंदर बना सुन्दर बीच सभी लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है

यहाँ आप पूरा दिन अपने दोस्तों और फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है इस पार्क में आप न्यू ईयर की पार्टी, पिकनिक और बर्थडे पार्टी का भी लुफ्त उठा सकते है यदि आप इस पार्क में विजिट करने का सोच रहे है तो Weekend और मंगलवार दिन के अलावा week में किसी भी दिन जा सकते है

भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क – Top 10 Water Park of India In Hindi
Water Kingdom In Mumbai

रोमांचिक पार्क होने की वजह से हर दिन यहाँ हजारो लोग आते है जिसकी वजह से इस पार्क में काफी भीड़ बनी रहती है दिन के 12 बजे से पहले यहाँ काफी भीड़ रहती है हो सके तो आप यहाँ 12 बजे के बाद ही विजिट करें। पार्क से जुडी और जानकारी को नीचे जानते है

वाटर किंगडम मुंबई की बेस्ट राइट्स –

  • एडवेंचर अमोनिया
  • द लैगून
  • व्हाट-ए-कोस्टर
  • ब्रैट ज़ोन
  • गूफ़र्स लैगून
  • वेटल्टिक

वाटर किंगडम मुंबई शुल्क

  • वयस्क के लिए– 1310 रु per person, बच्चों के लिए-865 रु
  • Timing– सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे
  • वाटर किंगडम मुंबई पहुंचने का पता– ग्लोबल पैगोडा रोड, गोराई, बोरिवली वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र
  • वेबसाइट: www.waterkingdom.in

उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल और उनकी यात्रा

2. Adlabs Aquamagica In Mumbai (मुंबई में एडलैब्स एक्वा इमेजिका)

ये वाटर पार्क भी बहुत ही आकर्षिक पार्क 300 एकड़ में फैला हुआ है यहाँ सिर्फ हमारे देश के ही नहीं बल्कि विदेशो के लोग भी अपनी मौज-मस्ती और बहुत सारे गेम्स को खेलने आते है ये मुंबई का बेस्ट water park है इस जगह में ट्विस्टिंग, टर्निंग, स्प्लेशिंग का आनंद ले सकते है इसके अलावा विभिन आयु वाले लोगो के लिए अलग-अलग तरह के झूले भी उपलब्ध है एन्जॉय के साथ साथ यहाँ पर खाने पीने की व्यवस्था भी रखी गई है

भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क यहाँ भी आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ पानी का लुफ्त ले सकते है यहाँ की एक खास बात ये है यहां weekend में स्टूडेंट्स और कपल्स के लिए अच्छे ऑफर दिए जाते है जिसकी वजह से यहाँ हर दिन बहुत भीड़ रहती है

भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क – Top 10 Water Park of India In Hindi
Adlabs Aquamagica In Mumbai

इस पार्क में एक दिन में लगभग 15 हजार लोग आते है इस एक ही पार्क में तीन मुख्य पार्क है, 1- थीम पार्क, 2- वाटर पार्क, 3- स्नो पार्क। इस पार्क का स्नो पार्क बड़ा फेमस है ये कृत्रिम बर्फ से भरा 15 हजार वर्गफुट में फैला है यहाँ का टिकट खरीदते समय आपको घूमने का समय निर्धारित करना होगा और उसी समय पर यहाँ आना भी होगा। बर्फ में जाने के लिए जैकेट, हाथ के दस्ताने, शूज सभी चीज़ नि:शुल्क दिए जाएंगे। बर्फ के साथ-साथ आप बास्केटबॉल खेल का भी आनंद ले सकते है

एडलैब्स एक्वा इमेजिका मुंबई पार्क बेस्ट राइट्स –

  • जिप जैम जूम
  • वेकी वेव्स
  • पायरट बे 
  • रफटास्टिक
  • लूपी-वूपी
  • बूमरैंगो

