Temjen Imna Along Kaun Hai: तेमजेन इमना अलॉन्ग जीवन परिचय

आजकल न्यूज और सुर्ख़ियों में एक नाम बहुत चल रहा Temjen Imna Along दोस्तों क्या आपको पता है की क्यों लोग सोशल मीडिया और गूगल पर इस नाम को सर्च कर रहे हैं। दोस्तों हम आपको बता दें की हाल ही में नागालैंड (Nagaland) के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग का एक ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आजकल न्यूज और सुर्ख़ियों में एक नाम बहुत चल रहा Temjen Imna Along दोस्तों क्या आपको पता है की क्यों लोग सोशल मीडिया और गूगल पर इस नाम को सर्च कर रहे हैं। दोस्तों हम आपको बता दें की हाल ही में नागालैंड (Nagaland) के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ही वायरल हो रहा है जिसमें तेमजेन जब वर्ष 1999 में ताजमहल देखने आगरा गए थे तो वहां उनका अनुभव कैसा रहा उसके बारे में बता रहे हैं। जो लोगों द्वारा खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है। लोग वीडियो में तेमजेन के द्वारा बोली जा रही हिंदी को देख खुश हैं और उनकी तारीफ़ कर रहे हैं।

लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है की तेमजेन इमना अलॉन्ग कौन हैं ? कौन है temjen imna along wife? क्यों इनका वीडियो इतना वायरल(Viral) हो रहा है। यदि नहीं तो चलिए कोई बात नहीं आज के आर्टिकल में हम आपको इन्हीं Temjen Imna Along जी के बारे में बताने जा रहे हैं। तेमजेन इमना अलॉन्ग के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

तेमजेन इमना अलॉन्ग कौन हैं ?

दोस्तों जैसा की हम आपको ऊपर पहले ही बता चुके हैं की Temjen Imna Along हमारे देश के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के Minister of Higher and Technical Education हैं जो की 15 जनवरी 2020 से शिक्षा मंत्री होने के साथ देश की सत्तारूढ़ पार्टी “भारतीय जनता पार्टी” के राज्य अध्यक्ष भी हैं। दोस्तों आपको बता दें की वर्ष 2018 में नागालैंड राज्य के विधानसभा चुनाव क्षेत्र अलोंगटाकी (Alongataki) की जनता द्वारा तेमजेन इमना अलॉन्ग को विधायक चुना गया। वर्तमान में तेमजेन इमना अलॉन्ग 41 वर्ष के हैं।

यहाँ हम आपको बता दें की Temjen Imna Along का जन्म वर्ष 1980 नागालैंड में हुआ था। नागालैंड में तेमजेन का पालन-पोषण और प्रारम्भिक शिक्षा भी नागालैंड से हुई है लेकिन Northeast से होने के बावजूद तेमजेन अच्छी खासी हिंदी बोल लेते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

तेमजेन Commerce के विद्यार्थी रहे हैं और उन्होंने 12वीं कक्षा तक कॉमर्स प्री यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इसके बाद तेमजेन ने आगे की पढ़ाई नागालैंड के दीमापुर के सिटी कॉलेज ऑफ ऑर्ट्स एंड कॉमर्स से पूरी की। जिसके बाद तेमजेन ने स्वयं का बिजनेस किया। चुनाव आयोग को दायर किये गए शपथ पत्र के मुताबिक़ तेमजेन की प्रतिमाह आय लगभग 5 लाख रूपये है। अपने संपत्ति विवरण में तेमजेन ने बताया की मेरे पास फॉर्च्यूनर (fortuner) और इनोवा (Innova) जैसी गाड़िया हैं।

तेमजेन इमना अलॉन्ग
Temjen Imna Along Kaun Hai – तेमजेन इमना अलॉन्ग

क्या है temjen imna along का धर्म (religion)?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में temjen imna along के द्वारा जो शपथ पत्र चुनाव आयोग को दिया गया था उसके अनुसार तेमजेन इमना अलॉन्ग नागालैंड राज्य की एओ नागा जनजाति (Tribes) से संबंध रखते हैं।

यह भी देखें :- कौन हैं Alt News के ‘फैक्ट चेकर’ मोहम्मद जुबैर

कौन हैं Temjen Imna Along की wife ?

दोस्तों आपको बता दें की 41 वर्ष के क्यूट से दिखने वाले तेमजेन इमना अलॉन्ग अभी तक अविवाहित हैं। अपने हाजिर जवाबी और मजाकिया अंदाज के कारण तेमजेन को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अपनी शादी के बारे में तेमजेन ने ट्वीट किया था की “वह अभी भी अपनी पत्नी को ढूँढ रहे हैं ” जो काफी वायरल हुआ था तेमजेन के इस ट्वीट के जवाब में shaadi.com के संस्थापक अनुपम मित्तल ने tweet किया की” आपकी दुल्हन हम खोज देते हैं, मंत्रीजी ” जिस पर मंत्री जी ने जवाब दिया की “भाई हम बिंदास हैं , मेरी छोड़ो सलमान भाई का इंतज़ार है “ जिस पर लोगों ने काफी कमाल के रिएक्शन दिए हैं। आपको बताते चलें की इंटरनेट पर तेमजेन की पत्नी और धर्म के बारे में खूब सर्च किया जा रहा है।