एडलैब्स एक्वा इमेजिका मुंबई पार्क शुल्क

  • व्यस्को के लिए -1599 रु per person बच्चों के लिए -899 रु
  • Timing – सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
  • एडलैब्स एक्वा इमेजिका मुंबई पहुंचने का पता – संगदेवाड़ी खोपोली रोड, मुंबई, महाराष्ट्र
  • बसाइट: www.adlabsimagica.com

3. Wonder La In Bangalore (वंडर ला बैंगलोर)

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह मनोरंजन पार्क 33 हेक्टेयर में फैला हुआ है अक्टूबर 2005 के बाद इस पार्क का आरभ हुआ। ये पार्क ड्राई राइड्स में म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो, पायरेट शिप और भरपूर एंटरटेनमेंट से भरा हुआ वंडर ला बैंगलोर है जिसमे बच्चों और बड़ो लोगो के लिए अलग-अलग राइट्स की सुविधा रखी गई है यहाँ इतने सारी मनोरंजन के साधन है एक पूरा दिन भी आपको कम पड़ जाएगा।

भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क – Top 10 Water Park of India In Hindi
Wonder La In Bangalore

यहाँ बच्चों के लिए खास राइड्स में मिनी वेनिस, मैजिक मशरूम और मैरी घोस्ट है इसके अलावा हाई एंटरटेनिंग राइड्स में इक्विनॉक्स, फ्लैश टॉवर ऐसे बहुत सारी राइट्स का पूरा मजा इस पार्क में ले सकते है इस पार्क में 2000 लोग आकर अपना enjoy कर सकते है यहाँ आपको विभिन राइट्स के साथ-साथ 5 रेस्टोरेंट, लॉकर रूम, बैठने की व्यवस्था और शौचालय की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है

वंडर ला बैंगलोर पार्क की बेस्ट राइट्स –

  • मिनी वेनिस
  • म्यूजिकल फाउंटेन
  • लेजर शो
  • फ्लैश टॉवर
  • मैजिक मशरूम
  • जंगल लैगून
  •  मैरी घोस्ट

वंडर ला बैंगलोर पार्क शुल्क

  • वयस्कों के लिए -920 रु per person बच्चों के लिए -740 रु
  • Timing– सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे
  • वंडर ला बैंगलोर पार्क जाने का पता – 28 वां किमी, मैसूर रोड, बेंगलुरु, कर्नाटक
  • वेबसाइट: www.wonderla.com

स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी का इतिहास, मूर्तिकार

4. Wonderla In Kochi (कोच्चि में वंडर ला)

भारत के लोकप्रिय पार्को में से कोच्चि में वंडर ला पार्क का नाम भी आता है इस पार्क को विगा लैंड के नाम से भी जाना जाता है यहाँ पर बच्चों और वयस्कों के लिए अलग-अलग मनोरंजन की राइट्स है आप रोलर कोस्टर स्पा, स्विमिंग पूल, थीम पार्क रोमांचिक गतिविधियों में शामिल हो सकते है

ये पार्क दुनिया भर में लोकप्रिय है कोच्ची की लोक प्रिय राइट्स ड्राई राइड्स में एक्सडी मैक्स, रॉकिंग टग, डांसिंग कार्ड्स और फ्लाईव्हील और बच्चों के लिए बेस्ट राइट्स राइडिंग में फ्लाइंग अम्मू, कॉनवॉय, बैलून टॉवर और कैसल जेट इतने सारे options है।

भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क – Top 10 Water Park of India In Hindi
Wonderla In Kochi

इस पार्क में जाने के लिए आपको Online Registration करना होगा। रजिस्ट्रेशन की तारीख 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक खुली है यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते है तो आपको अलग-अलग गतिविधियों पर अच्छा discount मिल जाएगा। कोच्चि में वंडर ला पार्क में हर weekends और holidays में ऑफर की सुविधा भी रखी जाती है। इस पार्क का अपना dress code होता है T-shirts, shorts, swimsuits जैसे ड्रेसों को पहनना अनिवार्य है

कोच्चि में वंडर ला पार्क बेस्ट राइट्स –

  • बच्चों के लिए विशेष – बैलून टॉवर
  • कॉनवॉय
  • फ्लाइंग अम्मू
  • कैसल जेट
  • हाई एंटरटेनिंग राइड्स – सुपर जंपर
  • ट्विन फ्लिप मॉन्स्टर
  •  स्पेस गन

कोच्चि में वंडर ला पार्क शुल्क

  • वयस्कों के लिए -890 रु per person, बच्चों के लिए – 720 रु
  • Timing -सुबह 11:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक
  • holiday time -11:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक
  • वंडर ला बैंगलोर पार्क जाने का पता – कुमारपुरम पी ओ, पल्लिक्कारा, केरल

5. Oysters In Gurgaon (गुडगाँव में ओएस्टर)

दिल्ली गुड़गांव में स्थित ओएस्टर्स पार्क चिलमिलाती गर्मी के लिए बहुत ही रहत की जगह है इस पार्क को अप्पू घर के नाम से भी जाना जाता है ये पार्क लोकप्रिय और एडवेंचर से भरा हुआ India का एक मात्र वाटर पार्क है, ये लेसर वैली, सेक्टर 29 में स्थित है ओएस्टर गुड़गांव वाटर पार्क इंटरटेनमेंट से भरा, मौज-मस्ती से भरा विशालवाटर पार्क है

यहाँ पर आप अलग-अलग राइट्स को एन्जॉय कर सकते है यह वाटर पार्क उन सभी लोगों के लिए स्वर्ग समान है जो चिलमिलाती गर्मी से छुटकारा पाना चाहते है आप यहाँ एडवेंचर थ्रिल राइड्स, लेजी राइड्स और बच्चे छोटी राइड्स के मजे ले सकते है

Oysters In Gurgaon
Oysters In Gurgaon

10 एकड़ में फैला हुआ पार्क जो गुडगाँव के हुडा मेट्रो स्टेशन के पास में ही स्थित है इस पार्क को 2014 में खोला गया था इस पार्क में अनेक राइट्स के साथ-साथ खाने के लिए रेस्टोरेंट और गाडी पार्किंग की सुविधा भी रखी गई है ये पार्क सभी की सुरक्षा को देखते हुए बनवाया है यहाँ आपको मेडिकल रूम यदि किसी की तबियत ख़राब हो गयी,

पर्याप्त गार्ड और अन्य कर्मचारी मौजूद रहते है जो किसी भी वक्त आपकी मदद के लिए हाजिर हो जायेगे। यह एक ऐसी जगह है जहाँ आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ समय बिता सकते है।

गुडगाँव ओएस्टर पार्क बेस्ट राइट्स –

  • थंडरस्टॉर्म
  • वेव पूल
  • रैपिड रेसर
  • लेज़ी रिवर
  • पायरेट स्टेशन 

गुडगाँव ओएस्टर पार्क शुल्क

  • वयस्कों के लिए – 1300 रु per person, बच्चों के लिए – 900 रु
  • गुडगाँव ओएस्टर पार्क जाने का पता – अप्पू घर मार्ग, सेक्टर 29, गुरुग्राम, हरियाणा
  • Timing – सुबह 11:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक
  • संपर्क: +919015531531

6. Worlds Of Wonder At Noida (नोएडा वंडर ऑफ वल्र्ड)

दिल्ली के पास नोएडा शहर में वंडर ऑफ वल्र्ड वाटर पार्क भारत के बेहद ही आकर्षक पार्क में से है जैसे की हम सब जानते है दिल्ली नोएडा में कितनी ज्यादा गर्मी होती है उस गर्मी से बचने के लिए ये पार्क बहुत ही अच्छा है यहाँ पर आप अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ वीकेंड एन्जॉय कर सकते है इसके अलावा आप यहाँ पर्सनल पार्टी, एग्जीबिशन जैसे कार्यक्रम को कर सकते है यहाँ पर आपको खाने-पीने के रेस्टोरेंट और गाडी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है इसके अलावा आपको अपना सामान रखने के लिए लॉकर की सुविधा दी जाएगी।

भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क – Top 10 Water Park of India In Hindi
Worlds Of Wonder At Noida

ये पार्क सम्पूर्ण मनोरंजन से भरा हुआ है यहाँ एक विशाल श्रृंखला के साथ-साथ इस पार्क में एक विशाल वॉटर-पार्क भी मौजूद है रंग-बिरंगी लहरे आपको अपनी तरफ आकर्षित करती है बच्चों और बुजुर्ग लोगो के लिए जिनका दिल कमजोर होता है उनके लिए ला फिएस्टा नामक खास राइट्स बनाई गयी है जिन लोगो को खतरों से खेलने का मन है वो फीडबैक, बिग बीट, फास्ट फॉरवर्ड, मेगा डिस्को का आनंद ले सकते है यहाँ पर आप बारिश में नित्य (रेनडांस) का भी लुफ्त उठा सकते है

नोएडा वंडर ऑफ वल्र्ड बेस्ट राइट्स –

  • फ्री फॉल
  • रैपिड रेसर
  • वेवी पूल
  • टर्बो टनल
  • रफ राइड

नोएडा वंडर ऑफ वल्र्ड शुल्क

  • Weekday: वयस्क के लिए – 999 रु per person, बच्चे के लिए – 850 रु
  • पीक डेज: वयस्क के लिए – 1200 रु per person, बच्चे के लिए – 900 रु
  • Timing – सुबह 10:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक
  • नोएडा वंडर ऑफ वल्र्ड जाने का पता – सेक्टर -38 ए, गेट नंबर 11 से प्रवेश, द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल, नोएडा
  • वेबसाइट: www.worldsofwonder.in

जयपुर के दर्शनीय स्थल

7. Queensland Waterpark In Chennai (चेन्नई क्वींसलैंड )

चन्नई के आधे घंटे की दुरी पर स्थित चेन्नई क्वींसलैंड वॉटर पार्क है इस पार्क में आप अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ पार्टी का enjoy ले सकते है चेन्नई क्वींसलैंड की स्थापना 2003 में हुई। मनोरंजन मस्ती से भरा पार्क 70 एकड़ जमीन में फैला हुआ है यहाँ अलग-अलग राइट्स का आनंद ले सकते है ये पार्क भी काफी आकर्षित है

एक्शन से भरा पार्क, में वयस्कों के लिए 33 राइट्स और बच्चो के लिए 18 राइट्स है पानी की राइट्स दिन के 2:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक खुली रहती है इसमें लड़का और लड़की दोनों के स्विमिंग पुल है

भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क – Top 10 Water Park of India In Hindi
Queensland Waterpark In Chennai 

दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे ऊंचे टावरों में से एक फ्री फ़ॉल टॉवर है जिसमे 24 लोग एक साथ बैठ सकते है यहाँ आने वाले ज्यादा कर लोग केबल कार की सवारी करना पसंद करते है इसमें 30 मिनट में 1.5 km की सवारी होती है जो बहुत ही दिलचस्प होती है इसे देश की सबसे लम्बी केबल कार के रूप में जाना जाता है बच्चों के लिए किड्स टैक्सी और  फ्रॉग स्लाइड को नीचे की ओर झुकाना सवारी शामिल है इसके अलावा आप एक-दूसरे की कार को टक्कर मारना, ऑर्केस्ट्रा के वाद्य यंत्रों पर सवारी, ड्रैगनफ्लाई, को-कार्ट, तोरा-तोरा, समुद्री डाकू जहाज इसके अतिरिक्त अन्य गतिविधियों का आनंद ले सकते है