विश्व जनसंख्या दिवस पर तेमजेन का भाषण हुआ वायरल :-

तेमजेन अलॉन्ग अक्सर ही अपने क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेज में शिक्षा के सुधार हेतु भाषण देने जाते रहते हैं और उनके दिए भाषण कभी – कभी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें की World Population Day पर तेमजेन के द्वारा दिया गया भाषण काफी वायरल हुआ था। इस भाषण में तेमजेन यह कहते नज़र आ रहे हैं की “आप भी मेरी तरह सिंगल रहिये और हम सभी देशवासी मिलकर देश की भविष्य की दिशा और दशा में एक अच्छा योगदान दे सकते हैं” तेमजेन ने इस संबंध में ट्वीट कर लोगों से कहा की हम सब देश की बढ़ती जनसंख्या के प्रति समझदार हों और बच्चों के पैदा होने के बारे में उपलब्ध विकल्पों के बारे में सोचें।

तेमजेन इमना अलॉन्ग ने बताये छोटी आँख होने के फायदे :-

अक्सर ही लोगों के द्वारा नार्थ इंडियन या चाइनीज़ लोगों की छोटी आँखों को लेकर मजाक उड़ाया जाता है जिसके जवाब में भाषण देते हुए अपने मजाकिया अंदाज़ के कारण लोगों के बीच हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहने वाले तेमजेन ने लोगों से कहा की “मेरी आँखें छोटी हैं परन्तु मैं सब कुछ पूरा और साफ़ देख सकता हूँ” छोटी आँखों के फायदे के बारे में उन्होंने कहा की “आँखों का छोटा होना अपने आप में एक फायदे की चीज है, आँखों के छोटा होने से इसमें गन्दगी भी कम जाती है, यदि कोई कार्यक्रम ज्यादा ही लंबा चल रहा हो तो आप सो भी जाते हैं तो लोगों को लगता है की आप जागे हुए हैं “इसके बाद लोग भाषण में “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए हसने लगते हैं।

अपने ताजमहल किस्से के बारे में क्या कहा तेमजेन अलॉन्ग ने :-

अपने ताजमहल देखने के किस्से के बारे में तेमजेन बताते हैं की वर्ष 1999 में वह ताजमहल देखने आगरा गए थे जहाँ वह काउंटर पर लम्बी लाइन में काफी देर तक खड़े रहे। इसी बीच दो लोग मुझे मेरी लाइन से निकाल कर दूसरी लाइन में ले गए। मैंने जब इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की ताजमहल देखने को आपको 20 डॉलर देने होंगे। उस समय तक तो हमने जीवन में कभी भी 20 डॉलर देखे तक नहीं थे शायद वे लोग मुझे कोई चाइनीज़ या विदेशी सैलानी समझ रहे थे। मुझे उन लोगों को बहुत देर तक समझना पड़ा की मैं कोई विदेशी नहीं बल्कि हिन्दुस्तानी हूँ और नागालैंड से हूँ। काफी देर तक वे लोग कहते रहे कौन सा लैंड स्विट्जरलैंड (Switzerland) या फिनलैंड (Finland) दोस्तों हम आज तक उस दिन को नहीं भूलते।

Temjen Imna Along के सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक्स

फेसबुक Temjen Imna Along फेसबुक अकाउंट
ट्विटर Temjen Imna Along ट्विटर अकाउंट

Temjen Imna Along से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर (FAQs)

तेमजेन इमना अलॉन्ग कौन हैं ?

तेमजेन इमना अलॉन्ग देश के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं।

Temjen Imna Along का सोशल अकाउंट क्या है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आपकी जानकारी के लिए बता दें Temjen Imna Along का फेसबुक और ट्विटर दोनों पर ही Blue tick वेरीफाइड अकाउंट हैं हमने यहाँ आपको दोनों अकाउंट के लिंक नीचे दिए हैं –
1: – तेमजेन इमना अलॉन्ग फेसबुक अकाउंट
2: – तेमजेन इमना अलॉन्ग ट्विटर अकाउंट

तेमजेन इमना अलॉन्ग कितने वर्ष के हैं ?

1980 में नागालैंड में जन्में तेमजेन अभी 41 वर्ष के हैं।

temjen imna along wife कौन हैं ?

क्यूट से दिखने वाले तेमजेन इमना अलॉन्ग अभी तक अविवाहित हैं।

temjen imna along का religion क्या है ?

आपको बता दें तेमजेन इमना अलॉन्ग नागालैंड से हैं और एओ नागा जनजाति (Tribes) समुदाय से संबंध रखते हैं। यह एक आदिवासी जनजाति समुदाय है।

यह भी देखें :-

Photo of author

Leave a Comment