चेन्नई क्वींसलैंड की बेस्ट राइट्स –

  • हिमालयन वाटर स्लाइड
  • अमेरिकन वेव पूल
  • वेंचुरा नदी

चेन्नई क्वींसलैंड वाटर पार्क शुल्क

  • वयस्कों के लिए – 550 रु per person, बच्चों के लिए – 540 रु
  • चेन्नई क्वींसलैंड जाने का पता – चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे, पलंजुर, पलंजुर, सेम्बारंबक्कम, चेन्नई, तमिलनाडु
  • Timing – सोमवार को बंद होता है शनिवार – रविवार के दिन – सुबह 9:30 बजे से शाम के 7:00 बजे तक, बाकि दिन – सुबह के 9:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक
  • Phone: 044 2681 1136

8. GRS Fantasy Park In Mysore (मैसूर जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क)

अगर आपको एक साथ बहुत सारी चीज़ो के साथ खेलना पसंद है तो वो सभी सुविधा आपको मैसूर जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क में मिल जाएगी। ये पार्क मैसूर से 15 मिनट की दुरी पर स्थित है हरे-भरी हरियाली से भरा पार्क 40 एकड़ जमीन में फैला हुआ है यहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक इंटरटेनमेंट की सुविधा है

GRS Fantasy Park In Mysore
GRS Fantasy Park In Mysore

ये जगह सिर्फ मैसूर के लोगो को ही नहीं आकर्षित करती है बल्कि देश भर के लोगो को अपनी सुंदरता की तरफ आकर्षित करती है ये भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाले वाटर पार्क है यहाँ पर आपके मनोरंजन के लिए सभी राइट्स को रखा गया है रेसर यहां की पहली ऐसी ट्यूब सवारी है जिसके अंदर लाइट्स और विभिन्न थीमों का लुत्फ भी लिया जा सकता है। इस जगह का आनंद आप अपनी फैमिली के साथ ले सकते है

मैसूर जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क बेस्ट राइट्स –

  • टेलीकॉमबैट, पेंडुलम स्लाइड
  • लेजी रिवर
  • एक्वा टॉर्नेडो राइड और रेड इंडियन फॉल्स
  • 5 डी वर्चुअल राइड

मैसूर जीआरएस फैन्टेसी वॉटर पार्क शुल्क

  • वयस्क के लिए – 699 रु per person, बच्चों के लिए – 599, वरिष्ठ नागरिक – 449 रु
  • मैसूर जीआरएस फैन्टेसी वॉटर जाने का पता – केआरएस रोड, मेटागल्ली, मैसूरु, कर्नाटक
  • Timing – रविवार के दिन – सुबह 10:30 बजे से शाम 7:00 बजे, सोमवार से शनिवार –
    सुबह 10:30 बजे से शाम के 7:00 बजे तक
  • संपर्क: 95900 80808

पुरी में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर का इतिहास और रहस्य

9. Ocean Park In Hyderabad (हैदराबाद ओशन पार्क)

हैदराबाद के दूर 15 km की दुरी पर स्थित मनोरंजन के साधनों से भरी हुई है हैदराबाद की तपती गर्मी में आप अपनी पूरी फैमिली और दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाकर पानी का मजा ले सकते है Ocean Park स्थानीय लोगो और पर्यटकों के लिए एक आकर्षिक जगह है

Ocean Park In Hyderabad
Ocean Park In Hyderabad

यहाँ पर आप मौज-मस्ती के साथ खाने- पीने का भी लुफ्त उठा सकते है रेस्टोरेंट में कई तरफ की डिश मिलती है खाने का मजा लेते हुए आप अपनी फैमिली के साथ टाइम बिता सकते है इसके अलावा आपको अन्य सुविधा भी प्राप्त होती है जैसे- चेंजिंग रूम, गिफ्ट शॉप, एम्फीथिएटर और लॉकर रूम अन्य सुविधा भी उपलब्ध है

हैदराबाद ओशन पार्क बेस्ट राइट्स –

  • बच्चों के लिए मंकी राइड
  • वेव पूल
  • एक्वा राइड 
  • बम्पिंग कारें
  • रोप वे
  • पिकॉक राइड मिनी कोलंबस

हैदराबाद ओशन पार्क शुल्क

  • वयस्क के लिए – 350 रु per peson, बच्चों के लिए – 230 रु
  • पार्क का समय – सुबह 11:00 बजे से शाम के 7:30 बजे तक
  • वाटर गेम के लिए – सुबह 11:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक
  • हैदराबाद ओशन पार्क जाने का पता – केबीटी कॉलेज, शंकरपाली रोड, गांधीपेट, हैदराबाद, तेलंगाना
  • संपर्क: 9866699476

10. Fun N Food Village In Delhi (फन एंड फूड विलेज दिल्ली)

दिल्ली में कपसेरा बॉर्डर के पास स्थित भारत के सबसे अच्छे मनोरंजन पार्क में से फन एंड फूड विलेज है ये पार्क पोलो ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा प्रबंधित वाटर पार्क दिल्ली NCR के आस-पास के लोगो के लिए फुल इंटरटेनमेंट से भरा वाटर पार्क है

ये बहुत की लोकप्रिय वाटर पार्क है यहाँ कई तरफ की वाटर स्लाइड और मजेदार राइट्स के साथ एक रोमांचकारी आकर्षक स्थल है दिल्ली की तेज गर्मी से रहत लेने के लिए फन एंड फूड विलेज वाटर पार्क सबसे बेस्ट है ज्यादा कर लोग गर्मी के मौसम में इसी पार्क में आते हैदिल्ली NCR के लोगो के लिए ये पार्क सबसे बढ़िया पिकनिक पार्क है ये पार्क मजेदार पानी की सवारी,किडीज़ पूल, एडवेंचर राइड्स,वाटर प्ले एरिया और सांस्कृतिक प्रदर्शन सभी चीज़ों का मजा एक साथ मिल जायेगा।

Fun N Food Village In Delhi
Fun N Food Village In Delhi

फन एंड फूड विलेज पार्क बेस्ट राइट्स –

  • वॉटर मैरी 
  • मैजिक कार्पेट
  • स्नो ब्लैशर
  • ईगल राइड
  • लेजी नदी 

फन एंड फूड विलेज पार्क शुल्क

  • वयस्क के लिए – 1000 रु per person, बच्चों के लिए (10 साल से ऊपर) – 600 रु , 65 साल से ऊपर वाले के लिए ऑफर
  • Timing – सुबह 10:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक
  • फन एंड फूड विलेज पार्क दिल्ली का पता – पुरानी दिल्ली गुड़गांव रोड, कपसेरा, नई दिल्ली
  • वेबसाइट: www.funnfood.com

भारत के सबसे पॉपुलर 10 वाटर पार्क से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर

एशिया का सबसे बड़ा वॉटर थीम पार्क और सबसे पुराना कौन-सा है?

वाटर किंगडम मुंबई एशिया का सबसे बड़ा वॉटर पार्क, पुराना पार्क है।

भारत में नंबर 1 पार्क कौन – सा है?

त्रिशूर में ड्रीमवर्ल्ड वाटर पार्क भारत का नंबर 1 पार्क है।

भारत की राजधानी दिल्ली में सबसे अच्छा पार्क कौन-सा है?

लोधी गार्डन दिल्ली का सबसे अच्छा पार्क है।

वाटर पार्क में क्या क्या सुविधा मिलती है?

वाटर पार्क में टॉप क्लास की गेमिंग, स्पोर्ट्स, पिकनिक, रिजॉर्ट की भी सुविधा दी जाती है।

कोलकाता का बेस्ट वाटर पार्क कौन – सा है?

निक्को पार्क कोलकाता का बेस्ट वाटर पार्क है।

Photo of author

Leave a Comment